शनिवार, 18 जून 2022

पारिवारिक, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म लव लेटर

-केसर सोनकर कलाकार - मन कुरैशी, सृष्टि तिवारी, उपासना वैष्णव, सरला सेन, हेमलाल कौशल, विनय अम्बष्ड, धर्मेन्द्र चौबे निर्माता- अमित जैन, तरुण सोनी निर्देशक- उत्तम तिवारी ईरा फिल्म्स और मां फिल्म्स के संयुक्त बैनर पर बनी फिल्म लव लेटर 17 जून को प्रदर्शित हुई। फिल्म के नायक राजा (मन कुरैशी) एक मध्यम वर्गीय परिवार का बेटा है और नायिका काजल (सृष्टि तिवारी) गांव के ठाकुर सिद्धांतवादी की बेटी है। सृष्टि तिवारी की यह पहली फिल्म है। लेकिन कहीं भी नहीं लगी कि यह उसकी पहली फिल्म है। नायक राजा के दोस्त कॉमेडियन गजनी (हेमलाल कौशल)के रुप दर्शकों को हंसाने में कोई कमी नहीं किया है। राजा छत्तीसगढिय़ा, राजा छत्तीसगढिय़ा-2, आई लव यू, आई लव यू-2 जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले उत्तम तिवारी ने एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए लव लेटर लेकर आए हैं। फिल्म में सोशल मीडिया के दौर में भी प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का ईजहार लव लेटर के माध्यम से करते दिखाया गया हैं। हर सीन को बेहतरीन तरीके से डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी फिल्म की कहानी की शुरुआत कॉलेज के सीन से होती है। एक मध्यम वर्गीय बेटा राजा के प्रेम पर आधारित है। फिल्म में राजा (मन कुरैशी) पहली ही नजर में काजल (सृष्टि तिवारी) से प्यार करने लगता है। लेकिन तब तक उसका प्यार एकतरफा ही होता है। काजल उसे बिल्कुल भी भाव नहीं देती है। इस बीच गजनी बने कॉमेडी किंग हेमलाल कौशल और उनके दोस्त काफी कोशिश करते हैं कि काजल भी राजा से प्यार करने लगे। लेकिन सारी कोशिशें बेकार होती है। फिल्म मध्यांतर के बाद कहानी मोड़ लेती है जब काजल किसी और से शादी होने की बात कहती है। तो राजा अपने प्यार को पाने के लिए शोले के वीरू स्टाइल में राजा कोशिश करता है। लेकिन वो भी सफल नहीं हो पाता। इस बीच फिल्म में खूब हंसी मजाक भी होता है और दर्शक खूब इंजॉय करते हैं। और फिल्मों की अपेक्षा इस फिल्म में मारधाड़ कम ही है। फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं। गाने का फिल्मांकन और कॉस्टयूम बहुत ही बढिय़ा है, दर्शकों जरूर पसंद आएगा। फिल्म का संगीत बहुत ही जोरदार है, खासकर बैकग्राऊंड म्युजिक। एडिटिंग काफी अच्छी है। उम्मीद है फिल्म युवा वर्ग को अपनी ओर जरुर खींचेगी। और आगे जानने के लिए आपको फिल्म जरूर देखनी होगी। तो अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जरूर जाइए और फिल्म का आनंद लीजिए।