चंचल साहू ‘अतरंगी’ से छत्तीसगढ़ी सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। भिलाई की रहने चंचल बताती हैं- बचपन से ही कला के प्रति लगाव था। स्कूल-कॉलेज के वार्षिकोत्सव में होने वाले नाटकों में छोटी-छोटी भूमिकाएं की। जल्द शादी हो गई। भिलाई में ही थिएटर करने लगी। इस बीच मुझे छोटी एड एवं लघु फ़िल्म में काम करने का मौका मिला। किसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के डायरेक्टर पवन गुप्ता जी से मुलाकात हुई। उंन्होंने मुझे फ़िल्म ‘अतरंगी’ में काम करने का अवसर दिया। जल्द यह फिल्म रिलीज़ होने वाली है। इसके अलावा एक-दो और छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के लिए बात चल रही है। मैं भाग्यशाली हूँ कि सिनेमा के लिए परिवार का हमेशा सपोर्ट रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें