रविवार, 29 दिसंबर 2019

परिवार के साथ छालीवुड सितारे करेंगे नए साल का स्वागत

नववर्ष के चंद दिन रह गए हैं। ऐसे में फिल्मी सितारे अपनी नववर्ष को मनाने की योजना बना चुके हैं। कुछ भारत में ही छुटि्टयां एंज्वॉय कर रहे हैं तो कुछ विदेश में नया साल मनाने की तैयारी में हैं । ऐसे में कुछ सेलेब्रिटीज बर्फीली वादियों के बीच न्यू ईयर प्लान कर चुके हैं । इन सितरों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं । न्यू ईयर की प्लानिंग तो सभी ने कर ली है . जाहिर है कि हमारे स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं रहेंगे.हम बता रहे हैं।  बालीवुड के साथ साथ छालीवुड के जाने-माने स्टार्स अपना नया साल कैसे मनाएंगे? अधिकाँश स्टार अपने परिवार के साथ नया साल का स्वागत करने वाले हैं. कुछ सितारे पिकनिक के साथ न्यू ईयर मनाएंगे।    0 संकलन - अरुण बंछोर छालीवूड स्टारडम 

परिवार के साथ नया साल इंजॉय करेंगे मोहन सुन्दरानी 
छालीवूड के भीष्म पितामह मोहन सुन्दरानी नया साल का स्वागत अपने परिवार के साथ करेंगे। वे रात में नए साल का स्वागत घर में ही करेंगे फिर सुबह अपने परिवार के साथ साथ मंदिर जायेंगे। पूरा दिन परिवार के साथ ही रहेंगे। वे कहतें हैं कि नया साल हो या कोइ भी त्योहार हो हर खुशी मै अपने परिवार के साथ ही मनाता हूँ. यही हमारी सफलताका राज है.हर खुशी परिवार के साथ इसलिए क्योकि परिवार से बड़ा कुछ भी नहीं होता है.नए साल का आमंत्रण तो बहुत ही रह्ता है पर मै कहीं भी नहीं जाता।

अनुष्का और विराट बर्फ से ढके पहाड़ों पर 
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली इन दिनों वेकेशन पर हैं । ये दोनों बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच आने वाले नए साल का स्वागत कर रहे हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का के साथ हॉलिडे की फोटोज शेयर की हैं। इस तस्वीर में हर तरफ सिर्फ बर्फ नजर आ रही है। वहीं, अनुष्का और विराट का कूल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

रजनीश झांजी परिवार के साथ रहेंगे
छालीवूड के जाने माने एक्टर रजनीश झांजी नया साल का स्वागत अपने परिवार के साथ ही करते हैं. इस साल भी वे परिवार के साथ इन्जाय करने का प्लान बना चुके हैं. 31 दिसम्बर की रात नए साल का परिवार के साथ स्वागत करने के बाद नए साल का पहला दिन अपनी पत्नी ओर बच्चों के साथ ही बिताएंगे।रजनीश वो अभिनेता है जो सबके साथ और काम के बिच समन्वय बनाकर चलते हैं. परिवार को भी उतना ही समय देते हैं यही उनकी सफलता का राज है.साल भर हर परिवार में कई उत्सव के अवसर आते हैं, लोग अपनी अपनी सुविधा से उसका आनंद उठाते हैं, पर रजनीश झाँजी अपना हर उत्सव अपने परिवार के साथ ही आज तक मनाते आए हैं । उन्होने बताया की अक्सर कई महत्वपूर्ण आयोजनो का निमंत्रण रहता है साल के अन्तिम दिन,खासकर करीबी मित्रों का,पर असली आनंद परिवार के साथ उत्सव के रंगों में रंग जाने में ही आता है और वही दिल को सुकून देता है. सबसे खास बात की परिवार के साथ उत्सव अपनी सीमा में भी रहता है जो संयमित जीवन शैली की आदतें सही रखता है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैलिफोर्निया में 
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों कैलिफोर्निया में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं । प्रियंका की ये फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं। प्रियंका ने निक के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बाय विंटर वंडरलैंड... तुम बहुत याद आओगे.. अगले साल मिलते हैं.. इससे पहले प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो अपनी मशीन (स्नोमोबाइल) के साथ राइड करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि निक ने क्रिसमस पर प्रियंका को ये स्नोमोबाइल गिफ्ट की है ।

राज साहू परिवार को देते हैं महत्त्व
छालीवुड फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज साहू नए साल का आगाज अपने परिवार के साथ करेंगे। उनके लिए परिवार पहले है. वे अपना हर खुशी  अपने परिवार के साथ ही बाँटते हैं. अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाने का प्लान राज साहू ने बनाया है।वे सुबह मंदिर जायेंगे फिर पूरा दिन अपने परिवार के साथ इंजॉय करेंगे।

करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में 
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और बहन करिश्मा के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। सभी 25 दिसंबर को ही हॉलिडे मनाने निकल गए और न्यू ईयर भी वहीं पर सेलिब्रेट करेंगे। इस बीच करीना और करिश्मा की मुलाकात वरुण धवन से हो गई। करिश्मा ने सोशल मीडिया पर वरुण के साथ फोटो शेयर की है।

माँ के साथ नए साल का स्वागत करेगी केशर सोनकर 
हमर छालीवुड की सम्पादक एवं पीआरओ श्रीमती केशर सोनकर नए साल का स्वागत अपनी माँ के साथ मुंगेली में करेंगी। वे कह्ती है कि नए साल में सबसे पहले मंदिर जाउंगी फिर दिन भर अपनी माँ के साथ रहूंगी।इससे बड़ा दिन मेरे लिए और कुछ नहीं होगा। सबसे खास बात की परिवार के साथ उत्सव अपनी सीमा में भी रहता है जो संयमित जीवन शैली की आदतें सही रखता है। मुझे पहले अपना परिवार देखना होता है फिर बाहरी कामकाज।

माँ के साथ दिन बिताएंगी विजेता 
छालीवूड अभिनेत्री विजेता मिश्रा नए साल का स्वागत अपने परिवार के साथ करेगी। उनका कहना है की वे नए साल में पहले मंदिर जायेंगी फिर पूरे दिन अपनी माँ के साथ बिताएंगी। अच्छा अच्छा व्यंजन बनाना और खाना , माँ के साथ इन्जॉय करना ही होता है.31 दिसम्बर की रात नए साल का परिवार के साथ स्वागत करने के बाद नए साल का पहला दिन माँ के नाम रहेगा।

कंगना रनौत परिवार के साथ
कंगना रनौत काम से ब्रेक लेकर अपने होमटाउन में समय बिता रही हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए काम से ब्रेक से लिया है। शनिवार को कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल पर कंगना की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस छुटि्टयों का मजा लेती दिख रही हैं । वो बर्फ पर मस्ती कर रही हैं।

नहीं मनाएंगे नया साल 
छालीवुड अभिनेत्री उपासना वैष्णव, छालीवुड स्टारडम के सम्पादक अरुण बंछोर और अभिनेता देवेन्द्र जांगडे इस साल नए साल का स्वागत सामान्य तरीके से करेंगे और कोइ जश्न नहीं मनाएंगे। उपासना और अरुण बंछोर का परिवार शोकाकुल है इसलिए वे कोइ जश्न नहीं मनाएंगे वही देवेन्द्र जांगडे शूटिंग में व्यस्त होने के कारण नए साल का सामान्य ढंग से स्वागत करेंगे। 

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

फ़िल्मी ख़बरें

तोर मोर यारी इसी माह 27 से
छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मोर यारी इसी माह की 27 तारीख को बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है . निर्माता अजय त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म तोर मोर यारी दो दोस्तों की कहानी है जिसे खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है . अब यह फिल्म दो साल बाद प्रदर्शित होने जा रही है. पुष्पेन्द्र सिंह और एजाज वारसी गहरे दोस्य होते हैं जिनके इर्द गिर्द पूरी फिल्म घूमती है. निर्माता अजय त्रिपाठी ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है.

वेलेंटाईन डे पर धूम मचाएगी
फिल्म तैं मोर लव स्टोरी
प्यार मोहब्बत पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म तैं मोर लव स्टोरी अब वेलेंताईन डे पर 14 फरवरी को प्रदेश के सिनेमाघरों में फिलिज होने जा रही है. पहले इस फिल्म को इसी माह फिलिज करने की तैयारी थी लेकिन फिल्म की होड़ से बचने निर्माता अजय वर्मा ने अछा निर्णय लेते हुए इस फिल्म को फरवरी में फिलिज करने का निर्णय ले लिया. यह फिल्म पूरी तरह से लव स्टोरी है जिसे खूइब्सुरत तरीके से फिल्माया गया है.

प्रेम संगिनी की शूटिंग जारी
छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम संगिनी की शूटिंग इन दिनों रायपुर के खूबसूरत लोकेशनों पर जारी है. इस फिल्म के अभिनेता अशरफ अली और अभिनेत्री सोना द्विवेदी हैं. अन्य कलाकार हैं डॉ अजय सहाय ,पुष्पांजली शर्मा, विनोद उपाध्याय, लीना ठाकुर, अरुण बंछोर ,आराध्या सिन्हा. इस फिल्म की कहानी प्यार, रोमांस एक्शन पर आधारित है. इसमें भी दो दोस्तों की बेहतरीन दोस्ती को फिल्माया जा रहा है.

सतनाम समाज ने किया मोहन सुन्दरानी का सम्मान

जय सतनाम समाज ने गुरु घासीदास बाबा के तपोभूमि गिरौध्पूरी में फिल्मो के भीष्म पितामह मोहन सुन्दरानी को  जय स्तम्भा का प्रतीक चिन्ह भेंटकर समानित किया. प्रख्यात लोइक गायिका उषा बारले ने इस इस अवसर पर कहा कि मुझे मोहन भैया को सम्मानित करते हुए अपार खुशी हो रही है.क्योकि गिरौधादाम के प्रचार प्रसार में उनका अमूल्य योगदान है. श्री सुन्दरानी ने सम्मान के लिए सतनाम समाज का आभार जताया. इस मौके पर समाज के वरिष्ठ नागरिक और धर्मगुरु , पत्रकार अरुण बंछोर भी उपस्थित थे .

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

गाँव की शूटिंग के लिए अब निर्माताओं को भटकना नहीं पडेगा

डॉ सहाय स्टूडियो में मौजूद है सब कुछ

छालीवूड फिल्म निर्माताओं को फिल्म शूटिंग के लिए यहाँ वहां भटकना पड़ता था. गाँव का सीन हो तो गावों की रुख करना होता था. थाने, अदालत, मकान, जेल, अस्पताल गावं के सीन आदि के लिए काफी पापड बेलने पड़ते थे. अब सब कुछ एक ही जगह पर उपलब्द्ध है. फिल्म अभिनेता, लेखक निर्देशक डॉ अजय मोहन सहाय ने फिल्म निर्माताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा स्टूडियो तैयार किया है जिसमे सब कुछ मौजूद है. भव्य लोकेशन , शूटिंग के लिए कई कमरे, दफ्तर स्टूडियो के ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गए हैं. प्रथम ताल पर अभिनेता अभिनेत्रियों के लिए वातानुकूलित कमरे है. थाने, अदालत और जेल नीचे हाल में मौजूद हैं, जिसमे आसानी से सभी दृश्य शूट किये जा सकतें है. प्रथम तल पर शानदार अस्पताल बनाए गए हैं जहां सब कुछ उपलब्द्ध है .आईसीयू , बेड, आपरेशन के सभी उपकरण निर्माताओं को मिलेंगे. स्टूडियो के सबसे उपरी मंजिल पर एक खूबसूरत गाँव बसाया गया है, जिसमे कुआं, तुलसी चौराँ, गली, चौक चौराहे सब कुछ होंगे. खपरैल से बने इस गाँव को देखकर लगता नहीं है कि हम किसी बड़े शहर में हैं. गाँव का एहसास तो मंजिल पर पहुँचते ही होने लगता है. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें भी इस स्टूडियो देखने का मौका मिला. गाँव का दृश्य देखकर हम भी थोड़ी देर के लिए भूल गए थे कि हम रायपुर शहर में हैं. सब कुछ एक ही जगह पर मिलाने से फिल्म निर्माताओं के खर्च में बहुत ही कमी आयेगी. लोकेशन के लिए यहाँ वहां शिफ्टिंग का खर्च भी बचेगा. फिल्म के अलावा समाजसेवा और चिकित्सकीय कार्य में लीन डॉ अजय सहाय की सोच के हम कायल है. बस निर्माताओं को फिल्म शूटिंग के बदले साफ़ सफाई और बिजली का खर्च वहकरना होगा, जो जायज है. डॉ अजय सहाय से जब हमने पूछा कि आपकी सोच के पीछे वजह क्या रही तो उनका जवाब भी दिलचस्प था. निर्माताओं को इधर उधर भटकते उन्होंने देखा है पैसा भी ज्यादा खर्च होता था और छालीवूड इतनी बड़ी इंडस्ट्री नहीं बन पाई है कि न्बिर्माता ज्यादा पैसा खर्च कर सके, बस इसी को देखते हुए उन्होंने स्टूडियो बनाकर एक ही जगह पर सब लोकेशन देने का निर्णय कर लिया. पैसा कमाना उनका मकसद कभी नहीं रहां है बस समाजसेवा का जूनून है. वे कहते हैं कि मेरे इस प्रयास से फिल्म निर्माताओं को राहत मिले और पैसा ज्यादा खर्च नहीं करना पड़े तो समझूंगा मै अपने मकसद में कामयाब हो गया. उनकी सोच और जज्बे को हम सलाम करते है .

छत्तीसगढ़ के लोग और भाषा से प्रभावित है सोना

अच्छी अभिनेत्री बनने की चाह
-    अरुण बंछोर



छालीवूड अभिनेत्री अंचल सोना द्विवेदी छत्तीसगढ़ के लोग और भाषा से काफी प्रभावित है. यही कारण है कि वे यहाँ की फिल्मों में रच बसगयी है. एल्बमों में धूम मचाने वाली सोना ने बहुत ही कम समय में तीन फिल्मे कर ली है. इन दिनों वे फिल्म प्रेम संगिनी की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी चाह एक अच्छी अभिनेत्री बनने की है. माडलिंग की वे एक जानी पहचानी नाम है. मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए वे सलेक्ट भी होती है लेकिन हाईट कम होने की वजह से वे बाहर हो जाती हैं, इसका सोना को हमेशा ही मलाल है. सोना की रुचि बचपन से ही एक्टिंग के प्रति रही है और वे इसे ही अपना करियर बनाना चाहती है. जब वे एलबम और माडलिंग में धूम मचा रही थी तभी निर्देशक सुनील सागर की नजर उनकी एक्टिंग पर पडी और उन्होंने अपनी फिल्म प्रेम अमर के लिए उन्हें कास्ट कर लिया. इस तरह सोना की छालीवूड में एंट्री हुई. दूसरी फिल्म पदाई में जीरो तभो ले हीरो थी जो फ्लाप हुई लेकिन सोना निराश नहीं हुई और कदम आगे बढाती चली गयी . अभी वे फिल्म प्रेम संगिनी में अशरफ अली की नायिका है. जूनियर इंजीनियर सोना को परिवार का भरपूर सपोट मिलता है. उनकी राजस्थानी, हिन्दी, भोज्पूइरी एलबम खूब धूम मचा रही है.