शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

उम्मीदों पर खरा उतरेगी " लव दीवाना "

निर्माता मोहित साहू का ड्रीम प्रोजेक्ट
अरुण बंछोर
छालीवुड के जाने माने निर्माता मोहित साहू अब किसी परिचय का मोहताज नहीं है. मोर जोड़ीदार फिल्म से छालीवुड में एंट्री करने वाले मोहित साहू कहते हैं कि मन में दृढ़ इच्छा और लगन हो तो कोइ भी काम असम्भव नहीं होता। जो मन में ठान लेता हूँ उसे पूरा करके ही रहता हूँ। उन्होंने दो साल में चार फिल्मे बनाई है जिसमे मोर जोड़ीदार रिलीज हो चुकी है और तीन फिल्मे लव दीवाना, तीन ठन भोकवा रिटर्न और मोर जोड़ीदार 2 अभी आने वाली है. उनका कहना है कि फिल्म " लव दीवाना " उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इससे उन्हें बहुत ही उम्मीद है. बतौर मोहित साहू यह फिल्म हमारी उम्मीदों पर खरा उतरेगी ऐसी उम्मीद है। इसे दर्शक खूब पसंद करे। पूरे छत्तीसगढ़ के टाकीजों में धूम मचायेगी ये मेरा विशवास है। इस फिल्म में हमारी कल्चर दिखती है फिर सबने अच्छी मेहनत की थी । जिसका परिणाम मिलेगा।
" लव दीवाना " एक स्टोरी है जिसमे हमने वह सब कुछ देने की कोशिश की है जो दर्शकों को चाहिए होता है. फिल्म की कंटेंट बहुत अच्छी है. प्यार मोहब्बत से भरपूर है. अगर यह फिल्म मेरी उम्मीदों पर खरा उतरी तो तेजी से और फिल्में का निर्माण करूंगा। वैसे मैंने फैसला किया है कि हर साल एक फिल्म जरूर बनाऊंगा। फिल्मों में बचपन से रुचि रखने वाले मोहित साहू की दिली तमन्ना अब फिल्मों में डायरेक्शन करने की है. वे आगे अपनी फिल्मों का खुद ही डायरेक्शन करेंगे। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सरकार अभिभावक की भूमिका में आये और छालीवुड को मदद करे। हमें पहले प्रदेश के हर ब्लाक में थियेटर चाहिए फिर फिल्म सिटी। गाँवों में जनता तक फिल्म को पहुंचाने के लिए थियेटर जरूरी है. मोहित साहू कभी निराश नहीं होते उनका कहना है कि हमेशा उत्साहित रहता हूँ । इसके लिए कोई ख़ास समय की जरुरत नहीं होती ।हारने जैसे माहौल में भी ऊर्जा पैदा करता हूँ। दिलेश साहू के बारे में वे कहतें है कि आने वाले समय का वे सुपरस्टार है.दर्शकों से सिर्फ यही कहना चाहूँगा कि हमने एक अच्छी फिल्म " लव दीवाना " बनाई है। एक बार जरूर देखें, ताकि कलाकारों का उत्साहवर्धन हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें