बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

डॉ सहाय ने बालीवुड में भी बनाई खास जगह

  • ० बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट अनेक कार्यक्रमों मेँ आमंत्रण 
  • ० अवसर था दादासाहेब फाल्के आईकान अवार्ड्स समारोह
छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता एवं चिकित्सक डॉ अजय मोहन सहाय की उपलब्धियां इतनी अधिक है कि हम उँगलियों में नहीं गिन सकते। अब उन्होंने बालीवुड में भी बनाई खास जगह बना ली है. दादासाहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड्स से सम्मानित डॉ सहाय बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट अनेक कार्यक्रमों मेँ शिरकत कर छत्तीसगढ़ का नाम देश में रौशन किया है. 6 सितम्बर कॊ मुम्बई के रंग शारदा  ऑडिटोरियम में आयोजित दादासाहेब फाल्के आईकान अवार्ड्स समारोह के रंगारंग कार्यक्रम मेँ पूरा हॉल बालीवुड व टीवी स्टार्स से भरा हुआ था। इस कार्यक्रम मेँ छत्तीसगढ़ के सदा बहार अभिनेता डॉ अजय सहाय के कर कमलों द्वारा लाईफ टाइम अचीवमेंटस के लिए कोरियोग्राफी की दुनिया की सरताज सरोज खान कॊ दादा साहेब फाल्के आईकान अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। डॉ सहाय ने राजपाल यादव, गरिमा अग्रवाल, के के गोस्वामी कॊ भी सम्मानित किया। इस समारोह के मुख्य आयोजक कल्याण जी थें

हर दिन एक नई उपलब्धि
डॉ सहाय मानों एक जुनून ले कर पैदा हुए हैं कि उन्हें हर क्षेत्र में शीर्ष पर रहना है। उसके लिए चौबीसों घंटे मेहनत भी करते हैं, यात्रायें भी बहुत करते हैं औऱ हर पहलू पर गहन शोध भी करते हैं । हाल ही मेँ  उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में फिर कई राष्ट्रीय स्तर के सम्मान मिले।
कौन है डॉ अजय सहा 
डॉ अजय मोहन सहाय किसी परिचय के मोहताज नहीं है फिर भी हम बता रहे हैं क्योकि उनकी उपलब्धि बहुत ज्यादा है. नायक ,खलनायक ,लेखक ,निर्देशक साहित्यकार, कवि, रंगकर्मी, पटकथा जैसे अनेक कला किसी एक व्यक्ति में हो ऐसे बिरले ही होते है और यह सब कला है डॉ अजय मोहन सहाय में। छत्तीसगढ़ी फिल्मो का वे एक आधार स्तम्भ है। उन्होंने एक नहीं कई भाषाओं की फिल्मो में अभिनय कर सबके सामने एक चुनौती पेश की है। पांच भाषाओं में अभिनय करना भी एक रिकार्ड है। जितने अच्छे वे मधुमेह व् हृदयरोग विशेषज्ञ है उतने ही बेहतर कलाकार है। डॉ सहाय को कला विरासत में मिली है। माँ से कला मिली है तो पिता से शिक्षा। छालीवुड में डॉ सहाय एक ऐसे नायक खलनायक लेखक ,निर्देशक है जिन्होंने फिल्म उद्योग पर हर भूमिका में एकछत्र राज कर रहे हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 
उनके स्वाभाविक अभिनय और प्रतिभा की पराकाष्ठा ही थी कि लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं।  उन्होंने जितने भी फिल्मों में रोल किया उसे देखकर ऐसा लगता है कि उनके द्वारा अभिनीत पात्रों का किरदार केवल वे ही निभा सकते थे। उनकी अभिनीत भूमिकाओं की यह विशेषता रही है कि उन्होंने जितनी भी फिल्मों मे अभिनय किया उनमें हर पात्र को एक अलग अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया। रूपहले पर्दे पर डॉ सहाय ने जितने रोल किए उनमें वह हर बार नए तरीके से संवाद बोलते नजर आए। अभिनय करते समय वे उस रोल में पूरी तरह डूब जाते हैं।

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

"लव दीवाना" में कॉमेडी करते नजर आएंगे नंदू

छालीवुड में कॉमेडियनों की कमी नहीं है लेकिन "लव दीवाना" में कॉमेडी कुछ हटकर है. बॉलीवुड रिटर्न नंदकुमार याने नंदू चेलक इस फिल्म में अपनी कॉमेडी के जरिये लोगों को खूब हंसाएंगे। नंदू को अपनी इस फिल्म से 100 फीसदी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत ही पसंद आएगी क्योकि "लव दीवाना" में सब कुछ मसाला है. कॉमेडी, एक्शन, रोमांस एवं पारिवारिक फिल्म है. उन्होंने बताया कि फ़िल्म में मेरे रोल लीड कॉमेडियन का है, साथ ही फ़िल्म में मेरा लव स्टोरी है, ब्रेकअप है, मिलन है।इस फ़िल्म में कुछ नया देखने को और सीखने को मिलेगा। इस फ़िल्म को प्रवीर दास बहुत ही सुंदर तरीके से निर्देशन फ़िल्म है। उनका कहना है कि छालीवुड में काम करने वाली सभी एक्टर उनके आदर्श है। क्योकि सबसे मुझे कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता है। मै अपने कामो से पूरी तरह से संतुष्ट हूँ। "लव दीवाना" उनके जीवन की सबसे बेहतर फिल्म है। वे किसी की नक़ल नहीं करना चाहते और अपने बलबूते पर ही आगे बढऩा चाहते हैं। बचपन से शौक था एक्टिंग करने का। लोगो को देखकर लगा की मुझे भी इस क्षेत्र में कुछ करना चाहिए। बचपन में मै स्कूल में ड्रामा किया करता था। बाद में मुझे थियेटर का शौक हुआ। ऐसा करते करते मैंने छत्तीसगढ़ी फिल्मो की ऑर कदम बढ़ाया। नंदू का कहना है कि मैं सिखाता रहता हूँ और कोशिश करता हूँ की मुझे काम मिलता रहे। काम नहीं मिलने पर भी मै निराश नहीं होता हूँ।

शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

मिल गईली चंदनियाँ को पांच नेशनल एवार्ड

धर्मेंद्र चौबे बेस्ट खलनायक
 - अरुण बंछोर
रायपुर। झारखंड के जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के निर्माता निर्देशक संतोष जैन की भोजपुरी फिल्म मिल गईली चंदनियाँ को पांच नॅशनल एवार्ड मिले हैं. इस फिल्म को क्षेत्रीय फिल्म की श्रेणी से ऊपर राष्ट्रीय स्तर का फिल्म माना गया, वही धर्म्रन्द्र चौबे को बेस्ट खलनायक का अवार्ड दिया गया. सुनील सोनी और मुनमुन को बेस्ट सिंगर, शमशेर सिवानी को बेस्ट संगीतकार का अवार्ड मिला। फिल्म के सहायक निर्देशक प्रभाकर बारमैन और अरुण यादव है. यह फिल्म छत्तीसगढ़ी भाषा में भी रिलीज होने वाली है.अवार्ड मिलने पर बेस्ट खलनायक धर्मेंद्र चौबे ने ने कहा कि मैंने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया है।मै आभारी हूँ संतोष जैन का जिन्होंने मुझे इस लायक समझा। जाने माने खलनायक अभिनेता , निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे अब फिल्मो की मांग है। उन्होंने करीब 25 फिल्मे की है और छालीवुड मे अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। रिकार्ड कमाई करने वाली फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा में धर्मेन्द्र चौबे मुख्य खलनायक की भूमिका में है। इतना ही नहीं धर्मेन्द्र चौबे फिल्मो में बुरे इंसान जरूर है पर असल
जिंदगी में वे जिंदादिल इंसान और मिलनसार हैं।

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2019

डोला रे डोला गाने पर डांस करेंगे विशु

छत्तीसगढ़ के होनहार कलाकार विशु ध्रुव डोला रे डोला गाने पर डांस करेंगे।  जी हाँ सारती लव यू जान फिल्म में एक रैगिंग के दौरान उनसे जबरन इसी गाने पर डांस कराया जाता है. विशू बताते हैं कि इस फ़िल्म में मेरा कैरेक्टर हीरो पद्मश्री अनुज शर्मा जी का कालेज दोस्त के रूप में है जिसमे विलेन रवि साहू और हेरोईन एल्सा घोष के द्वारा मुझसे कालेज में रैंकिंग लिया जाता है और मुझे डोला रे डोला गाने पर डांस करवाया जाता है, और इस फिल्म में मेरा कुछ चुनिंदा संवाद भी जिसे लोग हसेंगे, और इस फ़िल्म में मुझे 2 गाने में पर फोकस किया गया है पहला रैंकिंग वाला गाना में और दूसरा  कालेज पिकनिक के अंताक्षरी गाने में मुझे गाना करने अकेले गाना करने का मौका मिला है, इस फ़िल्म में मुझे पहली बार पद्मश्री अनुज शर्मा जी के साथ काम करने का मौका मिला है, और डायरेक्टर सलीम खान जी के तीसरी बार काम करने का मौका मिला, है इस फ़िल्म के सभी कलाकारों का बहुत अच्छा सपोर्ट मिला है, मुझे उम्मीद है इस फ़िल्म में मेरा रोल सबको पसन्द आएगा।

गुरुवार, 24 अक्तूबर 2019

रजनी में दिलेश साहू और रेनू वर्मा की जोड़ी नजर आएगी

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने और लीक से हटकर सिनेमा रचने वाले युवा निर्देशक अनुपम भार्गव इन दिनों बिलासपुर में अपनी छत्तीसगढ़ी फिल्म रजनी की शूटिंग में व्यस्त है अनुपम ने बताया कि फिल्म रजनी का दूसरा शेडूल आज ही पूरा हुआ है इस फिल्म में एक्शन स्टार दिलेश साहू और नवोदित अभिनेत्री रेनू वर्मा की जोड़ी नजर आएगी फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें एक बहुत सशक्त संदेश भी है जैसा कि अनुपम की फिल्मों में हमेशा होता है अनुपम बताते हैं कि इस फिल्म का म्यूजिक बड़ा शानदार है जिसे मनोहर यादव ने कंपोज किया है और शशि भट्ट ने लिखा है फिल्म युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है जो कि अगले साल 24 अप्रैल 2020 से छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एवं मल्टीप्लेक्स शो में भव्य तरीके से प्रदर्शित की जाएगी रजनी की टीम की तरफ से फिल्म की लीड एक्ट्रेस रेनू वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

अतरंगी से डेब्यू करेगी ‘चंचल’

चंचल साहू ‘अतरंगी’ से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। भिलाई की रहने चंचल बताती हैं- बचपन से ही कला के प्रति लगाव था। स्कूल-कॉलेज के वार्षिकोत्सव में होने वाले नाटकों में छोटी-छोटी भूमिकाएं की। जल्द शादी हो गई। भिलाई में ही थिएटर करने लगी। इस बीच मुझे छोटी एड एवं लघु फ़िल्म में काम करने का मौका मिला। किसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के डायरेक्टर पवन गुप्ता जी से मुलाकात हुई। उंन्होंने मुझे फ़िल्म ‘अतरंगी’ में काम करने का अवसर दिया। जल्द यह फिल्म रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा एक-दो और छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के लिए बात चल रही है। मैं भाग्यशाली हूँ कि सिनेमा के लिए परिवार का हमेशा सपोर्ट रहता है।

पहले एक्टर हैं फिर डायरेक्टर है पवन गुप्ता

"लव दीवाना’ में विधायक है 


छालीवुड के जाने माने अभिनेता एवं डायरेक्टर पवन गुप्ता फिल्म ‘लव दीवाना’ में एक विधायक के किरदार में दिखेंगे। जो खलनायक हैं। इस फिल्म से पवन के जुड़ने के पीछे रोचक कहानी है। पवन किसी सब्जेक्ट पर ‘लव दीवाना’ के प्रोड्यूसर मोहित साहू से मिटिंग करने गए थे। दोनों की मुलाकात ‘लव दीवाना’ के शूट के समय हुई। तब मोहित साहू एवं फिल्म के डायरेक्टर प्रवीर दास को विधायक के किरदार के लिए एक अलग चेहरे की तलाश थी। दोनों को लगा कि इस किरदार के लिए पवन के अलावा दूसरा कोई चेहरा उपयुक्त हो नहीं सकता। दोनों ने विधायक के रोल का प्रस्ताव रखा जिस पर पवन ना नहीं कह पाए। 

संक्षेप में पवन ने बताया कि मेरे व्दारा निर्देशित फिल्म ‘तोर खातिर’ 2015 में आई थी। अभी ‘अतरंगी’ आने वाली है। मैं मूलतः एक्टर हूं। लेकिन वक़्त के साथ समझौता करते हुए डायरेक्टर बन गया। ऐसी स्थिति में फिल्मों में एक्टिंग का काम मुश्किल हो गया। (हंसते हुए) ज्यादातर लोग डायरेक्टर ही समझते हैं और एक्टिंग का मौका नही देते। मुझे खुशी है कि मोहित साहू जी अपनी फिल्म  ‘लव दीवाना’ में एक्टिंग का मौका दिए। फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है। हीरो दिलेश साहू बढ़िया एक्टर हैं। उनका भविष्य उज्ज्वल है। आगे अगर मैं किसी फ़िल्म का निर्माण किया तो जरूर सोचूंगा दिलेश को लूं। ‘लव दीवाना’ में मेरा विधायक का जो रोल है, निगेटिव है। पूरी कोशिश रही कि अपने रोल के साथ न्याय कर सकूं। बाकी तो फैसला दर्शकों के हाथ है। मोहित जी का बहुत बहुत थैंक्स जो मुझे इस लायक समझे। आगे भी चाहूंगा कि उनके साथ कोई बड़ी फिल्म करूं। इसके अलावा पवन गुप्ता ने बहुत सारे फिल्मो में चरित्र अभिनेता का किरदार निभाया है.

बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

दर्शकों के लिए एक सन्देश है, " सारी लव यू जान"

दर्शकों के लिए एक सन्देश है, " सारी लव यू जान. यह कहना है फिल्म के चरित्र अभिनेता दिनेश साहू का. दिनेश इस फिल्म में एक मेहमान कलाकार के रूप में नजर आएंगे। उनका कहना है कि उन्हें फिल्म " सारी लव यू जान" से बहुत उम्मीद है. बल्कि पूरा विशवास की यह फ़िल्म खूब चलेगी। इस फ़िल्म मे मेरी छोटी सी भूमिका है, मै एक सीन मे अनुज शर्मा और संजू साहू के साथ नज़र आउंगा। एक प्रश्न के उत्तर में वे कहते हैं कि इस फ़िल्म मेरा अनुभव अच्छा रहा, अनुज जी और संजू जी एवं सलीम जी के साथ काम करने मे मजा आया,सलीम जी के काम कराने का तरीका अलग है चूंकि वह एक बेहतरीन ऑर्टिस्ट है इसलिए वह ऑर्टिस्ट से अच्छा काम निकाल लेते है। दर्शक इस फ़िल्म को इसलिये देखें कि यह फ़िल्म आज तक बनी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म से अलग है, इसकी स्टोरी एकदम नई है जो आज तक छत्तीसगढ़ी मूवी मे देखने नही मिली है,यह फ़िल्म दर्शको को एक संदेश देते नज़र आएगी। इस फ़िल्म मे स्टार कास्ट बहुत बढ़िया है नए पुराने कलाकार का समावेश है जो सबको पसंद आएगी, और खास बात ये है फ़िल्म का डायरेक्शन ज़बरदस्त है जो सलीम खान ने किया है,जिनको इस छेत्र मे काफी अनुभव है इस फ़िल्म के गाने भी बहुत अच्छे है जो सुनने मे बहुत कर्णप्रिय लगते है, कुल मिलाकर फ़िल्म मसालेदार है जो दर्शकों को खूब पसंद आयेगी। इस फ़िल्म मे निर्देशक सलीम खान ने अपनी जान फूंक दी है,सलीम खान जी ने अपने डायरेक्शन से कई फ़िल्म, नाटक, शॉर्ट फिल्म व अन्य कला से अपना लोहा मनवा चुके है उनके बारे मे जितनी तारीफ करे कम है।

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

अलीम बंशी की 10 वर्ष बाद फिल्मों में वापसी

"सारी लव यू जान" की स्क्रिप्ट नई और अद्भुत
 - अरुण बंछोर
 
छालीवुड के जाने माने अभिनेता एवं बंशी फिल्म के चर्चित हीरो अलीम बंशी ने 10 वर्षों बाद एक बार फिर फिल्मों की ओर रूख किया है. वे फिल्म "सारी लव यू जान" से छालीवुड में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनकी भूमिका एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर की है जो कॉमेडी भी करता है ,कठोर भी है और कानून भी बताता है. फिल्म मयारू भौजी में अलीम बंशी ने निगेटिव किरदार निभाया था. वहीं से उनकी पहचान बनी थी. हमने उनसे फिल्म "सारी लव यू जान" को लेकर विस्तार से चर्चा की है. प्रस्तुत है बातचीत के सम्पादित अंश.
0 "सारी लव यू जान" फिल्म से कितनी उम्मीद है?
00 जिस चीज को बहुत समय लगते हैं बनने के लिए यह ईश्वरी शक्ति है कि उसमें कुछ ना कुछ खास बातें होती निश्चित रूप से यह फिल्म उम्मीद से कहीं ज्यादा चलेगी। मुझे क्या सबको बहुत उम्मीद है इस फिल्म से.
0 क्यों चलेगी, क्या ख़ास है इस फिल्म में ?
00 इस फिल्म की सबसे बड़ी खास बात यह है किसकी स्क्रिप्ट एक नई और अद्भुत है जिस पर किन्नर जीवन आधारित है यह फिल्म समाज को बताती है कि किन्नर के हृदय पर किन-किन चीजों का वास होता है और उनके हृदय पर प्रेम कितना होता है समाज को वह क्या क्या देती है और समाज के लिए क्या-क्या करना चाहती हैं पर हमारा समाज उन्हें किस दृष्टि से देखता है और उन्हें बदले में क्या देता है यह भी एक खास बात है इस फिल्म में है.
0 फिल्मों की कहानी में कोइ नयापन नहीं होता है, जिससे फिल्म नहीं चल पाती ऐसा कहा जाता है?
00 फिल्म "सारी लव यू जान" की कहानी एकदम नई है. दर्शकों को एक नई कहानी रोमांच और नायक नायिका सहित समस्त साथी कलाकारों का अच्छा अभिनय देखने को मिलेगा इस फिल्म में गाने तो सारे अच्छे हैं पर निश्चित रूप से एक गाना इसका डीजे सॉन्ग बनेगा यह उम्मीद की जा सकती है.
0 नई पारी में आपका अनुभव कैसा रहा ?
00 मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा इनके साथ , इन्होंने मेरी जी हुई पहली चीज का ही स्वागत बड़े अच्छे से किया और उन्होंने मुझे समझा कि मैं एक सीनियर कलाकार हूं. शायद मैं अच्छा कर रहा हूं , हो सकता है मेरा वह कम समय का कार्य जनता को खुशियां दे सके.
0 निर्देशन फिल्म की जान होती है. "सारी लव यू जान" का निर्देशन कैसा है, आपकी नजर में ?
00 जहां तक निर्देशन की बात है बहुत अच्छा निर्देशन है। सलीम खान बहुत अच्छा सोचते हैं उनमें सबसे बड़ी खास बात यह है कि वह धीरज बहुत रखते हैं इस फिल्म में उन्हें बहुत सब्र करना पड़ा। बहुत सोच सोच कर उन्होंने मेहनत किया हिम्मत नहीं हारा। सलीम खान जो मेरे छोटे भाई भी है मित्र भी हैं और मेरे साथी कलाकार भी रहे। उन्होंने मेरे साथ एक्टर का भी कार्य किया साइड रोल भी किया यह बहुत बड़ी बात है कि मैंने उन्हें छोटे-छोटे रोल पर देखा है वह सारे अनुभव लेकर वह आज एक बहुत बड़े डायरेक्टर के रूप और भी अन्य कई फिल्मों का निर्देशन कर इस फिल्म में एक बड़े निर्देशक के रूप में दिखाई देने जा रहे हैं उनकी ही देन है कि मै तकरीबन 10 साल बाद वापसी किया है इस फिल्म से.
0 छालीवुड में आप एक नामी चेहरा है, कब और कैसे आपको पहचान मिली?
00 छत्तीसगढ़ी फिल्म बंसी में हीरो की भूमिका के बाद फिल्में तो बहुत किया पर उतना नाम नहीं रहा जो कि सन 2001 छत्तीसगढ़ी फिल्म मयारू भौजी में बतौर खलनायक मैंने नाम कमाया जिसके पश्चात बतौर हीरो छत्तीसगढ़ी फिल्म शोले पराया और अन्य फिल्में भी की थी.पर सनम संगवारी , सोनचिरिया भाई बोल भाई कई फिल्में थी आखरी एक एल्बम कर सन 2008 छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से दूर हो गया था. पुनः 10 वर्ष बाद सलीम भाई के कहने पर कि आपको आना है आप आइए यह फिल्म जरूर करना है आपको , मैं ना नहीं कर सका और इस तरह से मेरी 10 वर्ष बाद वापसी हुई है , देखते हैं दर्शकों का क्या प्यार मिलता है मुझे।

सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

सलीम के हाथ आई 3 और फ़िल्में

- अरुण कुमार बंछोर
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बेहतरीन निर्देशकों में से एक सलीम खान को तीन फ़िल्में निर्देशन के लिए और मिल गयी है. अभी उनकी आने वाली फिल्म है सारी लव यूं जान की छालीवुड में बहुत चर्चा है और उनके रिलीज होने के पहले ही तीन और फ़िल्में मिल जाना बहुत बड़ी उपलब्द्धी हैं. दिनेश अग्रवाल ने अपनी फिल्म इलू इलू के लिए सलीम खान को निर्देशन की जिम्मेदारी दी है. दो और फिल्मे हैं जिसके लिए उन्हें साइन किया गया है. जिसकी घोषणा होना अभी बाकी है. सलीम खान की निर्देशित पहली फीचर फिल्म है दीवाना छत्तीसगढ़िया। डायरेक्टर सलीम खान की आने वाली फिल्म ‘सॉरी लव यू जान’ है जो 15 नवंबर को बड़े परदे पर आ रही है। इसके प्रोड्यूसर जेठू साहू हैं। सलीम खान ने दावा किया कि सॉरी लव यू जान न सिर्फ इंटरटेनमेंट है बल्कि ऐसा नया प्रयोग है जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पहली बार देखने मिलेगा। सलीम ने बताया- फिल्म में लीड रोल स्टार कलाकार अनुज शर्मा व एल्सा घोष का है। जब ‘सॉरी लव यू जान’ की स्क्रीप्ट मेरे हाथ आई तभी तय कर लिया था इस फिल्म में अनुज जी ही रहेंगे। फिर मैंने प्रोड्यूसर जेठू साहू जी जिनके लिए ‘दीवाना छत्तीसगढ़िया’ बना चुका हूं से स्क्रीप्ट शेयर की, साथ ही उनसे यह भी कहा कि आपकी और फिल्मों की तुलना में इसका बजट ज्यादा होगा। यह जेठू जी की उदारता है उन्होंने बिना किसी के सवाल के मुझ पर भरोसा जताया। सॉरी लव यू जान के बाद तीन और फिल्मे मिलने के लिए सलीम खान को हमारी शुभकामनाएं।

रविवार, 20 अक्तूबर 2019

‘लोरिक चंदा’ का प्रदर्शन अगले माह , ट्रेलर 22 को

हमर छालीवुड/ छालीवुड स्टारडम
 अंततः मशहूर डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर ने  अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म लोरिक चंदा को  नवंबर में रुपहले पर्दे पर लाने का फैसला कर लिया है। फिल्म के प्रदर्शन की तारीख क्या होगी यह अभी नहीं बताया गया है, लेकिन उन्होंने ऐलान कर दिया है कि ट्रेलर 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे यू ट्यूब पर रिलीज होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रेम चंद्राकर मया दे दे मया ले ले, परदेसी के मया एवं मया दे दे मयारू जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनके व्दारा निर्देशित आखरी फिल्म 2011 में अब्बड़ मया करथंव आई थी। इस तरह पूरे आठ साल के लंबे गेप के बाद चंद्राकर की कोई फिल्म पर्दे पर आ रही है। लैला मजनू, शीरी फरहाद एवं हीर रांझा जैसी ही लोरिक चंदा की कहानी सैकड़ों साल से कही सुनी जाती रही है। इसकी पटकथा खुद प्रेम चंद्राकर ने लिखी है। संवाद स्व. प्रेम साइमन के हैं। लोरिक गुलशन साहू बने हैं। चंदा की भूमिका कुंती मढ़रिया ने निभाई है। अन्य प्रमुख कलाकार आकाश सोनी, डॉ. अजय सहाय, कन्हैया साहू एवं चिमन साहू हैं। गीत प्रेम चंद्राकर एवं पीसीलाल यादव ने लिखे हैं। संगीत स्वयं प्रेम चंद्राकर ने तैयार किया है।

‘लव दीवाना’ के सहायक निर्देशक धनंजय जायसवाल

हमर छालीवुड/ छालीवुड स्टारडम
छालीवुड अभिनेता धनंजय जायसवाल ने मोहित साहू की फिल्म "लव दीवाना" में बतौर सह निर्देशक काम किया है. वे कहते हैं की फिल्म निर्माण की बारीकियों को समझने का यह अच्छा अवसर था। ‘लव दीवाना’ 8 नवंबर को रुपहले परदे पर प्रदर्शित होने जा रही है। धनंजय ने बताया-  मेरा सफर ड्रामा आर्टिस्ट के रूप में शुरु हुआ। मैंने बहुत से नाटक किये। ‘टूरा चायवाला’, ‘छत्तीसगढ़ के हैंडसम’ और ‘डेढ़ होशियार’ फिल्मों में अभिनय किया है। छत्तीसगढ़ी में वेब सीरीज़ की। हिंदी और नागपुरी एल्बम किए हैं। शार्ट फिल्म भी की है। अभी मुझे ‘लव दीवाना’ के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है। यह एक पारिवारिक फिल्म है। यू ट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना ज़बरदस्त काम हुआ है। फिल्म की शूटिंग बेहतरीन लोकेशनों में हुई है। इसमें आपको हीरो दिलेश साहू के ज़बरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। ‘लव दीवाना’ फिल्म फुल एंटरटेनिंग मूवी है। इस फिल्म के निर्माता मोहित साहू जी, निर्देशक प्रवीर दास जी और डीओपी सिद्धार्थ सिंग जी से मेरी काफी अच्छी ट्यूनिंग रही। एक तरह से मेरे लिए यह फिल्म ट्रेनिंग स्कूल रही। भविष्य में भी अभिनय के साथ सहायक निर्देशक का काम करते रहना चाहूंगा।  वाले समय में छालीवुड के भविष्य को बेहतर बताया है.

सीधी-साधी लडक़ी के किरदार में नजर आएगी जयन्ती

लव दीवाना में देखने को मिलेगा एक्शन और रोमांस
हमर छालीवुड / छालीवुड स्टारडम
निर्माता मोहित साहू जी की कल्पना निर्देशक प्रवीर दास जी के कमाल का निर्देशन फिल्म लव दीवाना में देखने मिलेगा। इस वर्ष मेरी द्वितीय फ़िल्म "लव दीवाना" प्रदर्शित हो रही है मैं अतिउत्साहित हूँ। फ़िल्म "आई लव यू टू" में जिस प्रकार मेरे कार्य को सराहा गया आशा करती हूँ। लव दीवाना में भी उतना ही दर्शको का अपार स्नेह,आशीर्वाद प्राप्त होगा। जनता जनार्दन को लव दीवाना बहोत पसंद आने वाली है।क्योंकि इसमे प्रेम,दोस्ती,रिश्तों तथा दुश्मनी के प्रति की दीवानगी की कहानी है, मैने इस फ़िल्म में एक सीधी-साधी लडक़ी का चरित्र निभाया है जो किसी से प्रेम तो करती है पर परिवार के विरुद्ध नही जा सकती। फ़िल्म के हर चरित्र के साथ दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।अद्भुत निर्देशन,छायांकन,संपादन दिलकश गीत,संगीत,नृत्य व दमदार अभिनय दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी,एक्शन,रोमांस,फैमिली ड्रामा, कॉमेडी दर्शको का मन मोह लेगा।यह फ़िल्म सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी। लव दीवाना फ़िल्म और भी खास है क्योंकि इस फ़िल्म में मेरी बहन अनुपमा मनहर बतौर सह निर्देशिका कार्य कर रही है,अनुभव अद्भुत रहा। मेरी आगामी फिल्म अंगार दिसम्बर में प्रदर्शित होने वाली है जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार है।

शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

बहन को निर्देशित करना अच्छा अनुभव

"लव दीवाना" की सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर 
- रोहित कुमार बंछोर
किसी फिल्म में अपनी ही बहन को निर्देशित करना किसी भी बहन के लिए खासा अनुभव तो होता ही है. यही हुआ है अनुपमा मनहर के साथ. अनुपमा ने फिल्म "लव दीवाना" में अपनी बहन जयन्ती मनहर को डायरेक्ट किया है जो चरित्र अभिनेत्री की भूमिका में है. वे कहती है कि इस फ़िल्म से अत्यधिक उम्मीदे है. यह मेरी पहली सह निर्देशित फ़िल्म है पर प्रदर्शित मेरी पहली फ़िल्म लखि सुंदरानी कृत "आई लव यू टू" है ,जिसे लोगो ने आपार स्नेह दिया। वे कहती है कि जिस तरह कड़ी धूप और अपार भीड़ के बीच 3 दिन फाइट सिन फिल्माये गए,अभिनेताओं के परिश्रम लगन ने दिल छू लिया। चूँकि इस फ़िल्म में मेरी बहन जयंती भी चरित्र अभिनेत्री है तथा एक बहन का एक बहन को निर्देशित करने का अनुभव भी अद्भुत रहा है।
अनुपमा कहती है - दर्शक को ये फ़िल्म बहुत पसंद आने वाली है विशेषतः आज के युवा वर्ग को।क्योंकि इसमे प्रेम,दोस्ती,रिश्तों तथा दुश्मनी की दीवानगी की कहानी है, युवा वर्गों के साथ साथ बड़े बुजुर्गो को भी पसंद आएगी,फ़िल्म के हर चरित्र के साथ दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। अद्भुत निर्देशन,छायांकन,संपादन फ़िल्म की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा दी है। मनमोहक प्रेम कहानी, साउथ पैटर्न के एक्शन के साथ,रोमांस,फैमिली ड्रामा,कॉमेडी, दोस्ती, दुश्मनी भरपूर देखने मिलेगा साथ-साथ कर्णप्रिय गीत,संगीत,मनोरंजक नृत्य शामिल है। दमदार भूमिका में दिलेश साहू, क्रांति दीक्षित व वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र चौबे है जो अपने अभिनय से आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। जयंती को फ़िल्म का ऑफर आया संयोगवश मेरा भी जाना साथ हुआ।निर्माता मोहित साहू जी द्वारा सह निर्देशक के तौर पर कार्य करने का प्रस्ताव रखा गया,दूसरे दिन क्रांति दीक्षित ने निर्देशक प्रवीर दास को मेरे निर्देशन कार्यो के बारे में अवगत कराया तथा मैंने बिना वक्त गवाए उत्साह पूर्वक प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

सॉरी लव यू जान, एक उम्मीदों भरा प्रोजेक्ट

छत्तीसगढ़ के सबसे व्यस्त कलाकार हैं रजनीश झांजी
- श्रीमती केशर सोनकर
छत्तीसगढ़ के सबसे व्यस्त कलाकारो की बात की जाए तो सबसे पहले नाम आता है रजनीश झाँजी का , जो लगातार फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं.इस साल उन्होंने करीब 17 छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और भोजपुरी की दो- दो फिल्मे की है. अब तक उनकी कला यात्रा जारी है। फिल्म में रजनीश झांझी ने एक बेहतरी अदाकारी के रूप में समाने आये है, जो थर्ड जेंडर के रुप में बेहतरीन है. अभी हाल ही में उनकी फिल्म 'सॉरी लव यू जान' का ट्रेलर यू ट्यूब में रिलिस हुआ, जिसमे उनका अब तक का सबसे खास लुक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन हुआ है, फिल्म के निर्माता जेठू साहू और निर्देशक सलीम ख़ान ने एकमत से स्वीकारा कि अदभुत अभिनय कौशल के धनी रजनीश जैसा अभिनेता छालीवुड में होना हमारे लिये गर्व की बात है।
 अब तक 117 फिल्मो में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके रजनीश अपनी 118 नम्बर की फिल्म "हँस मत पगली फँस जाएगी" (भोजपुरी- निर्देशक सतीश जैन ) के शूट में व्यस्त हैं इन दिनो, पर आज भी खुद को सिनेमा का एक छात्र ही समझते है । उनकी यही सहजता उन्हें सब से अलग बनाती है । सॉरी लव यू जान के प्रदर्शन को ले के बड़ी उत्सुकता से रजनीश कहते हैं कि उनकी अब तक की सारी फिल्में एक तरफ और इस खास लुक वाली उनकी ये फिल्म एकतरफ़ा लोकप्रियता के चरम को स्पर्श करेगी एसी आशा है, क्यौंकि उन्हें अभी से इस खास लुक के लिये दर्शकों का स्नेह मिलना शुरू हो चुका है।

रजनीश: 2019 की फिल्मे
----------------------------

1, टूरा चायवाला
2, टिकट टू छोलीवूड
3, आई लव यू टू
4, संगी रे
5, सुपर हीरो भईंसा
6, राजा भईया एक     आवारा(28 अक्तूबर)
7, सॉरी लव यू जान
8, तही मोर जिनगी तही मोर जान
9, असली कलाकार
10, अतरँगी
11, दईहान
12, जय भोले मया मा डोले
13, तैं मोर लव स्टोरी
14  रजनी
15 मैं दीया तए मोर बाती
16 इश्क़ मा हावे रिस्क
17 सुन सुन मया के धुन
18 करम के लेखा
19 हँस मत पगली फँस जाएगी
अन्य
-------

01 - चार्जशीट (हिन्दी)
02  - हाफ़ मेन्टल (भोजपूरी)
03  - लव का स्ट्राइक (हिन्दी)
04  - हमार जोड़ीदार(भोजपूरी)

रसिक मिजाज गुरूजी हैं डॉ अजय सहाय

सॉरी लव यू जान, सौ फीसदी मनोरंजक
- अरुण बंछोर
नायक ,खलनायक ,लेखक ,निर्देशक साहित्यकार, कवि, रंगकर्मी, पटकथा जैसे अनेक कला किसी एक व्यक्ति में हो ऐसे बिरले ही होते है और यह सब कला है डॉ अजय मोहन सहाय में। छत्तीसगढ़ी फिल्मो का वे एक आधार स्तम्भ है। सैकड़ो फिल्म में अभिनय का जादू चला चुके डॉ सहाय की आने वाले फिल्म है "सॉरी लव यू जान" जिसमे वे एक रसिक मिजाज गुरूजी की भूमिका में है। वे कहते हैं कि यह फिल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है. उम्मीद है सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी। इस फिल्म में हर एक दिन नया अनुभव हुआ। हर एक दिन यादगार बन गया जब अपने ही बीच के सीनियर कलाकारों कॊ थर्ड जेंडर के मेक अप मेँ पहचानना मुश्किल हो गया । कलाकारों ने भी ईस नए गेट अप कॊ बहुत पसंद किया व वो पुरी तरह इसमे रम गये। उन्होंने बताया कि इसमे मैने एक ऐसे गुरूजी का किरदार निभाया है जो थोड़ा रसिक मिजाज है.मनोरंजन 100 फीसदी है सॉरी लव यू जान में। साथ ही साथ गंभीर संदेश भी, थर्ड  जेंडर कॊ समाज की मुख्य धारा में लाने  का एक सशक्त प्रयास भी है. हर चीज खास है , हर एक पहलू पर गहन व  गंभीर रिसर्च है । 
डॉ अजय सहाय का कहना है कि निर्देशन काफी सशक्त है ।वैसे भी सलीम खान एक मंजे हूए निर्देशक हैं । सीनियर स्टार कलाकारों कॊ लेकर इतना बड़ा प्रोजेक्ट बनाना एक बड़ा चेलेंज हॊता है , वो भी तब जब नायक अनुज शर्मा की पैर की हड्डी टुटने के कारण पूरे प्रोजेक्ट कॊ लंबे समय तक़ विराम देना पड़ा हो । लेकिन सलीम खान ने कभी औऱ क़तई हिम्मत नहीँ हारी औऱ जो ठान लिया था उसे कर दिखाया। फिल्म बहुत ही कमाल की बन पड़ी है। भाई सलीम खान ने कोई कसर बाकी नहीँ छोड़ी है । उम्मीद है बॉक्स आफिस  पर सफलता के नए आयाम गढ़ेगी। 

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

सीमा 'लव दीवाना में दिखेगी हॉट और ग्लैमर

छालीवुड की चर्चित अभिनेत्री सीमा सिंह 'लव दीवानाÓ में एक खास किरदार में नजर आएंगी, कॉलेज प्रोफेसर के रोल में। ऐसा किरदार जो हॉट और ग्लैमराइज भी है। कुछ-कुछ उसी तरह जैसे कि शाहरुख खान स्टारर मूवी 'मैं हूं नाÓ में विश्व सूंदरी सुष्मिता सेन नजर आई थीं। सीमा बताती हैं- ये रोल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था। छॉलीवुड के तकरीबन सभी बड़े हीरो के अपोजिट पर्दे पर आ चुकी हूं। सोचा करती थी कुछ डिफ्रेन्ट करने को मिले। वो मौका अब 'लव दीवानाÓ में मिला। इसमें एक बेहतरीन गाना मुझ पर फिल्माया गया है। उम्मीद है दर्शकों को पसंद आएगा। खासकर युवाओं को। गाने का फिल्मांकन बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है। इसमें मैंने अपने काम को काफी इंजाय किया। शुक्रगुजार हूं प्रोड्यूसर मोहित साहू जी की जिन्होंने मुझे इस फिल्म में अवसर दिया। मुझे 8 नवंबर का बेसब्री से इंतजार है, जिस दिन ये फिल्म रिलीज होने जा रही है। सीमा आगे बताती हैं- '3 ठन भोकवा रिटर्नसÓ में आप मुझे लीड रोल में देखेंगे। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 'राजा भैया एक अवाराÓ में मैंने मेहमान कलाकार की भूमिका निभाई है। इसमें एक गाना मुझपे फिल्माया गया है। यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। एक और मूवी 'तहीं मोर जान तहीं मोर जिनगीÓ जल्द प्रदर्शित होने वाली है। इसके अलावा मैंने 'मैं दिया तैं मोर बातीÓ फिल्म में असिस्ट किया है। दुर्भाग्यवश बीच में इस फिल्म से अलग होना पड़ा। पहले मेरी, फिर मेरे पापा की तबियत खराब हो गई। मैं इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह जी से माफी चाहुंगी की पूरा साथ नहीं दे पाई। इस फिल्म को मैं जितना भी समय दे पाई जाना कि कैमरे को फेस करने से ज्यादा मुश्किल काम होता है डायरेक्शन करना। मुझे अपनी सारी फिल्मों की प्रतीक्षा है। जमाना हो गया खुद का काम पर्दे पर देखे हुए।

ख़ास भूमिका में नजर आएंगी दिव्या - फिल्म सारी लव यू जान

रोमांस ,कॉमेडी ,ड्रामा ,एक्शन से भरपूर है फिल्म "सारी लव यू जान". में दिव्या यादव की भूमिका बहुत ही खास है वे कहती है कि ज़्यादा कुछ तो शेयर नही कर सकती बाकी इतना कह सकती हूं आप फ़िल्म को देखेंगे तोज़रूर मज़ा आएगा मेरा किरदार देख कर। मुझे और मेरी पूरी टीम को इस फ़िल्म से बहुत उम्मीदें है। ये फ़िल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा इतिहास में कुछ अच्छे बदलाव लाएगी बाकी दर्शक भगवान है उनके बिना हम कुछ भी नही है। अनुभव तो बहुत सारे हैं कोई एक बताना तो संभव नही है फिर भी एक अनुभव था दिवंगत अभिनेता आशीष सेन्द्रे जी के साथ काम करना और उनसे अनुभव लेना उन्होंने ही मेरी हस झन पगली फंस जबे में कास्टिंग कराई थी मेरे लिए पिता तुल्य थे वो आज वो हमारे बीच में नही है पर उनकी यादें हमेशा साथ मे रहेगी सॉरी लव यू जान उनके द्वारा अभिनीत आखरी फ़िल्म होगी। ये फ़िल्म रोमांस कॉमेडी ड्रामा एक्शन से भरपूर एक संदेश देती हुई मसाला फ़िल्म है और छत्तीसगढ़ के दर्शकों की पसंद को ध्यान में रख कर फ़िल्म बनाई गई है फ़िल्म में खास क्या है ये जानने के लिए तो आपको सिनेमाघरो तक जाना होगा इतना यकीन से कह सकती हूं जायँगे तो निराश नही होंगे खुश होकर ही सिनेमाघर से बाहर आएंगे।
सलीम के साथ काम करना मेरा सौभाग्य
इस फ़िल्म के निर्देशक है इंडस्ट्री के बहुत ही अनुभवी डाइरेक्टर सलीम खान जी जिनके साथ मैने पहली फ़िल्म की है और उनको मुझे डाइरेक्शन में असिस्ट करने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है इसमें मैंने असोसिएट डायरेक्टर की भी ज़िम्मेदारी संभाली है। अनुज शर्मा जी इस फ़िल्म के हीरो है और एल्सा घोष हीरोइन है अनुज सर के साथ काम करने को लेके थोड़ा डरी हुई थी पर उनके सरल स्वभाव से मेरा डर खत्म किया उन्होंने। सलीम सर का काम करने का तरीका बहुत ही अलग है काम कैसे हंसते खेलते हो जाता है पता ही नही चलता। वो एक परिपक्व निर्देशक है साथ ही साथ बहुत ही सरल स्वभाव के इंसान भी है। अंत मे यह कहना चाहती हु फ़िल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार हैं अनुज शर्मा, एल्सा घोष,आशीष सेन्द्रे, रजनीश झांझी, रवि साहू, उर्वशी साहू, संजू साहू, राजेश पांडिया,जेठू साहू जी ने भी इस फ़िल्म में अभिनय किया है जो इस फ़िल्म के निर्माता भी है इतने सारे दिग्गज कलाकारों से सजी हुई फ़िल्म को ज़रूर देखे और अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहे।

बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

क्यों करवा चौथ पर छलनी से देखा जाता है पति का चेहरा

नई दिल्ली। हर सुहागन स्त्री के लिए करवाचौथ का व्रत काफी महत्वपूर्ण होता है। प्यार और आस्था के इस पर्व पर सुहागिन स्त्रियां पूरा दिन उपवास रखकर भगवान से अपने पति की लंबी उम्र और गृहस्थ जीवन में सुख की कामना करती हैं। करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस साल यह व्रत 17 अक्टूबर को रखा जाएगा। करवाचौथ' शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है,'करवा' यानी 'मिट्टी का बरतन' और 'चौथ' यानि 'चतुर्थी '। इस त्योहार पर मिट्टी के बरतन यानी करवे का विशेष महत्व बताया गया है। माना जाता है करवाचौथ की कथा सुनने से विवाहित महिलाओं का सुहाग बना रहता है, उनके घर में सुख, शान्ति,समृद्धि और सन्तान सुख मिलता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 70 सालों बाद इस करवाचौथ पर एक शुभ संयोग बन रहा है, जो सुहागिनों के लिए विशेष फलदायी होगा। बता दें, इस बार रोहिणी नक्षत्र के साथ मंगल का योग बेहद मंगलकारी रहेगा। रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा में रोहिणी के योग से मार्कंडेय और सत्याभामा योग भी इस करवा चौथ बन रहा है। चंद्रमा की 27 पत्नियों में से उन्हें रोहिणी सबसे ज्यादा प्रिय है। यही वजह है कि यह संयोग करवा चौथ को और खास बना रहा है। इसका सबसे ज्यादा लाभ उन महिलाओं को मिलेगा ​जो पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी। करवाचौथ की पूजा के दौरान महिलाएं पूरा दिन निर्जला व्रत करके रात को छलनी से चंद्रमा को देखने के बाद पति का चेहरा देखकर उनके हाथों से जल ग्रहण कर अपना व्रत पूरा करती हैं।
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त-
करवा चौथ पूजा मुहूर्त- सायंकाल 6:37- रात्रि 8:00 तक चंद्रोदय-
सायंकाल 7:55 चतुर्थी तिथि आरंभ- 18:37
(27 अक्टूबर) चतुर्थी तिथि समाप्त- 16:54 (28 अक्टूबर)

सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

सलीम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘सॉरी लव यू जान’

छालीवुड के जाने माने अभिनेता निर्देशक सलीम खान अगले महीने की 15 तारीख को रुपहले परदे पर लेकर आ रहे है फिल्म ‘सॉरी लव यू जान’. इस फिल्म के निर्माता है श्रीसत्य साईं प्रोडक्शन हाउस यानी जेठू साहू। यह फिल्म सलीम खान का ड्रीम प्रोजेक्ट है क्योकि उन्होंने अभी तक जितने भी फिल्मे निर्देशित किये हैं उन सबमे यह फिल्म सबसे उम्मीदों भरा है. यह फिल्म उनकी दशा और दिशा तय करेगी। सलीम खान ने दावा किया कि सॉरी लव यू जान न सिर्फ इंटरटेनमेंट है बल्कि ऐसा नया प्रयोग है जो छत्तीसगढ़ी सिनेमा में पहली बार देखने मिलेगा। सलीम ने बताया- फिल्म में लीड रोल स्टार कलाकार अनुज शर्मा व एल्सा घोष का है। जब ‘सॉरी लव यू जान’ की स्क्रीप्ट मेरे हाथ आई तभी तय कर लिया था इस फिल्म में अनुज जी ही रहेंगे। फिर मैंने प्रोड्यूसर जेठू साहू जी जिनके लिए ‘दीवाना छत्तीसगढ़िया’ बना चुका हूं से स्क्रीप्ट शेयर की, साथ ही उनसे यह भी कहा कि आपकी और फिल्मों की तुलना में इसका बजट ज्यादा होगा। यह जेठू जी की उदारता है उन्होंने बिना किसी के सवाल के मुझ पर भरोसा जताया। अनुज जी से जब इस फिल्म के लिए सपंर्क किया तो उस समय वह अलग-अलग व्यस्तताओं के कारण कोई नया प्रोजेक्ट करने तैयार नहीं थे। मैंने उनसे कहा- एक बार फिल्म की संक्षेप में कहानी सुन लीजिए, फिर जैसा सही लगे वैसा तय करियेगा। फिल्म की वन लाइन सुनने के बाद अनुज जी ने खुद होकर कहा कि ऐसा सब्जेक्ट पहली बार सामने आया है और 100 प्रतिशत मैं यह फिल्म कर रहा हूं। हीरोइन एल्सा घोष को दर्शक इससे पहले ‘मयारू गंगा’ व ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी’ में देख चुके हैं। उनकी खासियत है कैसा भी किरदार हो उसमें डूब जाती हैं।

‘लव दीवाना’ से माया साहू करेंगी छालीवुड में धमाकेदार एंट्री

निर्माता मोहित साहू की 8 नवंबर को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘लव दीवाना’ से एक नई तारिका माया साहू छालीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है.उनकी पहली छत्तीसगढ़ी मूवी ‘तैं मोर लव स्टोरी’ है और दूसरी ‘लव दीवाना’। लेकिन लव दीवाना पहले रिलीज हो रही है। आपको जानकर आश्चर्य होगा ‘तैं मोर लव स्टोरी ‘उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी। माया साहू बताती हैं कि ये दो मूवी करने के बाद मैं मुम्बई चली गई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर की एकेडमी में एडमिशन लिया। वहां मैंने अभिनय की बारीकियां सीखी। ‘लव दीवाना’ में आपका काम कैसा रहा इस सवाल पर माया कहती हैं- इसमें हीरो दिलेश साहू के अपोजिट हूं। प्रोड्यूसर मोहित साहू जी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं। डायरेक्टर प्रवीर दास जी ने हम सभी कलाकारों से अच्छे से अच्छा काम करवाया है। मैं बिहार की रहने वाली हूं लेकिन छत्तीसगढ़ मुझे अपना दूसरा घर लगने लगा है। छत्तीसगढ़ी भाषा की अपनी एक अलग मिठास है। शूट के दौरान छत्तीसगढ़ी बोलने में मुझे
किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं गई। बीच में आप अभिनय की ट्रेनिंग लेने मुम्बई चली गईं तो क्या अगला टारगेट बॉलीवुड है, इस सवाल पर माया कहती हैं- अभी साउथ की एक मूवी कर रही हूं, लेकिन स्पष्ट कर दूं छत्तीसगढ़ी सिनेमा मुझसे नहीं छूटेगा। एन. माही प्रोडक्शन तो बिलकुल नहीं, जिसने ‘लव दीवाना’ में मुझे सुनहरा मौका दिया। आगे कोई बड़ा चॉस मिला तो बॉलीवुड की फिल्म की तरफ भी कदम बढ़ा सकती हूँ। माया बताती है कि उन्हें एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है। स्कूल में नाटकों में भाग लिया करती थी फिर नाटकों में किया। जब जब टीवी देखता था तब तब मुझे लगता था कि मुझे भी कुछ बनना चाहिए। शुरू से ही मै एक्टिंग को कॅरियर बनाने की सोचकर चली हूँ। अब इसी लाईन पर काम करती रहूंगी।

पुष्पेंद्र सिंह को फिर मिली दो फिल्मे

छत्तीसगढ़ के जाने माने फिल्म निर्देशक, अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह के हाथों फिर दो फिल्मे आई है. पहली फिल्म प्रोड्यूसर छोटेलाल की ‘रंग जाहूं तोरेच रंग मा’ है तो दूसरी फिल्म हीरा क्रिएशन फिल्म की है. रंगरसिया और रंगोबती के बाद पुष्पेंद्र सिंह की मांग छालीवुड में बढ़ी है. पुष्पेंद्र सिंह प्रोड्यूसर छोटेलाल साहू की अगली फिल्म ‘रंग जाहूं तोरेच रंग मा’ निर्देशित करने जा रहे हैं। छोटेलाल के गांव खैरा में आयोजित दशहरा उत्सव में मंच से यह घोषणा हुई। उल्लेखनीय है कि बतौर प्रोड्यूसर छोटेलाल की पहली फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ है, जो कि सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में तहलका मचा चुकी है। वहीं पुष्पेंद्र सिंह इसके पहले ‘रंगरसिया’ व ‘रंगोबती’ फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। ‘रंग जाहूं तोरेच रंग मा’ की शूटिंग दीपावली के बाद होने जा रही है। पुष्पेंद्र डायरेक्शन के साथ-साथ अभिनय के लिए भी बराबर वक्त निकाल रहे हैं। बतौर अभिनेता वे ‘रजनी’, ‘मार डारे मया मा’ एवं ‘करम के लेखा’ फिल्में कर रहे हैं। वे मशहूर डायरेक्टर सतीश जैन की सूपर डूपर हिट फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ के भोजपुरी रीमेक में भी काम करने जा रहे हैं। दूसरी फिल्म प्रोडक्शन हाउस हीरा क्रिएशन के बैनर तले बनेगी। अशोक तिवारी व उनके पार्टनर हीरा क्रियेशन का काम आगे बढ़ाएंगे। कुछ ही दिनों पहले डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने अशोक तिवारी के साथ वाली अपनी एक फोटो वायरल करते हुए जानकारी प्रेषित की थी कि हीरा क्रियेशन ने अपनी नई फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है।

गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

राखी का धमाल , "राजा भैया एक आवारा"

छालीवुड में राखी सिंह का नाम कोई नया नहीं है. उन्हें आइटम डांस के लिए जाना जाता है. अभिनय से पहले आइटम डांस ही उनकी पसंद है. एक्टिंग और डांसिंग उनका शोक है। लगभग 15 फिल्मो में अपने अभिनय का जादू चला चुकी राखी दूरदर्शन की धारावाहिक में भी अभिनय कर चुकी है। चुनौतीपूर्ण भूमिका उन्हें बहुत पसंद है। मौका मिलने पर वे हिन्दी फिल्मो में भी काम करने की तमन्ना रखती है। राखी अब "राजा भैया एक आवारा" में धमाल मचाने आ रही है. गजब का आइटम डांस फिल्म में देखने को मिलेगा। राखी कहती है कि इस फिल्म में वो  सब कुछ देखने को मिलेगा जो दर्शक को चाहिए होता है.मैंने आइटम सांग किया है जो अन्य फिल्मो से काफी अलग है. पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म में कैबरे डांस देखने को मिलेगा। मैंने बहुत मेहनत की है मुझे उम्मीद है मेरे डांस को देखकर लोग हेलन जी को जरूर याद करेंगे। "आ जाने जा" गीतों से मिलता हुआ गाना है."राजा भैया एक आवारा"  एक शानदार पारिवारिक फिल्म है. छत्तीसगढ़ी फिल्मो की अभिनेत्री राखी सिंह का कहना है कि अच्छी कहानी हो और अच्छे- अच्छे कलाकार हो तो छत्तीसगढ़ी फिल्मे भी अच्छी चलेंगी। "राजा भैया एक आवारा" एक अच्छी कहानी पर बनी है. आपका रूझान अभिनय की ओर कैसे हुआ? इसके जवाब में वे कहती है कि बचपन से शौक था कि मै अभिनय के क्षेत्र में कुछ करूँ ,पर सोचा नहीं था की मुझे मौका मिलेगा। टीवी देख देखकर मेरे मन में जिज्ञासा पैदा होती थी। महेश वर्मा की धारावाहिक मिला तो मैं इस क्षेत्र में आ गयी। करीब 10 -12 सीरियल की है। उसके बाद तो मै आगे बढ़ती चली गयी। सोचा नहीं था कि मै ये सब कर पाउंगी। आज मुझे खुशी है कि मुझे जो भी काम मिला उसे मैंने पूरी ईमानदारी से पूरा किया है। हमने 40 से अधिक एल्बम में काम किया है , कॉमेडी नाटक किया है, 15 फिल्मे की है और कुछ आइटम सांग भी किया है। मेरा कोई प्रेेरणाश्रोत नहीं है बस मै अपनी मेहनत और अपनी इच्छा से अभिनय के क्षेत्र में आ गयी। छत्तीसगढ़ी फिल्म की नायिका मोना सेन को मै पसंद करती हूँ। ऐसा कोई नहीं है जिसे मै अपना आदर्श कह सकूँ। फिल्म दगाबाज में निगेटिव रोल कर मै बहुत उत्साहित हुई थी। मै उसमे अपने अभिनय से काफी संतुष्ट रही। विलेन की भूमिका निभाना मुझे अच्छा लगता है। लीड रोल भी कर लूंगी पर निगेटिव रोल मुझे पसंद है। आज तक मुझे जो भी भूमिका मिला है मैंने उसमे डूबकर उसे निभाया है।

एलीना चलाएंगी अब ढाबा

छालीवुड की चुलबुली बाला एलीना डेविड मसीह अब ढाबा चलाएंगी। जी हाँ , यह बिलकुल सच है लेकिन फिल्म में। फिल्म राजा भैया एक आवारा में एलीना एक ढाबे वाली के रोल पे नजर आएगी जो शुरू से अंत तक आपको खूब हसाएंगी। इस फिल्म में उनकी भूमिका अब तक की उनकी फिल्मो से अलग है. वे थिरकते मटकते अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते दिखेंगी। एलीना अभी तक 13 फिल्मे कर चुकी है जिसमे भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी शामिल हैं. अनगिनत शार्ट फ़िल्म , वीडियो अलबम एवं 10 आइटम सांग्स उनके नाम है. छालीवुड की चर्चित अभिनेत्री एलीना डेविड मसीह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी कला और अभिनय के सब कायल हैं। एलीना ने आने वाली फिल्म राजा भैया एक आवारा में गजब का अभिनय किया है। निर्माता, निर्देशक इरफ़ान खान भी उनकी तारीफ़ करते नहीं थकते हैं। एलीना की तमन्ना नंबर वन अभिनेत्री बनकर छालीवुड में राज करने की है। वे कहती है कि गाँवों में फिल्म देखने की व्यवस्था हो तभी छत्तीसगढ़ी फिल्मे चलेंगी। पहले एलीना हैदराबाद में रामूजी फिल्म सीटी में कोरियोग्राफर थी और बाद में छत्तीसगढ़ी फिल्मो में कदम रखी। उन्हें एक्टिंग करने का शौक बचपन से ही रहा है जब भी वे कोई फिल्म या सीरियल देखती थी तो उस जगह अपने आप को रखकर सोचती थी। फिल्म लाइन में आने से पैहले वह हैदराबाद में रामूजी फिल्म सीटी में कोरियोग्राफर थी लेकिन यहां आकर एक्टिंग करने लगी । हैदराबाद फिल्म सीटी में टॉलीवुड और बॉलीवुड की शूटिंग देख कर अभिनय की ओर मेरा रुझान हुआ। जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म छलिया की तो बहुत ही रोमांचित हुई थी और उनका मनोबल उत्साह काफी बढ़ गया। वे कहती हैं कि रियल लाइफ को रील लाइफ में नहीं जोड़ सकती। रील लाइफ में मैं एक प्रोफेशनल भूमिका निभाती हूँ और रियल लाइफ में अपने पापा की लाडली बेटी बन कर घर सम्हालती हूँ और दोनो ही चीज में मेरे बड़े और फ्रैंडस साथ देते है।

बुधवार, 9 अक्तूबर 2019

अब डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे मोहित साहू

नए साल में दो फिल्में निर्देशित करेंगे मोहित साहू
 
छालीवुड फिल्मो के बड़े निर्माताओं में से एक मोहित साहू अब डायरेक्शन में हाथ आजमाएंगे। अगले साल सन् 2020 में दो फिल्में वे डायरेक्ट करेंगे। एक फिल्म के हीरो जीत शर्मा व भूनेश साहू तथा दूसरी फिल्म के हीरो एक्शन स्टार दिलेश साहू होंगे। मोहित साहू ने छालीवुड स्टारडम के दफ्तर में हमसे बातचीत करते हुए कहा कि इस समय मैं अपनी प्रोड्यूस की हुई तीन फिल्में ‘लव दीवाना’, ‘तीन ठन भोकवा रिटर्नस’ व ‘मोर जोड़ीदार-2’ की रिलीज की तैयारी में व्यस्त हूं। ‘लव दीवाना’ का प्रदर्शन 8 नवंबर को होने जा रहा है। उसके बाद ‘तीन ठन भोकवा रिटर्नस’ फिर ‘मोर जोड़ीदार-2’ प्रदर्शित होगी। इन तीनों फिल्मों की रिलीज के दायित्व से मुक्त होते ही खुद के डायरेक्शन में पहली फिल्म शुरु करूंगा, जिसके हीरो जीत शर्मा व भूनेश साहू होंगे। इस फिल्म के लिए खलनायक व हीरोइन की तलाश जारी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। 2020 के बरसात के मौसम के बाद मेरे डायरेक्शन में बनने वाली दूसरी फिल्म ‘रामा’ होगी, जिसके हीरो दिलेश साहू होंगे। यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। पहाड़ पर चढ़े बिना आप उसकी ऊंचाई का ठीक तरह आकलन नहीं कर सकते। उसी तरह सिनेमा में डायरेक्शन का काम पहाड़ चढ़ने से कम नहीं। सोचा क्यों ना डायरेक्शन करके देखा जाए। बाकी फैसला तो दर्शकों के हाथ है। मोहित साहू ने बताया कि डायरेक्शन की तमन्ना तो काफी पहले से मेरे मन में रही है, बस उपयुक्त समय का इंतजार कर रहा था। जब मैं काफी छोटा बच्चा था तब से सिनेमा को लेकर मेरे मन में दीवानगी रही है। मुझे अच्छी तरह याद है पहली फिल्म अपने पिता के साथ ‘तेजाब’ देखी थी, जिसके हीरो अनिल कपूर व हीरोइन माधुरी दीक्षित हैं। दूसरी फिल्म घर वालों के साथ ‘खलनायक’ देखी थी, जिसमें संजय दत्त हैं। बचपन से ही मेरी तमन्ना फिल्म डायरेक्ट करने की रही है. जो अब पूरी होगी।

सोमवार, 7 अक्तूबर 2019

"लव दीवाना" में है स्टार कास्ट

साफ़ सुथरी पारिवारिक फिल्म
 
एन माही प्रोडक्शन हाउस की आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म "लव दीवाना" में आपको स्टार कास्ट देखने को मिलेगा। निर्माता मोहित साहू ने अपनी इस फिल्म में तमाम बड़े बड़े कलाकारों को कास्ट किया ताकि फिल्म में कोइ कमी न रह जाए. यह उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. नाम के अनुरूप फिल्म में लव स्टोरी ही है ऐसी बात नहीं है यह एक साफ़ सुथरी पारिवारिक फिल्म है.इस फिल्म के नायक दिलेश साहू है जिसे एक्शन स्टार कहा जाता है. छालीवुड में दिलेश साहू ने बहुत जल्द ही अपनी जगह बना ली है. इसमें कोइ दो राय नहीं कि आने वाला समय उनका ही होगा। मोर जोड़ीदार से उन्होंने छालीवुड में एंट्री की थी. नायिका माया साहू और प्रगति राव छालीवुड की उभरती अदाकारा है पर सीमा सिंह ने एक लम्बी पारी सिनेमा जगत में खेल ली है. उन्होंने छालीवुड को कई हिट फिल्मे दे चुकी हैं. पवन गुप्ता छालीवुड के एक नामी कलाकार है. जितने अच्छे वे एक्टर हैं उतने ही अच्छे डायरेक्टर भी है. उन्होंने कई फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. धर्मेंद्र चौबे भी कलाकारों में से एक है. कभी विलेन ,तो कभी पिता , तो कभी चरित्र अभिनेता के रूप में अमित छाप छोड़ी है. धर्मेंद्र अहिरवार छालीवुड के अच्छे खलनायकों में जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्म प्रेम सुमन से फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. अन्य कलाकारों में हेमा शुक्ला, जयन्ती मनहर, मिथुन खोटे , नंदू, विजय, आनंद साहू , टारजन शामिल है. प्रवीण दास इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. गीत संगीत सुनील सोनी का है. कहानी जीतेन्द्र साहू ने लिखी है तो कोरियोग्राफी का जिम्मा सम्हाला है निशांत उपाध्याय और मनोजदीप ने. फिल्म की सबसे ख़ास पहलू यह है कि साउथ का फाइट इस फिल्म में देखने को मिलेगा। हैदराबाद के मधु अन्ना फाइटमास्टर है.

शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

उम्मीदों पर खरा उतरेगी " लव दीवाना "

निर्माता मोहित साहू का ड्रीम प्रोजेक्ट
अरुण बंछोर
छालीवुड के जाने माने निर्माता मोहित साहू अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. मोर जोड़ीदार फिल्म से छालीवुड में एंट्री करने वाले मोहित साहू कहते हैं कि मन में दृढ़ इच्छा और लगन हो तो कोइ भी काम असम्भव नहीं होता। जो मन में ठान लेता हूँ उसे पूरा करके ही रहता हूँ। उन्होंने दो साल में चार फिल्मे बनाई है जिसमे मोर जोड़ीदार रिलीज हो चुकी है और तीन फिल्मे लव दीवाना, तीन ठन भोकवा रिटर्न और मोर जोड़ीदार 2 अभी आने वाली है. उनका कहना है कि फिल्म " लव दीवाना " उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इससे उन्हें बहुत ही उम्मीद है. बतौर मोहित साहू यह फिल्म हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगी ऐसी उम्मीद है। इसे दर्शक खूब पसंद करे। पूरे छत्तीसगढ़ के टाकीजों में धूम मचायेगी ये मेरा विशवास है। इस फिल्म में हमारी कल्चर दिखती है फिर सबने अच्छी मेहनत की थी । जिसका परिणाम मिलेगा।
" लव दीवाना " एक स्टोरी है जिसमे हमने वह सब कुछ देने की कोशिश की है जो दर्शकों को चाहिए होता है. फिल्म की कंटेंट बहुत अच्छी है. प्यार मोहब्बत से भरपूर है. अगर यह फिल्म मेरी उम्मीदों पर खरा उतरी तो तेजी से और फिल्में का निर्माण करूंगा। वैसे मैंने फैसला किया है कि हर साल एक फिल्म जरूर बनाऊंगा। फिल्मों में बचपन से रुचि रखने वाले मोहित साहू की दिली तमन्ना अब फिल्मों में डायरेक्शन करने की है. वे आगे अपनी फिल्मों का खुद ही डायरेक्शन करेंगे। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार अभिभावक की भूमिका में आये और छालीवुड को मदद करे। हमें पहले प्रदेश के हर ब्लाक में थियेटर चाहिए फिर फिल्म सिटी। गाँवों में जनता तक फिल्म को पहुंचाने के लिए थियेटर जरूरी है. मोहित साहू कभी निराश नहीं होते उनका कहना है कि हमेशा उत्साहित रहता हूँ । इसके लिए कोई ख़ास समय की जरुरत नहीं होती ।हारने जैसे माहौल में भी ऊर्जा पैदा करता हूँ। दिलेश साहू के बारे में वे कहतें है कि आने वाले समय का वे सुपरस्टार है.दर्शकों से सिर्फ यही कहना चाहूँगा कि हमने एक अच्छी फिल्म " लव दीवाना " बनाई है। एक बार जरूर देखें, ताकि कलाकारों का उत्साहवर्धन हो.

हर भूमिका में माहिर क्रांति दीक्षित

‘लव दीवाना’ में पिता की भूमिका में नजर आएंगे
- अरुण बंछोर
छालीवुड के उभरते खलनायक क्रांति दीक्षित का नाम अब लोगों की जुबान पर है. जिसने भी उन्हें मोर जोड़ीदार में देखा होगा उनकी कला का तारीफ़ करते नहीं थके होंगे। क्रांति दीक्षित हर प्रकार की भूमिका में माहिर है. उनकी आने वाली फिल्म है लव दीवाना जिसमे वे नायिका माया साहू के पिता की भूमिका में है. वे कहतें हैं कि इस अभिनय में उन्होंने अपना पूरा समय दिया है.अभिनय को जीवंत बनाने की कोशिश की है। मोहित साहू की फिल्म मोर जोड़ीदार फिल्म से उन्हें छालीवुड में पहचान मिली जबकि ‘हंस झन पगली फंस जबे’ में उन्हें अलग पहचान मिली। वे कहतें है कि ‘लव दीवाना’ से मुझे काफी उम्मीदें हैं। ‘लव दीवाना’ नाम से ही पता चलता है कि यह एक लव स्टोरी है पर वास्तव में यह एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि जीवन में शिक्षा कितनी जरूरी है। पूरी कहानी युवाओं के इर्द-गिर्द घुमती है। इसके अलावा दिसंबर में ‘3 ठन भोकवा रिटर्न्स’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें दर्शक मुझे पहली बार हीरो के किरदार में देखेंगे। इसके डायरेक्टर अनुपम भार्गव हैं। यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। मेरी एक और फिल्म ‘जोहार छत्तीसगढ़’ पूरी हो चुकी है। यह जनवरी 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म की हीरोइन शिखा चिताम्बरे हैं। और भी फिल्में कर रहा हूं। कुछ का शूट चल रहा है। कुछ की शूटिंग शुरु होनी है। निर्माणाधीन फिल्म ‘बारात ले के आ जा’ धर्मेंद्र चौबे जी निर्देशित कर रहे हैं। रोमांटिक फिल्म ‘इश्क़ मा हवे रिस्क’ की शूटिंग बाकी है। सतीश जैन की पर्दाफाड़ फ़िल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ अब भोजपुरी में शूट हो रही है जिसका काम शुरु हो चुका है। मैं इसकी शूटिंग कुछ दिनों में करूंगा। सतीश जैन जी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छंइहा भुंइया-2’ भी बनाने जा रहे हैं। इसमें भी उन्होंने मुझे अवसर दिया है। मनीष मानिकपुरी की फ़िल्म ‘मार डारे मया मा’ की शूटिंग नवम्बर में शुरु होनी है, जिसमें अनुज शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। अभी ‘कर्मभूमि’ का मुहूर्त हुआ है, जिसकी शूटिंग 25 अक्टूबर के आसपास प्रारंभ होनी है। धर्मेंद्र चौबे अपनी कॉमेडी फिल्म ‘बिहाव के लाडू’ बनाने वाले हैं, इसे मैं साइन कर चुका हूं। क्रान्ति को एक्टिंग करने का शौक बचपन से था । छोटे मोटे अभिनय करता ही रहा है। अब वे लगातार इस क्षेत्र में काम करना चाहेंगे। थियेटर के कलाकार होने के कारण क्रांति दीक्षित के अभिनय में दम है. हर निर्माता निर्देशक की नजर उन पर है. आने वाला समय उनका ही होगा इसमें कोइ दो राय नहीं।

निर्देशन में हाथ आजमा रहे है चंद्रशेखर चौहान

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में निर्माण में हाथ आजमा चुके चंद्रशेखर चौहान अब निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहें हैं. उनके निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है "करम के लेखा"| पीवीबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में स्टार कास्ट है. फिल्म के निर्माता हैं जगदीश कश्यप ,कुश पटेल , संतोष प्रजापति और रामविलास। नायक है जगदीश कश्यप और संदीप त्रिपाठी। फिल्म में नूपुर चंद्राकर और आभा देवदास नायिका के किरदार में है. दिग्गज कलाकारों में डॉक्टर अजय सहाय , प्रदीप शर्मा , उपासना वैष्णव ,पुष्पेंद्र सिंह ,सरला सेन ,शेखर चौहान , रजनीश झांजी, मोनू साहू ,राजू पांडे ,राजू चंद्रवंशी, डॉक्टर सना मेमन और अनीता वर्मा हैं. "करम के लेखा" फिल्म की शूटिंग अभी रायपुर के डॉ सहाय स्टूडियो में चल रही है जहां हमारी मुलाक़ात निर्देशक चंद्रशेखर चौहान से हुई. श्री चौहान ने बताया कि "करम के लेखा" एक सच्चाई है जो कर्म में लिखा होगा वही होता है.यह एक पारिवारिक फिल्म है.पहली बार डायरेक्शन करने का मौका मिला है मेरे लिए नया और बेहतर अनुभव है. "करम के लेखा" में चंद्रशेखर चायहाँ ने नया हीरो हीरोइन को लिया है. जगदीश कश्यप ,संदीप त्रिपाठी ,नूपुर चंद्राकर और आभा देवदास सभी नए हैं. निर्माता चंद्रशेखर चौहान ने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मे बनाई है जिसमे अंधियार मोंटू के मोहब्बत रिलीज नहीं हुई है. वे जल्द ही अंधियार फिल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. वे निर्माता निर्देशक के अलावा एक बेहतर कलाकार भी है. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है अपने निर्देशन में बन रही इस फिल्म में भी वे इंपेक्टर की भूमिका में है.

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

पिता के नक्शे कदम पर अंशू चौबे

छोटी उम्र, बड़ी कामयाबी
- अरुण बंछोर
जब पिता के नक़्शे कदम पर बेटा चलने लगता है तब बाप का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इसका एक छोटा सा उदाहरण है अंशु चौबे। छत्तीसगढ़ के जाने माने निर्माता, निर्देशक, अभिनेता धर्मेंद्र चौबे के बेटे अंशु चौबे
अपने पिता के नक़्शे कदम पर चल रहे हैं. उम्र छोटी जरूर है पर उन्होंने काम बड़ा किया है. एक शार्ट फिल्म का ना केवल निर्देशन किया है बल्कि कहानी भी खुद ही लिखे हैं पटकथा संवाद सब कुछ उन्ही का ही है. ये सब गुण धर्मेंद्र चौबे में है.अंशु भी एक अभिनेता के रूप में उभरकर सामने आया है | अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस में बनी " बरात ले के आ जा" फिल्म में अपने ही पिता के बचपन का रोल निभाया है. उनमे जोश और कुछ कर गुजरने का जज्बा है. फिल्म के सेट पर पिता पुत्र धर्मेंद्र और अंशू दोनों ही हमें मिले तो हमने अंशु से बात की. उनका कहना है कि आगे चलकर अपने पिता की तरह ही एक अच्छे निर्माता, निर्देशक और अभिनेता बनना चाहेंगे। अंशु चौबे का कहना है कि मुझे एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है। स्कूल में नाटकों में भाग लिया करता था ,जब जब टीवी देखता था तब तब मुझे लगता था कि मुझे भी कुछ बनना चाहिए। वे अपने पिता धर्मेंद्र चौबे को ही अपना रोल मॉडल और प्रेरणाश्रोत मानते हैं. उनके मन में आया तो बिना किसी की मदद के एक शार्ट फिल्म भी बना डाला। वे कहते हैं कि शुरू से ही मै एक्टिंग को कॅरियर बनाने की सोचकर चला था। अब इसी लाईन पर काम करता रहूंगा। लगातार काम करूंगा। मैं हर तरह की भूमिका निभाना चाहूंगा , लेकिन चुनौतीपूर्ण रोल ज्यादा पसंद है। अपनी ख्वाहिश बताते हुए अंशु कहते हैं कि छालीवुड में कुछ करके दिखाना चाहता हूँ। अब लगातार फिल्मो में ही काम करते रहने की तमन्ना है। मै चाहता हूँ कि लोग मुझे बेस्ट फिल्मकार के रूप में जानें।
मुझे गर्व है उनके काम पर - धर्मेंद्र
निर्माता, निर्देशक, अभिनेता धर्मेंद्र चौबे अपने बेटे अंशु चौबे पर काफी गर्व महसूस करते हैं. वे कहते हैं की मेरा बेटा मुझसे भी ज्यादा अच्छा काम करे तो मेरा जीवन सफल हो जाएगा। वे एक अच्छे निर्माता, निर्देशक, अभिनेता बने यही तमन्ना है. उनकी दिलचस्पी को देखकर ही फिल्म " बरात ले के आ जा" में उन्हें मौका दिया है. उन्होंने शानदार अभिनय किया है.