कवियित्री से फिल्मों का सफर
किसी एक इंसान में बहुत सारे गुण हो ऐसे बिरले लोग ही मिलते हैं। जी हाँ यही गुण है नंदिनी तिवारी नैनी में। वे एक शिक्षिका होने के साथ साथ कवयित्री, लेखिका, एक्ट्रेस, एंकर और डांस कोरियोग्राफर भी है। नैनी की तमन्ना फिल्मो में धूम मचाने की है। उनकी फिल्म मोंगरा में धमाकेदार एंट्री हुई है। ईएसके पहले नैनी एजाज वारसी की ड्रीम प्रोजेक्ट अंधियार में भूमिका निभा चुकी है। अब वे फिल्मों में किस्मत आजमा रही है। मुंगेली की रहने वाली नैनी अभी केन्द्रीय विद्यालय नवरंगपुर ओडिशा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। नंदिनी तिवारी नैनी का मेरा जन्म एक साहित्यकार परिवार में हुआ। जो लेखन के लिए प्रेरक रही एवं आसपास के कुदरती वातावरण उनके भीतर कविता का सृजन करते हैं ।वे कहती है कि पारिवारिक माहौल के साथ मेरी भावनाओं ने मेरी गीत-गज़़लों को अल्फ़ाज़ दिए। अब फिल्मो में कूद पडी है। उनकी दिली तमन्ना छालीवुड फिल्मो में काम करते रहने की है।
--------------------------------------------
संक्षिप्त परिचय
नाम - नंदिनी तिवारी नैनी
शिक्षा एम•ए(हिन्दी), बी•एड•,पीएचडी(हिंदी)
व्यवसाय - शिक्षिका, कवयित्री, लेखिका, ऐक्ट्रेस, एंकर
रुचि - सिंगिंग, डांसिंग, रीडिंग लिट्रेचर बुक
उपलब्धि - सद्भावना साहित्य संस्थान द्वारा सम्मानित
डायट ओडिशा द्वारा सम्मानित
हिंदी विषय पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय सेमीनार में व्याख्यान ।
----------------------------------------------------
बेटियों को लेकर बेहतरीन सन्देश है मोगरा
लेखक निर्देशक निर्माता सोहन लाल वर्मा की फिल्म मोगरा देश के प्रमुख 10 भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। यह फिल्म अभी छत्तीसगढ़ी भाषा में शूट की गयी है। फिल्म की कहानी नारी प्रधान है जिसमे बेटी बचाने का बेहतरीन सन्देश दिया जा रहा है। निर्माता के सोच को सलाम किया जा सकता है। निर्माता सोहन लाल वर्मा ने बताया कि फि़ल्म मोंगरा की लगभग पूरी शूटिंग हो गयी है। इस फि़ल्म में एजाज वारसी सउदी अरब के मुश्लिम की भूमिका में रहेंगे। फि़ल्म के गाने बेहद कर्ण प्रिय बनाये गए है।जिसे सन्तोष यादव ने संगीतबद्द किया जो पांच साल मुंबई में रह चुके है आज देशभर में उनका हिंदी आर्केस्ट्रा चलता है।गायिका छाया प्रकाश जैन जाना पहचाना नाम है। वही नेहा तिवारी ने आइटम सांग गाया । पवन शर्मा ने साई भजन गीत गाया इस फि़ल्म में आठ अलग अलग प्रकार के गाने है जिसे बाजारवाद को ध्यान में रखकर बनाया गया है ,जिसे देश के प्रमुख 10 भाषओं में एक साथ रिलीज करेंगे।फि़ल्म को राष्ट्रिय लेबल के मार्केट को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है जिसका विजुवल इफेक्ट देखते बनता है खासकर फाइट शीन में आपको दक्षिण भारतीय तडक़ा नजर आयेगा। फि़ल्म के हीरो दीपक सोनी, हीरोइन अंजना दास , माँ की भूमिका में है श्वेता शर्मा ,खलनायक एजाज वारसी व् विजय भैमिक पवन शर्मा । लेखक निर्देशक निर्माता सोहन लाल वर्मा, मोंगरा फि़ल्म का अगला शेड्यूल 25 मई से लगाने की तैयारी है।
किसी एक इंसान में बहुत सारे गुण हो ऐसे बिरले लोग ही मिलते हैं। जी हाँ यही गुण है नंदिनी तिवारी नैनी में। वे एक शिक्षिका होने के साथ साथ कवयित्री, लेखिका, एक्ट्रेस, एंकर और डांस कोरियोग्राफर भी है। नैनी की तमन्ना फिल्मो में धूम मचाने की है। उनकी फिल्म मोंगरा में धमाकेदार एंट्री हुई है। ईएसके पहले नैनी एजाज वारसी की ड्रीम प्रोजेक्ट अंधियार में भूमिका निभा चुकी है। अब वे फिल्मों में किस्मत आजमा रही है। मुंगेली की रहने वाली नैनी अभी केन्द्रीय विद्यालय नवरंगपुर ओडिशा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। नंदिनी तिवारी नैनी का मेरा जन्म एक साहित्यकार परिवार में हुआ। जो लेखन के लिए प्रेरक रही एवं आसपास के कुदरती वातावरण उनके भीतर कविता का सृजन करते हैं ।वे कहती है कि पारिवारिक माहौल के साथ मेरी भावनाओं ने मेरी गीत-गज़़लों को अल्फ़ाज़ दिए। अब फिल्मो में कूद पडी है। उनकी दिली तमन्ना छालीवुड फिल्मो में काम करते रहने की है।
--------------------------------------------
संक्षिप्त परिचय
नाम - नंदिनी तिवारी नैनी
शिक्षा एम•ए(हिन्दी), बी•एड•,पीएचडी(हिंदी)
व्यवसाय - शिक्षिका, कवयित्री, लेखिका, ऐक्ट्रेस, एंकर
रुचि - सिंगिंग, डांसिंग, रीडिंग लिट्रेचर बुक
उपलब्धि - सद्भावना साहित्य संस्थान द्वारा सम्मानित
डायट ओडिशा द्वारा सम्मानित
हिंदी विषय पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय सेमीनार में व्याख्यान ।
----------------------------------------------------
बेटियों को लेकर बेहतरीन सन्देश है मोगरा
लेखक निर्देशक निर्माता सोहन लाल वर्मा की फिल्म मोगरा देश के प्रमुख 10 भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। यह फिल्म अभी छत्तीसगढ़ी भाषा में शूट की गयी है। फिल्म की कहानी नारी प्रधान है जिसमे बेटी बचाने का बेहतरीन सन्देश दिया जा रहा है। निर्माता के सोच को सलाम किया जा सकता है। निर्माता सोहन लाल वर्मा ने बताया कि फि़ल्म मोंगरा की लगभग पूरी शूटिंग हो गयी है। इस फि़ल्म में एजाज वारसी सउदी अरब के मुश्लिम की भूमिका में रहेंगे। फि़ल्म के गाने बेहद कर्ण प्रिय बनाये गए है।जिसे सन्तोष यादव ने संगीतबद्द किया जो पांच साल मुंबई में रह चुके है आज देशभर में उनका हिंदी आर्केस्ट्रा चलता है।गायिका छाया प्रकाश जैन जाना पहचाना नाम है। वही नेहा तिवारी ने आइटम सांग गाया । पवन शर्मा ने साई भजन गीत गाया इस फि़ल्म में आठ अलग अलग प्रकार के गाने है जिसे बाजारवाद को ध्यान में रखकर बनाया गया है ,जिसे देश के प्रमुख 10 भाषओं में एक साथ रिलीज करेंगे।फि़ल्म को राष्ट्रिय लेबल के मार्केट को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है जिसका विजुवल इफेक्ट देखते बनता है खासकर फाइट शीन में आपको दक्षिण भारतीय तडक़ा नजर आयेगा। फि़ल्म के हीरो दीपक सोनी, हीरोइन अंजना दास , माँ की भूमिका में है श्वेता शर्मा ,खलनायक एजाज वारसी व् विजय भैमिक पवन शर्मा । लेखक निर्देशक निर्माता सोहन लाल वर्मा, मोंगरा फि़ल्म का अगला शेड्यूल 25 मई से लगाने की तैयारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें