फालोवर्स की संख्या एक लाख से ऊपर
छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपर स्टार अनुज शर्मा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि फेसबुक पर उनके फालोवर्स की संख्या एक लाख से भी ऊपर हैं और उसके आसपास कोइ भी छत्तीसगढ़ के कलाकार नही है। उनके फेसबुक पेज को 42279 लोग पसंद करते है जबकि 153 लोगों ने साझा किया है। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। कलाकारों में तो दूर छत्तीसगढ़ में कोइ भी (मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को छोडक़र) उनके करीब भी नहीं है। छालीवूड़ में कहने को तो बहुत से सुपर स्टार है लेकिन दर्शकों की नजर में एक ही सुपर स्टार है अनुज शर्मा। हमने छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों में लोगो से बात की सबने अनुज को ही अपना सुपर स्टार बताया। फेसबुक पर छत्तीसगढ़ी नायको के अकाउंट है जिसमे अनुज शर्मा के फालोवर्स 1 लाख 3हजार से ऊपर है, 42279 लोग उमके पेज को पसंद करते हैं। दूसरे नंबर पर करण खान है जिनके दो फेसबुक एकाउंट में 7984 फालोवर्स हैं। प्रकाश अवस्थी के दो एकाउंट में 6072 फालोवर्स हैं और 891 लोग उनके पेज को पसंद करते है। नायक सुनील तिवारी के नाम पर हमें फेसबुक एकाउंट नहीं मिले। ये सभी आंकड़े 23 नवम्बर 2016 के दोपहर तक के हैं। अनुज ने अब तक लगभग कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है 7 छत्तीसगढ़ी कि अब तक कि सबसे सफल पांच सिल्वर जुबली फिल्मों में से सभी के नायक अनुज ही है 7 अपनी अभिनय कला और बहुमुखी प्रतिभा के चलते वे लोक-आंचलिक फिल्मों के अत्यंत चहेते एवं सफल कलाकार हैं 7
रामानुज शर्मा छत्तीसगढ़ में अनुज शर्मा के नाम से जाने जाते हैं 7 उन्होंने अभिनय के साथ गायन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया है 7 छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय नायक और आज के सुपर स्टार बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुज सदैव सक्रिय और अग्रणी रहे 7
पद्म श्री से सम्मानित अनुज सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ फिल्म मोर छईहां भुइंयाँ के नायक के रूप में युवाओं के आदर्श, चरित्र और सपनों के प्रतीक बन गए 7 यह फिल्म मोर मोर छईहां भुइंयाँ रायपुर के बाबूलाल टाकीज में 106 दिन लगातार 5 शो में चली और सफलतापूर्वक 27 सप्ताह तक चल कर शोले और जय संतोषी मन जैसी फिल्मों के रिकार्ड तोड़े वहीँ नयापारा और राजिम के एक-एक सिनेमा हाल में पुरे 24 घंटे में आठ शो में प्रदर्शन का अनूठा रिकार्ड बनाया 7 उसके बाद उनकी फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा ने भी अभी हाल ही में रिकार्ड बनाए। उनकी ही फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा2 अगले महीने रिलीज होने वाली है। अनुज ने ई टीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पर आंचलिक लोक संगीत के कार्यक्रम फोक झमाझम का संचालन प्रारंभ किया जो बहुत ही सफल रहा 7 एंकर के रूप में अनुज द्वारा प्रस्तुत कुल 125 एपिसोड प्रतिष्ठित और लोकप्रिय हुए 7 94.3 माय एफएम पर उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीतों का कार्यक्रम माय 36 डिग्री प्रस्तुत किया और वे इस माध्यम से पहले छत्तीसगढ़ी आरजे बने 7 कार्यक्रम के गीतों को रोचक और दिलकश अंदाज़ में प्रस्तुत करने के उनके तरीके के कारण यह कार्यक्रम आरम्भ से ही लोकप्रियता कि बुलंदियों को छूने लगा 7 छत्तीसगढ़ के आलावा उन्होंने महाराष्ट्र, उड़ीसा और मध्यप्रदेश में 300 से भी अधिक स्टेज शो किये हैं7 4 बार बेस्ट एक्टर पुरस्कार और बेस्ट प्ले बैक सिंगर से सम्मानित अनुज को छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत, संस्कृति और भाषा में योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सन 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया है 7 स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने अनुज को प्रदेश के 9 रत्नों में शामिल किया है 7
छत्तीसगढ़ी फिल्मो के सुपर स्टार अनुज शर्मा की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि फेसबुक पर उनके फालोवर्स की संख्या एक लाख से भी ऊपर हैं और उसके आसपास कोइ भी छत्तीसगढ़ के कलाकार नही है। उनके फेसबुक पेज को 42279 लोग पसंद करते है जबकि 153 लोगों ने साझा किया है। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। कलाकारों में तो दूर छत्तीसगढ़ में कोइ भी (मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को छोडक़र) उनके करीब भी नहीं है। छालीवूड़ में कहने को तो बहुत से सुपर स्टार है लेकिन दर्शकों की नजर में एक ही सुपर स्टार है अनुज शर्मा। हमने छत्तीसगढ़ के तमाम शहरों में लोगो से बात की सबने अनुज को ही अपना सुपर स्टार बताया। फेसबुक पर छत्तीसगढ़ी नायको के अकाउंट है जिसमे अनुज शर्मा के फालोवर्स 1 लाख 3हजार से ऊपर है, 42279 लोग उमके पेज को पसंद करते हैं। दूसरे नंबर पर करण खान है जिनके दो फेसबुक एकाउंट में 7984 फालोवर्स हैं। प्रकाश अवस्थी के दो एकाउंट में 6072 फालोवर्स हैं और 891 लोग उनके पेज को पसंद करते है। नायक सुनील तिवारी के नाम पर हमें फेसबुक एकाउंट नहीं मिले। ये सभी आंकड़े 23 नवम्बर 2016 के दोपहर तक के हैं। अनुज ने अब तक लगभग कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है 7 छत्तीसगढ़ी कि अब तक कि सबसे सफल पांच सिल्वर जुबली फिल्मों में से सभी के नायक अनुज ही है 7 अपनी अभिनय कला और बहुमुखी प्रतिभा के चलते वे लोक-आंचलिक फिल्मों के अत्यंत चहेते एवं सफल कलाकार हैं 7
रामानुज शर्मा छत्तीसगढ़ में अनुज शर्मा के नाम से जाने जाते हैं 7 उन्होंने अभिनय के साथ गायन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया है 7 छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय नायक और आज के सुपर स्टार बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुज सदैव सक्रिय और अग्रणी रहे 7
पद्म श्री से सम्मानित अनुज सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ फिल्म मोर छईहां भुइंयाँ के नायक के रूप में युवाओं के आदर्श, चरित्र और सपनों के प्रतीक बन गए 7 यह फिल्म मोर मोर छईहां भुइंयाँ रायपुर के बाबूलाल टाकीज में 106 दिन लगातार 5 शो में चली और सफलतापूर्वक 27 सप्ताह तक चल कर शोले और जय संतोषी मन जैसी फिल्मों के रिकार्ड तोड़े वहीँ नयापारा और राजिम के एक-एक सिनेमा हाल में पुरे 24 घंटे में आठ शो में प्रदर्शन का अनूठा रिकार्ड बनाया 7 उसके बाद उनकी फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा ने भी अभी हाल ही में रिकार्ड बनाए। उनकी ही फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा2 अगले महीने रिलीज होने वाली है। अनुज ने ई टीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ पर आंचलिक लोक संगीत के कार्यक्रम फोक झमाझम का संचालन प्रारंभ किया जो बहुत ही सफल रहा 7 एंकर के रूप में अनुज द्वारा प्रस्तुत कुल 125 एपिसोड प्रतिष्ठित और लोकप्रिय हुए 7 94.3 माय एफएम पर उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीतों का कार्यक्रम माय 36 डिग्री प्रस्तुत किया और वे इस माध्यम से पहले छत्तीसगढ़ी आरजे बने 7 कार्यक्रम के गीतों को रोचक और दिलकश अंदाज़ में प्रस्तुत करने के उनके तरीके के कारण यह कार्यक्रम आरम्भ से ही लोकप्रियता कि बुलंदियों को छूने लगा 7 छत्तीसगढ़ के आलावा उन्होंने महाराष्ट्र, उड़ीसा और मध्यप्रदेश में 300 से भी अधिक स्टेज शो किये हैं7 4 बार बेस्ट एक्टर पुरस्कार और बेस्ट प्ले बैक सिंगर से सम्मानित अनुज को छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत, संस्कृति और भाषा में योगदान के लिए भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सन 2014 में पद्म श्री से सम्मानित किया है 7 स्वच्छ भारत अभियान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने अनुज को प्रदेश के 9 रत्नों में शामिल किया है 7
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें