10 फिल्मे रिलीज हुई, कुछ फिल्मे अभी भी अधूरी
- अरुण बंछोर
छालीवुड की सम्भावनाये बेहतर है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। कहा जाता है की छत्तीसगढ़ी फिल्मे अपनी लागत नहीं निकाल सकती। इसके बावजूद निर्माता निर्देशकों का रुझान फिल्मो की ओर बढ़ता ही जा रहा है यह छालीवुड के लिए एक अच्छा संकेत है। 2016 में बनी ताबड़तोड़ 25 छत्तीसगढ़ी फिल्मे बनी है हालांकि अभी कुछ फिल्मे अधूरी है पर इतने ही फिल्मो की शूटिंग शुरू हुई । इस साल 10 फिल्मे रिलीज हुई जिसमे से दो फिल्मे मया के मंदिर और किरिया पुरानी थी। किरिया फिल्म 5 साल पहले बनकर तैयार थी लेकिन उसे इस साल डीवीडी में लाया गया। अभिनेताओं में अनुज शर्मा आगे रहे जिन्होंने बतौर हीरो तीन फिल्मे की अभिनेत्रियों में अनिकृति चौहान ने नायिका के रूप में सबसे ज्यादा चार फिल्मे की है। वैसे अहाना फ्रांसिस ने 6 फिल्मे की है लेकिन हीरोइन के रूप में उनकी एक ही फिल्म है। चरित्र अभिनेत्रियों में उपासना वैष्णव ने साल 2016 में 14 फिल्मे की है जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्मे उनकी 11 है \ दूसरे नंबर पर श्वेता शर्मा है जिन्होंने 13 फिल्मे की है जिसमे उनकी भी 11 छत्तीसगढ़ी फिल्मे है। चरित्र अभिनेताओं में प्रदीप शर्मा ने सबसे अधिक 15 फिल्मे की है लेकिन छत्तीसगढ़ी फिल्मो की बात करें तो वे डॉ अजय सहाय से पिछड़ते नजर आ रहे है। अजय सहाय ने 14 फिल्मे की है जिसमे उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्मे 10 है जबकि प्रदीप शर्मा के 15 फिल्मो में उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्मे 6 ही हैं।
2016 में बनने वाली फिल्मे
1 दबंग देहाती, 2. चक्कर गुरूजी के, 3. दांव, 4. प्रेम सुमन, 5. मोगरा, 6. दीवाना छत्तीसगढिय़ा, 7. धरतीपुत , 8.बही तोर सुरता म, 9. तहलका मोर नाव के,10 .राजा छत्तीसगढिय़ा 2 , 11. तोर मोर यारी, 12. आशिक छत्तीसगढिय़ा, 13. प्रेम के बंधना, 14 नाग और नागिन, 15 बेलबेलही टूरी , 16 मोर मया ला राखे रहिबे, 17 भूलन द मेज, 18 सजना साथ निभाबे, 19 अंधियार, 20 त्रिवेणी, 21 रंगरसिया, 22. टूरी रम पम पम , 23 गुरु घासीदास बाबा, 24 कोइला, 25 बेर्रा।
नायक (टॉप 3)
1. अनुज शर्मा - 3
2 .चंद्रशेखर चकोर - 2
3 .राजू त्रिपाठी - 2
नायिका (टॉप 3)
1. अनिकृति चौहान - 5
2 .अंजना दास - 4
3 .तान्या तिवारी - 3
चरित्र अभिनेता (टॉप 3)
1.डॉ अजय सहाय - 16 (छत्तीसगढ़ी-10, अन्य भाषा- 6)
2 .प्रदीप शर्मा - 16 (छत्तीसगढ़ी-6 , अन्य भाषा- 10)
3 .सलीम अंसारी - 14 (छत्तीसगढ़ी-7 , अन्य भाषा- 7)
चरित्र अभिनेत्री (टॉप 3)
1. उपासना वैष्णव - 14 (छत्तीसगढ़ी-11 , अन्य भाषा- 3)
2 .श्वेता शर्मा - 13 (छत्तीसगढ़ी-11, अन्य भाषा- 2)
3 .पुष्पांजली शर्मा - 12 (छत्तीसगढ़ी-9 , अन्य भाषा- 3)
- अरुण बंछोर
छालीवुड की सम्भावनाये बेहतर है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। कहा जाता है की छत्तीसगढ़ी फिल्मे अपनी लागत नहीं निकाल सकती। इसके बावजूद निर्माता निर्देशकों का रुझान फिल्मो की ओर बढ़ता ही जा रहा है यह छालीवुड के लिए एक अच्छा संकेत है। 2016 में बनी ताबड़तोड़ 25 छत्तीसगढ़ी फिल्मे बनी है हालांकि अभी कुछ फिल्मे अधूरी है पर इतने ही फिल्मो की शूटिंग शुरू हुई । इस साल 10 फिल्मे रिलीज हुई जिसमे से दो फिल्मे मया के मंदिर और किरिया पुरानी थी। किरिया फिल्म 5 साल पहले बनकर तैयार थी लेकिन उसे इस साल डीवीडी में लाया गया। अभिनेताओं में अनुज शर्मा आगे रहे जिन्होंने बतौर हीरो तीन फिल्मे की अभिनेत्रियों में अनिकृति चौहान ने नायिका के रूप में सबसे ज्यादा चार फिल्मे की है। वैसे अहाना फ्रांसिस ने 6 फिल्मे की है लेकिन हीरोइन के रूप में उनकी एक ही फिल्म है। चरित्र अभिनेत्रियों में उपासना वैष्णव ने साल 2016 में 14 फिल्मे की है जिसमें छत्तीसगढ़ी फिल्मे उनकी 11 है \ दूसरे नंबर पर श्वेता शर्मा है जिन्होंने 13 फिल्मे की है जिसमे उनकी भी 11 छत्तीसगढ़ी फिल्मे है। चरित्र अभिनेताओं में प्रदीप शर्मा ने सबसे अधिक 15 फिल्मे की है लेकिन छत्तीसगढ़ी फिल्मो की बात करें तो वे डॉ अजय सहाय से पिछड़ते नजर आ रहे है। अजय सहाय ने 14 फिल्मे की है जिसमे उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्मे 10 है जबकि प्रदीप शर्मा के 15 फिल्मो में उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्मे 6 ही हैं।
2016 में बनने वाली फिल्मे
1 दबंग देहाती, 2. चक्कर गुरूजी के, 3. दांव, 4. प्रेम सुमन, 5. मोगरा, 6. दीवाना छत्तीसगढिय़ा, 7. धरतीपुत , 8.बही तोर सुरता म, 9. तहलका मोर नाव के,10 .राजा छत्तीसगढिय़ा 2 , 11. तोर मोर यारी, 12. आशिक छत्तीसगढिय़ा, 13. प्रेम के बंधना, 14 नाग और नागिन, 15 बेलबेलही टूरी , 16 मोर मया ला राखे रहिबे, 17 भूलन द मेज, 18 सजना साथ निभाबे, 19 अंधियार, 20 त्रिवेणी, 21 रंगरसिया, 22. टूरी रम पम पम , 23 गुरु घासीदास बाबा, 24 कोइला, 25 बेर्रा।
नायक (टॉप 3)
1. अनुज शर्मा - 3
2 .चंद्रशेखर चकोर - 2
3 .राजू त्रिपाठी - 2
नायिका (टॉप 3)
1. अनिकृति चौहान - 5
2 .अंजना दास - 4
3 .तान्या तिवारी - 3
चरित्र अभिनेता (टॉप 3)
1.डॉ अजय सहाय - 16 (छत्तीसगढ़ी-10, अन्य भाषा- 6)
2 .प्रदीप शर्मा - 16 (छत्तीसगढ़ी-6 , अन्य भाषा- 10)
3 .सलीम अंसारी - 14 (छत्तीसगढ़ी-7 , अन्य भाषा- 7)
चरित्र अभिनेत्री (टॉप 3)
1. उपासना वैष्णव - 14 (छत्तीसगढ़ी-11 , अन्य भाषा- 3)
2 .श्वेता शर्मा - 13 (छत्तीसगढ़ी-11, अन्य भाषा- 2)
3 .पुष्पांजली शर्मा - 12 (छत्तीसगढ़ी-9 , अन्य भाषा- 3)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें