‘लव दीवाना’ में पिता की भूमिका में नजर आएंगे
- अरुण बंछोर
छालीवुड के उभरते खलनायक क्रांति दीक्षित का नाम अब लोगों की जुबान पर है. जिसने भी उन्हें मोर जोड़ीदार में देखा होगा उनकी कला का तारीफ़ करते नहीं थके होंगे। क्रांति दीक्षित हर प्रकार की भूमिका में माहिर है. उनकी आने वाली फिल्म है लव दीवाना जिसमे वे नायिका माया साहू के पिता की भूमिका में है. वे कहतें हैं कि इस अभिनय में उन्होंने अपना पूरा समय दिया है.अभिनय को जीवंत बनाने की कोशिश की है। मोहित साहू की फिल्म मोर जोड़ीदार फिल्म से उन्हें छालीवुड में पहचान मिली जबकि ‘हंस झन पगली फंस जबे’ में उन्हें अलग पहचान मिली। वे कहतें है कि ‘लव दीवाना’ से मुझे काफी उम्मीदें हैं। ‘लव दीवाना’ नाम से ही पता चलता है कि यह एक लव स्टोरी है पर वास्तव में यह एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि जीवन में शिक्षा कितनी जरूरी है। पूरी कहानी युवाओं के इर्द-गिर्द घुमती है। इसके अलावा दिसंबर में ‘3 ठन भोकवा रिटर्न्स’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें दर्शक मुझे पहली बार हीरो के किरदार में देखेंगे। इसके डायरेक्टर अनुपम भार्गव हैं। यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। मेरी एक और फिल्म ‘जोहार छत्तीसगढ़’ पूरी हो चुकी है। यह जनवरी 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म की हीरोइन शिखा चिताम्बरे हैं। और भी फिल्में कर रहा हूं। कुछ का शूट चल रहा है। कुछ की शूटिंग शुरु होनी है। निर्माणाधीन फिल्म ‘बारात ले के आ जा’ धर्मेंद्र चौबे जी निर्देशित कर रहे हैं। रोमांटिक फिल्म ‘इश्क़ मा हवे रिस्क’ की शूटिंग बाकी है। सतीश जैन की पर्दाफाड़ फ़िल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ अब भोजपुरी में शूट हो रही है जिसका काम शुरु हो चुका है। मैं इसकी शूटिंग कुछ दिनों में करूंगा। सतीश जैन जी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छंइहा भुंइया-2’ भी बनाने जा रहे हैं। इसमें भी उन्होंने मुझे अवसर दिया है। मनीष मानिकपुरी की फ़िल्म ‘मार डारे मया मा’ की शूटिंग नवम्बर में शुरु होनी है, जिसमें अनुज शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। अभी ‘कर्मभूमि’ का मुहूर्त हुआ है, जिसकी शूटिंग 25 अक्टूबर के आसपास प्रारंभ होनी है। धर्मेंद्र चौबे अपनी कॉमेडी फिल्म ‘बिहाव के लाडू’ बनाने वाले हैं, इसे मैं साइन कर चुका हूं। क्रान्ति को एक्टिंग करने का शौक बचपन से था । छोटे मोटे अभिनय करता ही रहा है। अब वे लगातार इस क्षेत्र में काम करना चाहेंगे। थियेटर के कलाकार होने के कारण क्रांति दीक्षित के अभिनय में दम है. हर निर्माता निर्देशक की नजर उन पर है. आने वाला समय उनका ही होगा इसमें कोइ दो राय नहीं।
- अरुण बंछोर
छालीवुड के उभरते खलनायक क्रांति दीक्षित का नाम अब लोगों की जुबान पर है. जिसने भी उन्हें मोर जोड़ीदार में देखा होगा उनकी कला का तारीफ़ करते नहीं थके होंगे। क्रांति दीक्षित हर प्रकार की भूमिका में माहिर है. उनकी आने वाली फिल्म है लव दीवाना जिसमे वे नायिका माया साहू के पिता की भूमिका में है. वे कहतें हैं कि इस अभिनय में उन्होंने अपना पूरा समय दिया है.अभिनय को जीवंत बनाने की कोशिश की है। मोहित साहू की फिल्म मोर जोड़ीदार फिल्म से उन्हें छालीवुड में पहचान मिली जबकि ‘हंस झन पगली फंस जबे’ में उन्हें अलग पहचान मिली। वे कहतें है कि ‘लव दीवाना’ से मुझे काफी उम्मीदें हैं। ‘लव दीवाना’ नाम से ही पता चलता है कि यह एक लव स्टोरी है पर वास्तव में यह एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें दिखाया गया है कि जीवन में शिक्षा कितनी जरूरी है। पूरी कहानी युवाओं के इर्द-गिर्द घुमती है। इसके अलावा दिसंबर में ‘3 ठन भोकवा रिटर्न्स’ रिलीज होने जा रही है, जिसमें दर्शक मुझे पहली बार हीरो के किरदार में देखेंगे। इसके डायरेक्टर अनुपम भार्गव हैं। यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। मेरी एक और फिल्म ‘जोहार छत्तीसगढ़’ पूरी हो चुकी है। यह जनवरी 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म की हीरोइन शिखा चिताम्बरे हैं। और भी फिल्में कर रहा हूं। कुछ का शूट चल रहा है। कुछ की शूटिंग शुरु होनी है। निर्माणाधीन फिल्म ‘बारात ले के आ जा’ धर्मेंद्र चौबे जी निर्देशित कर रहे हैं। रोमांटिक फिल्म ‘इश्क़ मा हवे रिस्क’ की शूटिंग बाकी है। सतीश जैन की पर्दाफाड़ फ़िल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ अब भोजपुरी में शूट हो रही है जिसका काम शुरु हो चुका है। मैं इसकी शूटिंग कुछ दिनों में करूंगा। सतीश जैन जी छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोर छंइहा भुंइया-2’ भी बनाने जा रहे हैं। इसमें भी उन्होंने मुझे अवसर दिया है। मनीष मानिकपुरी की फ़िल्म ‘मार डारे मया मा’ की शूटिंग नवम्बर में शुरु होनी है, जिसमें अनुज शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। अभी ‘कर्मभूमि’ का मुहूर्त हुआ है, जिसकी शूटिंग 25 अक्टूबर के आसपास प्रारंभ होनी है। धर्मेंद्र चौबे अपनी कॉमेडी फिल्म ‘बिहाव के लाडू’ बनाने वाले हैं, इसे मैं साइन कर चुका हूं। क्रान्ति को एक्टिंग करने का शौक बचपन से था । छोटे मोटे अभिनय करता ही रहा है। अब वे लगातार इस क्षेत्र में काम करना चाहेंगे। थियेटर के कलाकार होने के कारण क्रांति दीक्षित के अभिनय में दम है. हर निर्माता निर्देशक की नजर उन पर है. आने वाला समय उनका ही होगा इसमें कोइ दो राय नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें