शनिवार, 13 मई 2017

दीवाना छत्तीसगढिय़ा में दिखा भारती धुरी का जलवा


छालीवुड में सिंगर से फिल्मो में कदम रखने वाली भारती धुरी की तमन्ना एक अच्छी अदाकारा बनने की है। वे छालीवुड में सभी प्रकार की भूमिका निभाना चाहती है ताकि उन्हें हर प्रकार अनुभव हो जाए। वे कहती है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मो में गुणवत्ता हो तो जरूर थियेटरों में चलेगी। भारती कहती है कि सरकार छालीवुड की मदद करे। टाकीज बनवाए, नियम बनाये। छत्तीसगढ़ी फिल्मो को सब्सिडी दें ताकि कलाकारों को भी अच्छी मेहनताना मिल सके।अभी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म दीवाना छत्तीसगढिय़ा में भारती धुरी का जलवा देखने को मिल रहा है। भारती जितनी अच्छी कलाकार है उतनी ही सुन्दर भी है।  बिलासपुर की रहने वाली भारती धुरी कहती है कि मुझे एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है। गाने गाते गाते एक्टिंग करने लगी। पहले एल्बम की फिर मुझे असली संगवारी में काम करने का मौका मिला और आज आपके सामने हूँ। वे कहती है कि आने वाले समय में यहां की फिल्मे बॉलीवुड की तरह ही चलेंगी।यहां फिलहाल दर्शकों की कमी है। लोगो में अपनी भाषा के प्रति वो रूचि नहीं है जो होनी चाहिए । थियेटरों  की कमी को सरकार पूरा करे। उनका कहना है कि यहां की फिल्मो में बहुत सारी कमियां होती है। फिल्मो में वो गुणवत्ता नहीं होती जो यहां के लोगो को चाहिए। प्रोड्यूसरों को इस और ध्यान देने की जरुरत है। भारती धुरी कहती है कि मैं हर तरह की भूमिका निभाना चाहूंगी। क्योकिं छालीवुड में कुछ करके दिखाना चाहती हूँ। लोग मुझे एक अच्छी अभिनेत्री के रूप में जाने पहचाने बस यही तमन्ना है। भारती को अपने परिवार से वि सहयोग नहीं मिला है जो एक लडक़ी को मिलना चाहिए। अब कला ही उनकी जिंदगी है और जीवन यापन का साधन भी। उनके पति भी एक अच्छे कलाकार हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें