रविवार, 29 दिसंबर 2019

परिवार के साथ छालीवुड सितारे करेंगे नए साल का स्वागत

नववर्ष के चंद दिन रह गए हैं। ऐसे में फिल्मी सितारे अपनी नववर्ष को मनाने की योजना बना चुके हैं। कुछ भारत में ही छुटि्टयां एंज्वॉय कर रहे हैं तो कुछ विदेश में नया साल मनाने की तैयारी में हैं । ऐसे में कुछ सेलेब्रिटीज बर्फीली वादियों के बीच न्यू ईयर प्लान कर चुके हैं । इन सितरों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं । न्यू ईयर की प्लानिंग तो सभी ने कर ली है . जाहिर है कि हमारे स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं रहेंगे.हम बता रहे हैं।  बालीवुड के साथ साथ छालीवुड के जाने-माने स्टार्स अपना नया साल कैसे मनाएंगे? अधिकाँश स्टार अपने परिवार के साथ नया साल का स्वागत करने वाले हैं. कुछ सितारे पिकनिक के साथ न्यू ईयर मनाएंगे।    0 संकलन - अरुण बंछोर छालीवूड स्टारडम 

परिवार के साथ नया साल इंजॉय करेंगे मोहन सुन्दरानी 
छालीवूड के भीष्म पितामह मोहन सुन्दरानी नया साल का स्वागत अपने परिवार के साथ करेंगे। वे रात में नए साल का स्वागत घर में ही करेंगे फिर सुबह अपने परिवार के साथ साथ मंदिर जायेंगे। पूरा दिन परिवार के साथ ही रहेंगे। वे कहतें हैं कि नया साल हो या कोइ भी त्योहार हो हर खुशी मै अपने परिवार के साथ ही मनाता हूँ. यही हमारी सफलताका राज है.हर खुशी परिवार के साथ इसलिए क्योकि परिवार से बड़ा कुछ भी नहीं होता है.नए साल का आमंत्रण तो बहुत ही रह्ता है पर मै कहीं भी नहीं जाता।

अनुष्का और विराट बर्फ से ढके पहाड़ों पर 
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली इन दिनों वेकेशन पर हैं । ये दोनों बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच आने वाले नए साल का स्वागत कर रहे हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का के साथ हॉलिडे की फोटोज शेयर की हैं। इस तस्वीर में हर तरफ सिर्फ बर्फ नजर आ रही है। वहीं, अनुष्का और विराट का कूल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

रजनीश झांजी परिवार के साथ रहेंगे
छालीवूड के जाने माने एक्टर रजनीश झांजी नया साल का स्वागत अपने परिवार के साथ ही करते हैं. इस साल भी वे परिवार के साथ इन्जाय करने का प्लान बना चुके हैं. 31 दिसम्बर की रात नए साल का परिवार के साथ स्वागत करने के बाद नए साल का पहला दिन अपनी पत्नी ओर बच्चों के साथ ही बिताएंगे।रजनीश वो अभिनेता है जो सबके साथ और काम के बिच समन्वय बनाकर चलते हैं. परिवार को भी उतना ही समय देते हैं यही उनकी सफलता का राज है.साल भर हर परिवार में कई उत्सव के अवसर आते हैं, लोग अपनी अपनी सुविधा से उसका आनंद उठाते हैं, पर रजनीश झाँजी अपना हर उत्सव अपने परिवार के साथ ही आज तक मनाते आए हैं । उन्होने बताया की अक्सर कई महत्वपूर्ण आयोजनो का निमंत्रण रहता है साल के अन्तिम दिन,खासकर करीबी मित्रों का,पर असली आनंद परिवार के साथ उत्सव के रंगों में रंग जाने में ही आता है और वही दिल को सुकून देता है. सबसे खास बात की परिवार के साथ उत्सव अपनी सीमा में भी रहता है जो संयमित जीवन शैली की आदतें सही रखता है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैलिफोर्निया में 
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों कैलिफोर्निया में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं । प्रियंका की ये फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं। प्रियंका ने निक के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बाय विंटर वंडरलैंड... तुम बहुत याद आओगे.. अगले साल मिलते हैं.. इससे पहले प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो अपनी मशीन (स्नोमोबाइल) के साथ राइड करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि निक ने क्रिसमस पर प्रियंका को ये स्नोमोबाइल गिफ्ट की है ।

राज साहू परिवार को देते हैं महत्त्व
छालीवुड फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज साहू नए साल का आगाज अपने परिवार के साथ करेंगे। उनके लिए परिवार पहले है. वे अपना हर खुशी  अपने परिवार के साथ ही बाँटते हैं. अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाने का प्लान राज साहू ने बनाया है।वे सुबह मंदिर जायेंगे फिर पूरा दिन अपने परिवार के साथ इंजॉय करेंगे।

करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में 
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और बहन करिश्मा के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। सभी 25 दिसंबर को ही हॉलिडे मनाने निकल गए और न्यू ईयर भी वहीं पर सेलिब्रेट करेंगे। इस बीच करीना और करिश्मा की मुलाकात वरुण धवन से हो गई। करिश्मा ने सोशल मीडिया पर वरुण के साथ फोटो शेयर की है।

माँ के साथ नए साल का स्वागत करेगी केशर सोनकर 
हमर छालीवुड की सम्पादक एवं पीआरओ श्रीमती केशर सोनकर नए साल का स्वागत अपनी माँ के साथ मुंगेली में करेंगी। वे कह्ती है कि नए साल में सबसे पहले मंदिर जाउंगी फिर दिन भर अपनी माँ के साथ रहूंगी।इससे बड़ा दिन मेरे लिए और कुछ नहीं होगा। सबसे खास बात की परिवार के साथ उत्सव अपनी सीमा में भी रहता है जो संयमित जीवन शैली की आदतें सही रखता है। मुझे पहले अपना परिवार देखना होता है फिर बाहरी कामकाज।

माँ के साथ दिन बिताएंगी विजेता 
छालीवूड अभिनेत्री विजेता मिश्रा नए साल का स्वागत अपने परिवार के साथ करेगी। उनका कहना है की वे नए साल में पहले मंदिर जायेंगी फिर पूरे दिन अपनी माँ के साथ बिताएंगी। अच्छा अच्छा व्यंजन बनाना और खाना , माँ के साथ इन्जॉय करना ही होता है.31 दिसम्बर की रात नए साल का परिवार के साथ स्वागत करने के बाद नए साल का पहला दिन माँ के नाम रहेगा।

कंगना रनौत परिवार के साथ
कंगना रनौत काम से ब्रेक लेकर अपने होमटाउन में समय बिता रही हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए काम से ब्रेक से लिया है। शनिवार को कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल पर कंगना की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस छुटि्टयों का मजा लेती दिख रही हैं । वो बर्फ पर मस्ती कर रही हैं।

नहीं मनाएंगे नया साल 
छालीवुड अभिनेत्री उपासना वैष्णव, छालीवुड स्टारडम के सम्पादक अरुण बंछोर और अभिनेता देवेन्द्र जांगडे इस साल नए साल का स्वागत सामान्य तरीके से करेंगे और कोइ जश्न नहीं मनाएंगे। उपासना और अरुण बंछोर का परिवार शोकाकुल है इसलिए वे कोइ जश्न नहीं मनाएंगे वही देवेन्द्र जांगडे शूटिंग में व्यस्त होने के कारण नए साल का सामान्य ढंग से स्वागत करेंगे। 

बुधवार, 18 दिसंबर 2019

फ़िल्मी ख़बरें

तोर मोर यारी इसी माह 27 से
छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मोर यारी इसी माह की 27 तारीख को बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है . निर्माता अजय त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म तोर मोर यारी दो दोस्तों की कहानी है जिसे खूबसूरत ढंग से फिल्माया गया है . अब यह फिल्म दो साल बाद प्रदर्शित होने जा रही है. पुष्पेन्द्र सिंह और एजाज वारसी गहरे दोस्य होते हैं जिनके इर्द गिर्द पूरी फिल्म घूमती है. निर्माता अजय त्रिपाठी ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है.

वेलेंटाईन डे पर धूम मचाएगी
फिल्म तैं मोर लव स्टोरी
प्यार मोहब्बत पर बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म तैं मोर लव स्टोरी अब वेलेंताईन डे पर 14 फरवरी को प्रदेश के सिनेमाघरों में फिलिज होने जा रही है. पहले इस फिल्म को इसी माह फिलिज करने की तैयारी थी लेकिन फिल्म की होड़ से बचने निर्माता अजय वर्मा ने अछा निर्णय लेते हुए इस फिल्म को फरवरी में फिलिज करने का निर्णय ले लिया. यह फिल्म पूरी तरह से लव स्टोरी है जिसे खूइब्सुरत तरीके से फिल्माया गया है.

प्रेम संगिनी की शूटिंग जारी
छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम संगिनी की शूटिंग इन दिनों रायपुर के खूबसूरत लोकेशनों पर जारी है. इस फिल्म के अभिनेता अशरफ अली और अभिनेत्री सोना द्विवेदी हैं. अन्य कलाकार हैं डॉ अजय सहाय ,पुष्पांजली शर्मा, विनोद उपाध्याय, लीना ठाकुर, अरुण बंछोर ,आराध्या सिन्हा. इस फिल्म की कहानी प्यार, रोमांस एक्शन पर आधारित है. इसमें भी दो दोस्तों की बेहतरीन दोस्ती को फिल्माया जा रहा है.

सतनाम समाज ने किया मोहन सुन्दरानी का सम्मान

जय सतनाम समाज ने गुरु घासीदास बाबा के तपोभूमि गिरौध्पूरी में फिल्मो के भीष्म पितामह मोहन सुन्दरानी को  जय स्तम्भा का प्रतीक चिन्ह भेंटकर समानित किया. प्रख्यात लोइक गायिका उषा बारले ने इस इस अवसर पर कहा कि मुझे मोहन भैया को सम्मानित करते हुए अपार खुशी हो रही है.क्योकि गिरौधादाम के प्रचार प्रसार में उनका अमूल्य योगदान है. श्री सुन्दरानी ने सम्मान के लिए सतनाम समाज का आभार जताया. इस मौके पर समाज के वरिष्ठ नागरिक और धर्मगुरु , पत्रकार अरुण बंछोर भी उपस्थित थे .

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

गाँव की शूटिंग के लिए अब निर्माताओं को भटकना नहीं पडेगा

डॉ सहाय स्टूडियो में मौजूद है सब कुछ

छालीवूड फिल्म निर्माताओं को फिल्म शूटिंग के लिए यहाँ वहां भटकना पड़ता था. गाँव का सीन हो तो गावों की रुख करना होता था. थाने, अदालत, मकान, जेल, अस्पताल गावं के सीन आदि के लिए काफी पापड बेलने पड़ते थे. अब सब कुछ एक ही जगह पर उपलब्द्ध है. फिल्म अभिनेता, लेखक निर्देशक डॉ अजय मोहन सहाय ने फिल्म निर्माताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा स्टूडियो तैयार किया है जिसमे सब कुछ मौजूद है. भव्य लोकेशन , शूटिंग के लिए कई कमरे, दफ्तर स्टूडियो के ग्राउंड फ्लोर पर बनाए गए हैं. प्रथम ताल पर अभिनेता अभिनेत्रियों के लिए वातानुकूलित कमरे है. थाने, अदालत और जेल नीचे हाल में मौजूद हैं, जिसमे आसानी से सभी दृश्य शूट किये जा सकतें है. प्रथम तल पर शानदार अस्पताल बनाए गए हैं जहां सब कुछ उपलब्द्ध है .आईसीयू , बेड, आपरेशन के सभी उपकरण निर्माताओं को मिलेंगे. स्टूडियो के सबसे उपरी मंजिल पर एक खूबसूरत गाँव बसाया गया है, जिसमे कुआं, तुलसी चौराँ, गली, चौक चौराहे सब कुछ होंगे. खपरैल से बने इस गाँव को देखकर लगता नहीं है कि हम किसी बड़े शहर में हैं. गाँव का एहसास तो मंजिल पर पहुँचते ही होने लगता है. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें भी इस स्टूडियो देखने का मौका मिला. गाँव का दृश्य देखकर हम भी थोड़ी देर के लिए भूल गए थे कि हम रायपुर शहर में हैं. सब कुछ एक ही जगह पर मिलाने से फिल्म निर्माताओं के खर्च में बहुत ही कमी आयेगी. लोकेशन के लिए यहाँ वहां शिफ्टिंग का खर्च भी बचेगा. फिल्म के अलावा समाजसेवा और चिकित्सकीय कार्य में लीन डॉ अजय सहाय की सोच के हम कायल है. बस निर्माताओं को फिल्म शूटिंग के बदले साफ़ सफाई और बिजली का खर्च वहकरना होगा, जो जायज है. डॉ अजय सहाय से जब हमने पूछा कि आपकी सोच के पीछे वजह क्या रही तो उनका जवाब भी दिलचस्प था. निर्माताओं को इधर उधर भटकते उन्होंने देखा है पैसा भी ज्यादा खर्च होता था और छालीवूड इतनी बड़ी इंडस्ट्री नहीं बन पाई है कि न्बिर्माता ज्यादा पैसा खर्च कर सके, बस इसी को देखते हुए उन्होंने स्टूडियो बनाकर एक ही जगह पर सब लोकेशन देने का निर्णय कर लिया. पैसा कमाना उनका मकसद कभी नहीं रहां है बस समाजसेवा का जूनून है. वे कहते हैं कि मेरे इस प्रयास से फिल्म निर्माताओं को राहत मिले और पैसा ज्यादा खर्च नहीं करना पड़े तो समझूंगा मै अपने मकसद में कामयाब हो गया. उनकी सोच और जज्बे को हम सलाम करते है .

छत्तीसगढ़ के लोग और भाषा से प्रभावित है सोना

अच्छी अभिनेत्री बनने की चाह
-    अरुण बंछोर



छालीवूड अभिनेत्री अंचल सोना द्विवेदी छत्तीसगढ़ के लोग और भाषा से काफी प्रभावित है. यही कारण है कि वे यहाँ की फिल्मों में रच बसगयी है. एल्बमों में धूम मचाने वाली सोना ने बहुत ही कम समय में तीन फिल्मे कर ली है. इन दिनों वे फिल्म प्रेम संगिनी की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी चाह एक अच्छी अभिनेत्री बनने की है. माडलिंग की वे एक जानी पहचानी नाम है. मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए वे सलेक्ट भी होती है लेकिन हाईट कम होने की वजह से वे बाहर हो जाती हैं, इसका सोना को हमेशा ही मलाल है. सोना की रुचि बचपन से ही एक्टिंग के प्रति रही है और वे इसे ही अपना करियर बनाना चाहती है. जब वे एलबम और माडलिंग में धूम मचा रही थी तभी निर्देशक सुनील सागर की नजर उनकी एक्टिंग पर पडी और उन्होंने अपनी फिल्म प्रेम अमर के लिए उन्हें कास्ट कर लिया. इस तरह सोना की छालीवूड में एंट्री हुई. दूसरी फिल्म पदाई में जीरो तभो ले हीरो थी जो फ्लाप हुई लेकिन सोना निराश नहीं हुई और कदम आगे बढाती चली गयी . अभी वे फिल्म प्रेम संगिनी में अशरफ अली की नायिका है. जूनियर इंजीनियर सोना को परिवार का भरपूर सपोट मिलता है. उनकी राजस्थानी, हिन्दी, भोज्पूइरी एलबम खूब धूम मचा रही है.

बुधवार, 27 नवंबर 2019

लोरिक चंदा’ से कुंती मढ़रिया का छालीवुड में एंट्री

  29 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है
छत्तीसगढ़ी फिल्म लोरिक चन्दा से अभिनेत्री कुंती मढ़रिया का छालीवुड में शानदार एंट्री हो रही है. इस फिल्म में कुंती ने नायिका चंदा का किरदार निभाया है। चार बहनों में सबसे छोटी कुंती के अभिनय का जलवा इस फिल्म में देखने को मिलेगा। लोरिक चन्दा काफी आरसे से लोकगाथा के टूर पर मंचन होता रहा है, जिसे निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर ने अब फिल्म में तब्दील किया है. 
गुलशन साहू लोरिक की भूमिका में है.कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक प्रेम चंद्राकर की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘लोरिक चंदा’ 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह एक नहीं भूलाई जा सकने वाली अमर प्रेम कथा पर आधारित है। जो छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में प्रचलित है। कुंती की यह पहली फिल्म है जिसमे उन्होंने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है. कुंती कहती है कि इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत किया है इसलिए हमें इस फिल्म से काफी उम्मीद है. फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकार संजय बत्रा, आकाश सोनी, डॉ. अजय सहाय, कन्हैया साहू एवं चिमन साहू हैं। पटकथा प्रेम चंद्राकर की है। संवाद स्व. प्रेम साइमन के हैं। गीत पीसीलाल यादव व प्रेम चंद्राकर के हैं। संगीत स्वयं प्रेम चंद्राकर ने दिया है। फिल्म ‘लोरिक चंदा’ तो अभी पर्दे पर आ रही है, इससे पहले लगातार दो साल से कुंती ‘चिन्हारी’ के बैनर पर हम लोरिक चंदा ड्रामा करती आ रही हैं। ड्रामे की अवधि एक घंटे है। ‘लोरिक चंदा’ ड्रामे के तीन गाने फिल्म में दिखाई देंगे। ‘लोरिक चंदा’ का सब्जेक्ट एकदम अलग हटकर है। यह पुराने जमाने की लोकगाथा है। “पहली नजर मा जोही काबर बनाए मोला ते हां दीवाना यह गाना कुंती को बेहद पसंद है.
(अरुण बंछोर छालीवुड स्टारडम)

मंगलवार, 26 नवंबर 2019

अब साउथ की फिल्मो में जलवा दिखाएगी छालीवुड हसीना माहिरा

छालीवुड अभिनेत्री माहिरा खान की तमन्ना बड़े स्टारों के साथ काम करने की है। साथ ही वे फिटनेस के लिए लोगो को जागरूक करना चाहती है। माहिरा छालीवुड में सभी प्रकार की भूमिका निभाना चाहती है ताकि उन्हें कटु अनुभव हो जाए। वे कहती है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मो में गुणवत्ता हो तो जरूर थियेटरों में चलेगी। 


छत्तीसगढ़ी फिल्मों की नायिका माहिरा खान ने साउथ की फिल्मों में जलवा दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए वे रोज कई घंटों कड़ी मेहनत कर रही है.



नायिका माहिरा खान को साउथ फिल्मों के ऑफर मिले है. जिसके लिए वे वजन कम करने में लगी हुई है।  रोज सुबह शाम जीम जाती है.



नायिका माहिरा खान ने निर्माता जेठू साहू की फिल्म राधे अंगूठा छाप से छालीवुड में एंट्री की थी , जिसके नायक करण खान थे. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है.
नायिका माहिरा खान  छालीवुड में सभी प्रकार की भूमिका निभाना चाहती है ताकि उन्हें कटु अनुभव हो जाए। वे कहती है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मो में गुणवत्ता हो तो जरूर थियेटरों में चलेगी।
नायिका माहिरा खान कहती है कि मुझे एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है। स्कूल में नाटकों में भाग लिया करती थी फिर नाटकों में किया। जब जब टीवी देखता था तब तब मुझे लगता था कि मुझे भी कुछ बनना चाहिए
 
नायिका माहिरा खान का कहना है कि उनका कोई रोल मॉडल नहीं है। नाटकों में भाग लेने के बाद लोगो ने मेरा अभिनय देखा और फिल्मो में मौका दिया।
नायिका माहिरा खान कहती है कि छालीवुड में कुछ करके दिखाना चाहती हूँ। अब लगातार फिल्मो में ही काम करते रहने की तमन्ना है। मै चाहती हूँ कि लोग मुझे बेस्ट नायिका के रूप में जानें।

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

शमशीर सिवानी को मिला बेस्ट गीतकार का अवार्ड


झारखंड के टाटा नगर में गत दिवस आयोजित सेकण्ड झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल-2019 में ईरा फिल्म द्वारा निर्मित एवं संतोष जैन द्वारा निर्देशित भोजपूरी फिल्म मिल गईली चंदनिया को पांच अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड इस नेशनल फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर एवं लब वी मेट एवं आज कल फेम इम्यिाज अली ने अपने हाथों से प्रदान किया। इस फेस्टिवल मेेंं इस साल का बेस्ट गीतकार का अवार्ड शमशीर सिवानी को दिया गया। इसके अलावा बेस्ट सिंगर मेल का अवार्ड सुनील सोनी और बेस्ट सिंगर फिमेल का अवार्ड मुनमुन और बेस्ट खलनायक का अवार्ड धर्मेन्द्र चौबे को प्रदान किया गया वहीं फिल्म मिल गईली चंदनिया को क्षेत्रीय फिल्म न मानकर इसे नेशनल लेबल का फिल्म मानते हुए बेस्ट फिल्म का भी अवार्ड इस फिल्म को मिला। आपको बता दें कि शमशीर सिवानी खैरांटवी देश के जाने माने कवि एवं गीतकार है, और वे फिल्म लाईन से पिछले 20 सालों से जुडे हुए है। वे फिल्म लाईन में अपने कैरियर की शुरूआत छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध डायरेक्टर सतीश जैन द्वारा निर्मित एवं निर्देशित सिल्वर जुबली छत्तीसगढी फिल्म मोर छहंहा भुइंया से  की थी। वे अब तक भोजपूरी फिल्म जान मारे ओढ़निया तोहार, तहलका हमरा नाव के, गरदा उड़ादेब, पिरीतिया काहे तू लगवलू सहित छत्तीसगढी फिल्म जय बम्लेश्वरी मैय्या, दहाड़, तोर मोर यारी सहित लगभग दो दर्जन छत्तीसगढी एवं भोजपूरी तथा एक हिन्दी फिल्म जन्नत यहां मे अभिनय कर चुके है,और दोनो भाषाओं की फिल्मों में अभी कर रहे हैं।  वे भोजपूरी फिल्म मिल गईली चंदनिया के अलावा, लज्जो, जय भोले पीरित में डोले, हमार जोड़ीदार, गरदा उड़ादेब, हिन्दी फिल्म पांच फुट दो इंच सहित अन्य कई फिल्मों में उन्होनें गीत लिख चुके हैं और वर्तमान में भी उनका छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के गीत लेखन का कार्य जारी है। इस फिल्म के निर्देशक संतोष जैन ने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद, भोजपूरी फिल्मों की आईटम सांग डांसर ग्लौरी मोहंता एवं भोजपूरी फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री उपासना वैष्णव के अलावा भोजपूरी एवं छत्तीसगढी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर ललित उपाध्याय, हेमलाल कौशल, शमशीर सिवानी, कौशल उपाध्याय, धर्मेंन्द्र चौबे, उर्वशी साहू सहित कई प्रसिद्ध एक्टरों ने इसमें अहम भूमिका का निर्वहन किया है। इसके मेकअप मैन विलास राउत, कैमरामेन प्रकाश राठौर,दीपक बावनकर तथा एसोसिएट डायरेटर प्रभाकर बर्मन एवं चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर अरूण यादव झांसी वाले तथा टेक्निकल हेड अमित जैन है।  शमशीर सिवानी ने इस फिल्म के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक कॉमेडी एवं पारिवारिक तथा शुद्ध मनोरंजक फिल्म है। यह अन्य फिल्मों से अलग हटकर है। यह लोक कलाकारों  के जीवन पर आधारित है, इसमें जीवन में लोककलाकारों को कैसी परेशानी उठानी पड़ती है और उनके के साथ किस प्रकार की ट्रेजडी होती है, उसको बहुत बढिया से फिल्मांकन किया गया है। इस कॉमेडी फिल्म में दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो जाते है। इस में एक बार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि फिल्म का नायक ही नायिका बन जाता है।

अंशु श्रीवास्तव एक उभरती प्रतिभा


  1. फ़िल्म तैं मोर लव स्टोरी से छालीवुड में एंट्री
    (हमर छालीवुड - रिपोर्ट सुनील सागर)
  2. नवम्बर में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म तैं मोर लव स्टोरी से एक होनहार नायिका और डांसर का सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री होने जा रहा है जिसका नाम है अंशु श्रीवास्तव। पेशे से नर्सिंग की स्टूडेंट भिलाई की रहने वाली है फ़िल्म तैं मोर लव स्टोरी में उन्होंने एक शानदार गाने में अपने अभिनय और डांस का जलवा बिखेरा है अंशु एक बेहतरीन डांसर है और उनकी रुचि गायकी में भी है अंशु बताती है कि उनकी मुलाकात गुलशन साहू जोकि आज कई फ़िल्म में हीरो के रोल में आ रहे है उनके माध्यम से डायरेक्टर सुनील सागर से परिचय हुआ उसके बाद उनका परदे पे अपने आपको देखने का ये शौक पूरा  हुआ .

  3. उन्होंने ने ही मुझे तय मोर लव स्टोरी फ़िल्म में ब्रेक दिलवाया क्योंकि उस फिल्म के हीरो सतीश सॉव , निर्देशक दानेश निषाद सुनील के पहले से ही परीचित थे, इस तरह इस फ़िल्म में उनकी एंट्री अपने प्रतिभा के दम पर हुई  पूरी फ़िल्म की यूनिट ने उनके काम को बहुत सराहा अंशु का पूरा परिवार उन्हें बहुत सपोर्ट करता है, इस बीच उन्हें 2 फिल्मो में सह नायिका के रोल का  ऑफर भी मिला था पर एक्जाम होने के कारण  वो फ़िल्म नही कर पायी,अंशु का पैतृक गाँव सरायपाली क्षेत्र में है वो अपनी क्षेत्र का नाम अपने प्रतिभा से रौशन करना चाहती है अंशु कबड्डी की राज्य स्तरीय खिलाड़ी भी रह चुकी है और अब अपना योगदान छालीवुड में देना चाहती है.

सोमवार, 11 नवंबर 2019

"संगी जनम जनम के" फिल्म का मुहूर्त हुआ, शूटिंग 12 से


 माँ भानेश्वरी फिल्म के बैनर तले बनने जा रही निर्माता भोलाशंकर महोबिया की फिल्म "संगी जनम जनम के" का राजनांदगांव के आशीर्वाद पैलेस में मुहूर्त सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी, विशिष्ट अतिथि छालीवुड स्टारडम के सम्पादक अरुण बंछोर, हमर छालीवूड के सम्पादक श्रीमती केशर सोनकर एवं अभिनेत्री उपासना वैष्णव थी. कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री उर्वशी साहू ने किया। निर्देशक मिर्जा मकसूद बेग, फिल्म के नायक देवेंद्र साहू एवं नायिका तनु प्रधान ,  ताम्रकार, रज्जू चंद्रवंशी, मनोज वर्मा, अमित साहू भी उपस्थित थे. छालीवुड में पहली बार ऐसा हुआ कि फिल्म का मुहूर्त केक काटकर किया गया. इस अवसर को फिल्म का जन्मदिन मानकर उत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि छालीवुड के भीष्पितामह मोहन सुंदरानी ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म बनाना आसान नहीं है फिर भी निर्माता फिल्म बनाने आगे आ रहे हैं यह छालीवुड के लिए सौभाग्य की बात है. कलाकार मन लगाकर काम करें क्योकि यह अवसर बार बार नहीं मिलता। साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग राजनांदगांव के इसी आशीर्वाद पैलेस में करने का भी ऐलान किया। फिल्म में उपासना उर्वशी की जोड़ी कॉमेडी करती नजर आएगी। उन्हें चम्पा और चमेली का रोल दिया गया है. पत्रकार केशर सोनकर अभिनेत्री तनु प्रधान की माँ की भूमिका में दिखेंगी। अभिनेता देवेंद्र साहू इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं क्योकि उनके हाथ तीन और है. निर्माता भोलाशंकर महोबिया की यह पहली फिल्म है.

गुरुवार, 7 नवंबर 2019

गाँव से शहर आया और बन गया एक्शन स्टार

लव दीवाना से है दिलेश साहू को बहुत उम्मीद
- अरुण बंछोर / श्रीमती केशर सोनकर
 गाँव में खेती किसानी में परिवार वालों का साथ दे रहा एक युवक गाँव से शहर आया और बन गया छालीवुड का एक्शन स्टार। जी हाँ हम बात कर रहे हैं लव दीवाना फिल्म के नायक दिलेश साहू का. दिलेश एक होनहार और मिलनसार व्यक्ति है. जिन्होंने अपने भाई मोहित साहू के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म मोर जोड़ीदार से फिल्म इंडस्ट्री में डेव्यू किया था. उनकी दूसरी फिल्म लव दीवाना आज ही रिलीज हो रही है. दिलेश छालीवुड का अब एक्शन स्टार है.उन्होंने अभी कुछ ही फिल्मे की है लेकिन वे अपने अभिनय से निर्माता निर्देशकों का दिल जीत लिया है। आज दिलेश हमारे आमंत्रण पर हमर छालीवुड के दफ्तर पहुंचे जहां हमने उनसे हर पहलुओं पर बात की. पेश है बातचीत के सम्पादित अंश.
0 आपको एक्टिंग का शौक कब से है ?
00 मुझे एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है। लेकिन सोचा नहीं था कि एक दिन फिल्मों में काम करूंगा और लोग मेरे काम को पसंद करेंगे।
0 फिर मौका कैसे मिला और आपके प्रेरणाश्रोत कौन है ?
00 मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है। लेकिन मै साउथ के हीरो अल्लू अर्जुन को फॉलो करता हूँ और फिल्मो में मौका भाई मोहित साहू ने दिया।मै गाँव में रहकर खेती किसानी में हाथ बटा रहा था तभी मोहित भैया ने मुझे फिल्म में मौका देकर मेरा कॅरियर बना दिया।

0 आपकी फिल्म लव दीवाना आज ही रिलीज हो रही है, आपकी इस फिल्म से कितनी उम्मीद है?
00 बहुत उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे, क्योकि पूरी टीम ने बहुत मेहनत किया है.फिल्म में कोइ कमी ना रह जाए इसके लिए हमने रात दिन एक कर दिए थे.
0 छालीवुड की क्या सम्भावनाये है?
00 बेहतर है। आने वाले समय में यहां की फिल्मे बॉलीवुड की तरह ही चलेंगी।यहां फिलहाल दर्शकों की कमी है। लोगो में अपनी भाषा के प्रति वो रूचि नहीं है जो होनी चाहिए और जो दर्शक है उनकी रुझान हिन्दी फिल्मो की ऑर है।
0 तो छालीवुड की फिल्मे दर्शकों को क्यों नहीं खीच पा रही है?
00 क्योकि यहां की फिल्मो में कुछ कमियां दिखती है। गीत ,संगीत ,एक्शन सभी कुछ एक साथ दर्शकों के हिसाब से हो संभव नहीं हो पाता। 
  0 कभी आपने सोचा था की फिल्मो को ही अपना कॅरियर बनाएंगे ?
00 नहीं ! लेकिन शुरू से ही मै एक्टिंग को पसंद करता था। अब इसी लाईन पर काम करता रहूंगा। लगातार काम करूंगा।
0 सरकार से आपको क्या अपेक्षाएं हैं?
00 सरकार छालीवुड की मदद करे। टाकीज बनवाए, नियम बनाये। छत्तीसगढ़ी फिल्मो को सब्सिडी दें ताकि कलाकारों को भी अच्छी मेहनताना मिल सके।
0 आपका कोई सपना है जो आप पूरा होते देखना चाहती हैं?
00 छालीवुड में कुछ करके दिखाना चाहता हूँ। अब लगातार फिल्मो में ही काम करते रहने की तमन्ना है। मै चाहता हूँ कि लोग मुझे बेस्ट नायक के रूप में जानें।


छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को पूरी दुनिया में बिखेरेंगी नन्ही बच्चियां

मोहन सुंदरानी खोजने और तरासने में जुटे हैं
- श्रीमती केशर सोनकर 

 
अपनी संस्कृति की पहचान देश भर में हो ये कौन नहीं चाहेगा। जी हाँ, राज्य की छोटी छोटी होनहार बच्चियां छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को देश भर में बिखेर रही है. और यह संभव हो रहा है छालीवुड के भीष्मपितामह मोहन सुंदरानी के माध्यम से. श्री सुंदरानी ऐसी छोटी छोटी कलाकारों को खोज खोज कर तराशने में जुटे हुए हैं. छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति बारहमासी गीत कर्मा, ददरिया, जसगीत भजन आदि को देश विदेश में ये नन्ही बच्चियां अपनी आवाज के माध्यम से पहुंचा रही है.अभी हाल ही में आरू साहू को सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड ने गौरा गौरी गीत से और स्वेच्छा साहू को सतनामी पंथी गीत से लांच किया। इन दोनों बालिकाओं ने कुछ ही दिनों में पूरे विश्व में धूम मचा दी है. छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की पहचान पूरी दुनिया में छाने लगी है. श्री मोहन सुंदरानी का उद्देश्य छत्तीसगढ़ी गीत संगीत और संस्कृति को दुनिया में पहचान दिलाना है. सानवी सुंदरानी की कला भी मोहन सुंदरानी की देन है. सानवी से भी छत्तीसगढ़ी गीत गवा रहे हैं। इसके पूर्व स्वर्णा दिवाकर और गरिमा दिवाकर को भी श्री सुंदरानी ने लांच किया था आज दिवाकर बहनें छत्तीसगढ़ की शान बनी हुई है. गौरा - गौरी, बिहाव गीत, पंथी ,राम- कृष्ण के गीतों ने उन्हें काफी लोकप्रिय बना दिया है। श्री सुंदरानी छत्तीसगढ़ के गाँव गाँव घूमकर ऐसी ही प्रतिभाओं की खोज कर रहे हैं.

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

‘लव दीवाना’ की मॉर्डन गर्ल हेमा

8 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘लव दीवाना’ में आप हेमा शुक्ला को अहम् किरदार में देखेंगे। ‘लव दीवाना’ में किस तरह का किरदार है पूछने पर हेमा बताती हैं- प्रगति राव की फ्रेंड का रोल किया है, जो एक मॉर्डन गर्ल है। ‘लव दीवाना’ की पूरी टीम ने जमकर मेहनत की है। मुझे पूरी उम्मीद है यह फिल्म कमाल करेगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू जी और डायरेक्टर प्रवीर दास जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने अपनी फिल्म का मुझे हिस्सा बनाया। इस समय मेरी बीएससी फर्स्ट इयर की पढ़ाई चल रही है। पढ़ाई के साथ मॉडलिंग भी जारी है। बारहवीं क्लास में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी। सबसे पहले छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सोल्जर छत्तीसगढ़िया’ का ऑफर आया। सोचा फिल्म में चांस मिल रहा, क्यों पीछे रहना, वो फिल्म कर ली। सुपर डूपर हिट फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ के यादगार बन पड़े गाने “मीठ मीठ लागे मया के बानी…” में जिस लड़की की शादी होते दिखाया गया वह मैं ही हूं। एक और फिल्म की है जय भोले मया में डोले, जो फरवरी 2020 में प्रदर्शित होगी। ‘हंस झन पगली फंस जबे’ के भोजपुरी संस्करण में अनिकृति चौहान की फ्रेंड का रोल कर रही हूं।

‘लव दीवाना’ का जादू चलेगा युवाओं पर - प्रवीर दास


प्रवीर दास की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ‘लव दीवाना’ 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। युद्ध स्तर पर इस फिल्म का प्रमोशन हो रहा है। प्रवीर कहते हैं- ‘लव दीवाना’ यूथ के बीच कमाल करेगी। फिल्म की कहानी कॉलेज के इर्द-गिर्द घुमती है। हीरो दिलेश साहू एकदम नये गैटअप में नजर आएंगे।
एक छोटी सी मुलाकात में प्रवीर दास ने बताया- छत्तीसगढ़ में जिस तरह की फिल्में पसंद की जाती हैं वह सब मसाला आपको ‘लव दीवाना’ में देखने मिलेगा। एक्शन है, रोमांस है, परिवार के प्रति प्यार है और भरपूर ड्रामा है | जमकर कॉमेडी भी है, ताकि बोरियत की गुंजाइश ना रहे। डायरेक्टर को फिल्म का कप्तान माना जाता है । मेरे कंधों पर एकदम से बड़ी जिम्मेदारी आ गई थी। फिल्म के निर्माता मोहित साहू जी ने जिस तरह हर कदम पर मुझे सपोर्ट किया मेरा मनोबल हमेशा ऊंचा बने रहा। मैं नई टेक्नालॉजी को समझने के साथ खूब पढ़ते भी रहा हूं। इस फिल्म में हमने कई जगहों पर नई तकनीकों का इस्तेमाल किया। अब तक 20 से ज्यादा फिल्मों में VFX एनिमेशन्स का काम करने के बाद मुझे ‘लव दीवाना’ में सबसे बेहतर प्रयोग करने का मौका मिला। फिल्म का विज़ुअल्स कहीं से भी बॉलीवुड की किसी बड़े स्तर की हिंदी फिल्म से कम नजर नहीं आएगा। सिनेमा टीम वर्क है। इस फिल्म में पूरी टीम ने अपनी ताकत झोंक दी। 6 गाने हैं। सारे गाने बहुत अच्छे बन पड़े हैं। संगीतकार सुनील सोनी ने फिल्म का म्यूजिक युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया है। मेरा सबसे पसंदीदा गाना फिल्म का टाइटल सांग “लव गुरु…” है, जो कि यू ट्यूब पर आ चुका है। वहीं सिनेमेटोग्राफी छत्तीसगढ़ और भोजपुरी फिल्मों के टॉप कैमरामैन सिद्दार्थ सिंह की है। ट्रेलर देखकर आपको अंदाज़ा लग जाएगा फिल्म किस क्वालिटी पर बनी है। डायरेक्टर प्रवीर दास बताते हैं- हम लोग कुम्हारी में फिल्म का क्लाइमेक्स फाइट शूट कर रहे थे । हीरो दिलेश साहू को रस्सी से 5 फ़ीट की उंचाई से कूदना था दिलेश कूद तो गए पर जब वापिस पीछे आने लगे तो मैंने देखा बड़े-बड़े सरिया लगे हुए थे। अगर मैं सही वक़्त पर दौड़कर दिलेश को नहीं रोका होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था | मैंने खतरा देखते हुए शॉट्स को चेंज करने कहा पर दिलेश ने बोले- अगर आपने पहले से सोच रखा है तो मुझे यही शॉट करना है। उनके ये जोश और काम के प्रति समर्पण को देखकर हमारे भीतर भी आत्मविश्वास जागा। हमने खतरा उठाते हुए वह शॉट लिया, जो कि फिल्म का बेस्ट शॉट बन पड़ा है।

दिलेश की ‘लव दीवाना’ का धमाका 8 को


‘मोर जोड़ीदार’ में अपने काम की छाप छोड़ चुके हीरो दिलेश साहू की दूसरी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘लव दीवाना’ 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू हैं। दिलेश साहू मुख्य रूप से ग्राम बिटकुली जिला बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ‘मोर जोड़ीदार’ से दिलेश साहू का फिल्मी कैरियर शुरु हुआ। यह निर्माता मोहित साहू की ही फिल्म थी। लेकिन इसके पहले एक शार्ट फिल्म ‘नाबालिग’ में दिलेश खुद को आजमा चुके थे। ‘मोर जोड़ीदार’ के बाद अब ‘लव दीवाना’ दिलेश का नया धमाका होगा। दिलेश बताते हैं ‘लव दीवाना’ में जहां कॉलेज में पढ़ने वाले युवक युवती की प्यार मोहब्बत की दास्तान है, वहीं इसमें भरपूर एक्शन व मारधाड़ भी है। मुझे यह बताते खुशी हो रही है कि ‘लव दीवाना’ से मेरे फिल्मी सफर की गाड़ी गति पकड़ेगी तो 2020 में तेजी से भागती नजर आएगी। 2020 में ‘मोर जोड़ीदार-2’, ‘रजनी’, ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ जैसी फिल्में आएंगी। और भी कुछ फिल्मों को लेकर बात चल रही है, जिनमें से एक फिल्म ‘रामा’ साउथ स्टाइल में बनेगी जो कि एक्शन से भरपूर होगी। इसे खुद मोहित साहू जी डायरेक्ट करेंगे। निर्माता मोहित साहू जी की ‘मोर जोड़ीदार-2’ और निर्माता-निर्देशक अनुपम भार्गव जी की फिल्म ‘रजनी’ जहां बनकर तैयार है, वहीं निर्देशक अभिषेक सिंह जी की फिल्म ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ की शूटिंग जारी है। छत्तीसगढ़ की 18 व महाराष्ट्र के नागपुर शहर की एक स्क्रीन शामिल है। मुख्य कलाकार दिलेश साहू, प्रगति राव, माया साहू , क्रांति दीक्षित, धर्मेन्द्र चौबे, सीमा सिंग एवं हेमा शुक्ला हैं। डायरेक्शन प्रवीर दास का है। प्रोड्यूसर मोहित साहू ने बताया कि लव दीवाना पारिवारिक, संगीतमय एक्शन से भरपूर प्रेम कहानी है। हीरो दिलेश साहू इससे पहले एन. माही प्रोडक्शन की ही फिल्म ‘मोर जोड़ीदार’ कर चुके हैं। वह उनकी पहली फिल्म थी। दिलेश कहते हैं- ‘लव दीवाना’ के लिए मैंने अपनी पिछली फिल्म से कई गुना ज्यादा मेहनत की है। यह फिल्म प्रभात रायपुर, सिनेमैक्स रायपुर, कार्निवल रायपुर, चंद्रा भिलाई, सत्यम बिलासपुर, रामनिवास रायगढ़, देवश्री धमतरी, अलखनंदा अंबिकापुर, बालाजी कसडोल, चित्रा कोरबा, मनुराज मुंगेली, गरिमा पिथौरा, सिटी सिनेमा बसना, सिटी सिनेमा सारंगगढ़, अप्सरा दुर्ग, सिने वर्ल्ड कांकेर, विनय बालोद, जयश्री नागपुर एवं पीहू मल्टीप्लेक्स खरसिया में एक साथ प्रदर्शित हो रही है।

सोमवार, 4 नवंबर 2019

छत्तीसगढ़ी फिल्म बिरादरी को चाहिए प्रदेश भर में थियेटर

मेरी राय - अरुण बंछोर
छत्तीसगढ़ी फिल्मों पर आधारित हमारी पत्रिका का मकसद छॉलीवुड के लोगों को सूचीबद्ध करने का प्रयास नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के 54 वर्षों के सफर की कुछ प्रसंगों का उल्लेख मात्र है। मध्यप्रदेश से जब छत्तीसगढ़ अलग हुआ तब यहां के सभी विभागों की संरचना मध्यप्रदेश की जैसी ही रही। मध्यप्रदेश में फिल्म विकास निगम है, पर छत्तीसगढ़ में 18 वर्षों बाद फिल्म विकास निगम की स्थापना तो हुई लेकिन अभी भी मृतप्राय की स्थिति में है। छत्तीसगढ़ी फिल्म बिरादरी को फिल्म विकास निगम के साथ साथ प्रदेश भर में थियेटर चाहिए,  फिल्म सिटी अभी नहीं बने तो भी चलेगा, लेकिन थियेटर जरूर बने. सभी बड़े निर्माता निर्देशक और कलाकारों का यही कहना है. दूसरा छत्तीसगढ़ी फिल्मों को टेक्स फ्री कर दिया जाए.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के कुछ दिनों बाद ही अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों को टैक्स फ्री कर दिया था। हालांकि इसका ज्यादा फायदा नहीं मिला छत्तीसगढ़ी फिल्मों को, क्योंकि कुछ दिनों बाद ही 50 रुपए तक के टिकट पर सभी फिल्मों को टैक्स फ्री कर दिया गया। परेश बागबाहरा की अध्यक्षता में फिल्म विकास समिति का गठन किया गया था। दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ी फिल्म फेस्टिवल और वर्ष 2002 में छत्तीसगढ़ी फिल्म सम्मान समारोह के अलावा कोई और महत्वपूर्ण कार्य इस समिति के खाते में नहीं है। यह अब अस्तित्व में नहीं है। तब से अब तक छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लेकर सरकार से कुछ सकारात्मक पहल का इंतजार है। छत्तीसगढ़ी फिल्म बिरादरी के सभी लोगों की एक स्वर में मांग है थियेटर की, ताकि फिल्मों के  समस्या ना हो। फिल्म विकास निगम बना देने मात्र से छत्तीसगढ़ी फिल्मों का विकास हो, ये जरूरी नहीं है। शासन-प्रशासन को और पूरे छॉलीवुड को सकारात्मक सोच के साथ प्रयास करने होंगे, एक-दूसरे को सहयोग करना होगा। तभी एक बेहतर वातावरण छत्तीसगढ़ी फिल्मों के पक्ष में बन पाएगा। फिल्मों को अनुदान की व्यवस्था हो या फिल्म फेस्टिवल के आयोजन का। विश्व सिनेमा तक पहुंच बनाने का एक अच्छा माध्यम बन सकता है फिल्म फेस्टिवल। छत्तीसगढ़ी फिल्मों को अभी तक कोई अनुदान का प्रावधान नहीं है, जैसा कि देश के बहुत से राज्यों में है। एक निश्चित राशि सब्सिडी के रूप में फिल्म निर्माता को प्राप्त होने पर वह लगातार बेहतर फिल्म निर्माण के लिए प्रेरित होगा। बहुआयामी कला केंद्र के लिए सरकार की प्रतिबद्धता तो दिखाई देती है, लेकिन अभी तक कुछ भी सही गति के साथ मूर्त रूप लेता नजर नहीं आ रहा है। नई राजधानी में फिल्म सिटी प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक वो भी कागजों से बाहर नहीं निकल पा रही है। छत्तीसगढ़ का प्राकृतिक सौन्दर्य उसकी पहचान है। अगर सकारात्मक प्रयास किए जाएं तो बाहर से भी फिल्म निर्माता यहां आकर फिल्मों की शूटिंग कर सकते हैं। वैसे कुछ भोजपुरी और हिंदी फिल्मों की शूटिंग अब छत्तीसगढ़ में होने लगी है।

छोटी उम्र, बड़ी कामयाबी


छत्तीसगढ़ की दिव्या भारती अनिकृति चौहान
- श्रीमती केशर सोनकर


छत्तीसगढ़ में कई ऐसी अभिनेत्री है जो कभी भोजपुरी, कभी हिन्दी, कभी छत्तीसगढ़ी की में अपना कैरियर सवांरने की कोशिश में लगी है फिर भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है वही कुछ ऐसे भी कलाकार है जो बहुत ही कम समय में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अनिकृति चौहान उन कामयाब अभिनेत्रियों में से है जो दर्शकों के बीच अपने काम को लेकर जानी जाती है। वे जितनी बेहतरीन कलाकार है उतनी ही बेहतरीन इंसान भी है। अपनी पहली ही फिल्म में बेस्ट डेव्यू एक्ट्रेस और दूसरी फिल्म में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल करने वाली वे छत्तीसगढ़ की पहली कलाकार हैं. उनकी फिल्म हंस झन पगली फंस जबे ने रिकार्ड कमाई की है और 29 नवंबर को एक और फिल्म तैं मोर लव स्टोरी रिलीज होने जा रही है. 
जब उनकी फिल्म प्रेम सुमन आई था तब प्रथम शो देखने के बाद ही लोगों ने अपना विचार देते हुऐ कहे थे कि यह लड़की जरूर कामयाब होंगी। इनके भीतर बॉलीवुड की दिव्या भारती नजर आती है। उस समय तो मैने उनकी बातों को खास तवज्जों नहीं दी लेकिन आज जब मैं अनिकृति चौहान की संवाद अदायगी और खूबसूरती के साथ नृत्य कौशल को देखता हूं तो वाकई उनको देखकर दिव्या भारती की याद आती है। आई लव यू और हंस झन पगली फंस जबे की अपार की सफलता के बाद अब अनिकृति चौहान कई और फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली है। अनिकृति छॉलीवुड की एक बेहतरीन है उन्होने छोटी उम्र में उन्होने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिसने भी उनकी फिल्म प्रेम सुमन को देखा यही कहा कि उनको देखकर दिव्या भारती की याद ताजा हो गई। 
जीवंत अदाकारी के साथ ही उनकी खूबसूरती के भी लाखों दिवाने है। अनिकृति ने अपनी फिल्मी जीवन की शुरूआत एलबमों से किया और आज छत्तीसगढ़ की एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्थापित हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी फिल्मों की जो स्थिति अभी बन रही है देखकर ऐसा लगता है कि भविष्य काफी उज्जवल होने वाला है। हालाकि अभी छत्तीसगढ़ी फिल्म को दर्शक नहीं मिल पा रहा है तब भी फिल्म बनना और प्रदर्शित होना रूका नहीं यही बहुत बड़ी बात है। छत्तीसगढ़ी को दर्शक मिले इसके लिये फिल्म जगत के तमाम लोग लगे हुये है, बेहतर से बेहतर काम करने की कोशिश कर रहे है। बात अनिकृति चौहान की फिल्मों की करे तो उनकी फिल्म साफ सुथरी होती है, पारिवारिक माहौल को लेकर बनाई गई कहानी उनको खाद पंसद है इसलिये वे फिल्म चयन करने के दौरान कहानी को खास महत्व देते है। अनिकृति कहती है कि जिस फिल्म में कोई समाज के लिये संदेश हो, दर्शकों में कुछ जागरूक्ता आये ऐसी फिल्म करना मुझे पसंद है। मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता कतई नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ का नाम छत्तीसगढ़ के बाहर अपनी पारंपरिक कला के लिये जानी जाती है तो हम क्यों धुमिल करें। और आगे भी मैं सोशल अवेयरनेस को लेकर बनी फिल्म ही करूंगी।

रविवार, 3 नवंबर 2019

त्रिकोणीय प्रेम और सस्पेंस की कहानी है फिल्म " तैं मोर लव स्टोरी "

 - अरुण बंछोर
प्रखर फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्माता अजय वर्मा की फिल्म " तैं मोर लव स्टोरी " त्रिकोणीय प्रेम और सस्पेंस की कहानी है. इस फिल्म का डायरेक्टर दानेश निषाद छालीवुड का सबसे युवा निर्देशक हैं. इस फिल्म की खासियत है कि फिल्म " तैं मोर लव स्टोरी " से निर्माता, निर्देशक सहित कई कलाकार छालीवुड में डेव्यू कर रहे हैं. निर्माता अजय वर्मा , निर्देशक दानिश निषाद की यह पहली फिल्म है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माँ स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी भी इस फिल्म में नजर आएंगी। नायक संतोष साव, नायिका अनिकृति चौहान और संजय साहू मुख्य भूमिका में है. इस तीनों के बीच प्रेम की कहानी है. नई कहानी और नये कलाकारों को लेकर निर्माता अजय वर्मा ने फिल्म के निर्माण में अपनी पूरी शक्ति झोंक दी थी.फिल्म को छत्तीसगढ़ की चिरमिरी की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है।  'तै मोर लव स्टोरी' एक काल्पनिक प्रेम कहानी है जिसकी परिकल्पना दिनेश यादव और संजय साहू की है और निर्देशन किया है दानेश निषाद ने। सतीश साव, अनिकृति चौहान, संजय साहू, माया, रजनीश झांझी, दूजे निषाद , राज सोनी और लोकेश साहू इस फिल्म में कलाकार है। फिल्म में पांच गाने है आइटम सांग सहित, जिसकी कोरियोग्राफी की है बाबा बघेल ने। अनिकृति चौहान वैसे तो लव स्टोरी पर पहले भी काम कर चूकी है बहरहाल निर्माता अजय वर्मा का कहना है ये बिल्कुल अलग तरह की लव स्टोरी है दर्शकों को त्रिकोणी प्यार के बीच हास्य और रोमांस का भरपूर आनंद मिलेगा। नायक सतीश साव साहिल के किरदार मेंऔर अनिकृति सांची के किरदार में है। संजय साहू सागर और माया श्रुति की भूमिका में है। फिलहाल ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही बता चलेगा की कहानी कितनी अलग है, 29 दिसंबर को रिलीज हो  रही है।
ख़ास बात
० फिल्म- तै मोर लव स्टोरी
० निर्माता- अजय वर्मा
० निर्देशक- दानेश निषाद
० कहानी- दिनेश यादव, संजय साहू
० कलाकार- सतीश साव, अनिकृति चौहान, संजय साहू, माया शाह, रजनीश झांझी, दूजे निषाद, राज सोनी, लोकेश साहू
   कोरियोग्राफर- बाबा बघेल
० कैमरामेन - राकेश आनंद सिंह
गीतकार - दानेश निषाद, लोकेश , तोरण निषाद,
० संगीत -  रवि पटेल
० स्वर - सुनील सोनी , अलका परगनिहा (चंद्राकर), मुनमुन चक्रवर्ती, रवि पटेल, रोशन वैष्णव, विद्या यादव,
० एक्शन - अरुण जॉनशन तम्बी

शनिवार, 2 नवंबर 2019

" लव दीवाना" है प्यार का अहसास

प्यार में न हार होती है और न जीत
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिये मोहित कुमार साहू वही जाना पहचाना नाम है जिसने मोर जोड़ीदार से छॉलीवुड पर धमाकेदार इंट्री किया था। मोर जोड़ीदार की सफलता के बाद उनकी लव दीवाना भी सुर्खियों में है, मोहित कुमार साहू की सबसे बड़ी खासियत है कि वह हमेशा नये चेहरों को लेकर काम करते है। मोर जोड़ीदार 2 जनवरी 2020 में तो उनकी फिल्म तीन ठन भोकवा रिटर्न अगले महीने दिसंबर में रिलीज हो रही है.

एन. माही प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना प्रदर्शन के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन किया है प्रवीर दास ने और निर्माता है मोहित कुमार साहू। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिये मोहित कुमार साहू वही जाना पहचाना नाम है जिसने मोर जोड़ीदार से छॉलीवुड पर धमाकेदार इंट्री किया था। मोर जोड़ीदार की सफलता के बाद उनकी लव दीवाना भी सुर्खियों में है, मोहित कुमार साहू की सबसे बड़ी खासियत है कि वह हमेशा नये चेहरों को लेकर काम करते है।  फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें दिलेश साहू, प्रगति राव, माया साहू, सीमा सिंह, हेमा शुक्ला, जयंती मनहर, क्रांति दीक्षित, धर्मेंद्र चौबे, राजेश पंडया, दीपक ताम्रकार, धर्मेंद्र अहिरवार, मिथुन खोटे, नंदू, पवन गुप्ता, संगीता निषाद और शैल सोनी की भी अहम भूमिका है। एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्म लव दीवाना की कहानी अपने नाम के ही अनुरूप है। यंग स्टूडेंड लाइफ की रील और रियल स्टोरी में ज्यादा कुछ अंतर नहीं रह गया है। प्यार और रोमांस कॉलेज की कैंपस से शुरू होकर पारिवारिक झगड़ों में उलझकर रह जाता है। प्यार में हार और जीत न ही फिल्म में होता है न रियल लाइफ में ये तो बस अहसास है। लव दिवाना भी प्यार के अहसास को अपने दर्शकों को महसूस कराने को बेताब है। फिल्म का नायक क्या अपने प्यार को पा सकेगा या प्यार के दुश्मनों के हाथों हार जायेगा, इस सब बातों का खुलासा तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही जान पायेंगे। एक्शन स्टार दिलेश साहू के दमदार लुक को काफी सराहा जा रहा है, वहीं उनकी उम्दा कलाकारी दर्शकों की तालियां बटोरने को तैयार है। बहुत जल्द दर्शकों का इन्तजार खत्म होगा। फिलहाल प्रतिक्षा करते है 8 नवंबर का जब यह फिल्म लव दीवाना परदे पर आएगी। जहाँ एक ओर यू-ट्यूब में धमाल मचा रहे ट्रेलर और संगीत के चलते फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीँ दूसरी ओर फिल्म को थियेटर में देखने के लिए दर्शकों की बेकररारी देखते ही बन रही है.
फिल्म की खासियत 
नायक दिलेश साहू है जिसे एक्शन स्टार कहा जाता है. छालीवुड में दिलेश साहू ने बहुत जल्द ही अपनी जगह बना ली है. इसमें कोइ दो राय नहीं कि आने वाला समय उनका ही होगा। मोर जोड़ीदार से उन्होंने छालीवुड में एंट्री किया था. नायिका माया साहू और प्रगति राव छालीवुड की उभरती अदाकारा है पर सीमा सिंह ने एक लम्बी पारी सिनेमा जगत में खेल ली है. उन्होंने छालीवुड को कई हिट फिल्मे दे चुकी हैं. पवन गुप्ता छालीवुड के एक नामी कलाकार है. जितने अच्छे वे एक्टर हैं उतने ही अच्छे डायरेक्टर भी है. उन्होंने कई फिल्मो में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. धर्मेंद्र चौबे भी कलाकारों में से एक है. कभी विलेन ,तो कभी पिता , तो कभी चरित्र अभिनेता के रूप में अमित छाप छोड़ी है. धर्मेंद्र अहिरवार छालीवुड के अच्छे खलनायकों में जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्म प्रेम सुमन से फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी. अन्य कलाकारों में हेमा शुक्ला, जयन्ती मनहर, मिथुन खोटे , नंदू, विजय, आनंद साहू , टारजन शामिल है. प्रवीण दास इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. गीत संगीत सुनील सोनी का है. कहानी जीतेन्द्र साहू ने लिखी है तो कोरियोग्राफी का जिम्मा सम्हाला है निशांत उपाध्याय और मनोजदीप ने. फिल्म की सबसे ख़ास पहलू यह है कि साउथ का फाइट इस फिल्म में देखने को मिलेगा। हैदराबाद के मधु अन्ना फाइटमास्टर है. 


फिल्म निर्माता मोहित साहू को विश्वास है कि अलग पैटर्न में बनकर तैयार फिल्म लव दीवाना छत्तीसगढ़ में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। निर्माता मोहित साहू ने बताया कि 8 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश सिनेमाघरों और थियेटरों में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।प्रदेशवासी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। निर्माता मोहित साहू ने सन्देश देते हुए कहा है कि 8 नवम्बर भूलियेगा नहीं, याद रखियेगा क्योंकि इस खास दिन ही प्रदेश के अधिकांश सिनेमाघरों और थियेटरों में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेशवासी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे. एक्शन स्टार दिलेश साहू के दमदार लुक को मिल रही सराहना के लिए धन्यवाद.उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे परिवार समेत सिनेमाघरों में आएं और एक्शन, कॉमेडी और रोमांस से भरपूर मसाला फिल्म का लुत्फ उठाएं।वहीं फिल्म की पूरी टीम ने दर्शकों के स्नेह के प्रति आभार जताया है और फिल्म को देखने का आग्रह किया है.

ट्रेलर और संगीत की सोशल मीडिया में धमाल

हर किसी के दिल पर राज कर रहा छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना का ट्रेलर और संगीत इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एन माही फिल्म्स प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म लव दीवाना को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. जहाँ एक ओर यू-ट्यूब में धमाल मचा रहे ट्रेलर और संगीत के चलते फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीँ दूसरी ओर फिल्म को थियेटर में देखने के लिए दर्शकों की बेकररारी देखते ही बन रही है. छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में रिलीज से पहली ही चर्चा में छा गयी फिल्म लव दीवाना। फिल्म लव दीवाना का ट्रेलर और संगीत लगातार सोशल मीडिया में छाया हुआ है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लव दीवाना छत्तीसगढ़ में नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर है.
ये है फिल्म देखने की वजह
इस फिल्म के निर्देशक प्रवीर दास का कहना है की छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में काफी लंबे समय से दर्शकों को एक बहुत ही खास और इंट्रेस्टिंग मूवी का इंतजार रहा है। निर्माता-निर्देशक मोहित साहू ने दर्शकों की इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए बहुत ही संजीदगी और बारीकी के साथ फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म के हर पहलू और शूट पर मोहित साहू की निगाहें डटी रही। फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ की हसीन वादियों के साथ ही कई प्रमुख चिन्हांकित स्थानों में की गई है। उनोहने लोगो को भरोसा दिलाया है कि वे एक बार जरूर परिवार समेत छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना का लुत्फ उठाएं। उन्होंने विश्वास दिलाया है कि लव दीवाना दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरेगी।

क्रांति का दमदार लुक 
‘हंस झन पगली फंस जबे’ में बेडमेन की भूमिका निभा चुके क्रांति दीक्षित ‘लव दीवाना’ में बुजुर्ग की भूमिका में नजर आएंगे। उनका नया लुक दमदार है.क्रांति ने बताया कि ‘लव दीवाना’ से भी मुझे काफी उम्मीदें हैं। इसमें मैंने हीरोइन माया साहू के पिता की भूमिका निभाई है। ‘लव दीवाना’ नाम से यह ना सोचें कि फिल्म का सब्जेक्ट प्रेम तक ही सीमित है। परिवार का क्या महत्व  है, इसमें दिखाया गया है। जीवन में शिक्षा कितनी जरूरी है, यह भी मैसेज है। पूरी कहानी युवाओं के इर्द-गिर्द घुमती है।
ख़ास बातें
फिल्म का नाम- लव दीवाना
प्रोडक्शन कंपनी- एन. माही फिल्म प्रोडक्शन
निर्देशक- प्रवीर दास
निर्माता- मोहित कुमार साहू
कहानी- जितेन्द्र साहू
कोरियोग्राफर- मनोज दीप, निशांत उपाध्याय
संपादन- प्रवीर दास, दीपक टंडन
कलाकार- दिलेश साहू, प्रगति राव, माया साहू, धर्मेंद्र चौबे, क्रांति दीक्षित, सीमा सिंह, हेमा शुक्ला, जयंती मनहर, राजेश पंडया, दीपक ताम्रकार, धर्मेंद्र अहिरवार, मिथुन खोटे, नंदू, पवन गुप्ता, संगीता निषाद, शैल सोनी।
रिलीज- 8 नवंबर 2019


जेठू साहू की एक और फिल्म डायरेक्ट करेंगे सलीम खान

 - रोहित कुमार बंछोर छालीवुड स्टारडम
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर सलीम खान निर्माता जेठू साहू की एक और फिल्म का निर्देशन करेंगे। इस फिल्म के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सारी लव यूं जान की रिलीज से पहले हो रही है चर्चा के मद्देनजर श्री साहू ने उन्हें एक और फिल्म  निर्णय लिया है. फिल्म निर्माण के साथ साथ समाजसेवा में जुटे श्री साहू का मकसद नफ़ा नुक्सान से दूर छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मंच प्रदान करना और काम उपलब्ध कराना रहा है. उनका कहना है कि बहुचर्चित बहुप्रतीक्षित फ़िल्म सारी लव यू जान का निर्देशक सलीम जी ने बहुत ही मेहनत और लगन से किया था। उन की प्रतिभा और कार्यशैली से प्रभावित होकर एक और अपनी आगामी अनाम फ़िल्म की निर्देशन की कमान पुनः देने जा रहा हूँ ,जिसकी बधाई मैं सलीम भाई जान को देता हूँ,और आशा करता हूँ कि इससे भी दोगुना जोश और उत्साह के साथ एक अच्छी फिल्म बनाएंगे,जो हमारे दर्शको का भरपूर मनोरंजन कर सके|

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

छत्तीसगढी फिल्म सॉरी लव यू जान

थर्ड जेडंरो को समाज की मुख्यधारा से जोडने की एक कोशिश- सलीम खान
- अरुण बंछोर
 
ओम शिव साई फिल्मस् के बैनर तले बनी निर्माता जेठू साहू की फिल्म सॉरी लव यू जान एक्शन, रोमांटिक व समाज को एक संदेश देने के साथ—सा​थ फिल्म दुनिया में एक नया प्रयोग है। यह कहना है निर्देशक सलीम खान का। छत्तीसगढ के सुपर स्टार अनुज शर्मा व एल्शा घोष की रोमांटिक जोडी इस फिल्म में नजर आयेंगी। यह फिल्म 15 नवम्बर से प्रदेश के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्मी की सबसे बडी खास बात ये है कि अब तक प्रदर्शित छत्तीसगढी फिल्म में थर्ड जेडंर के विषय को लेकर कोई भी फिल्म का निर्माण नहीं हुआ है। सलीम खान बताते है कि थर्ड जेंडरों को समाज में एक अलग नजर से देखा जाता हैं, हमने फिल्म के माध्यम से कोशिश किए है कि थर्ड जेंडरों को समाज की मुख्यधारा से जोडे। आगे उन्होंने बताया कि गाने व टेलर काफी प्रचलित हो चुकें है। फिल्म का एक गाना मया हो गे रे को यूट्यूब में 10 लाख से उपर लोगों ने देख चुके है जों बहुत बडी उपलब्धि हैं तथा इस गाने पर 3 हजार लोगों ने टिकटॉक के माध्यम से विडियों बनाया है। व सोशल मीडिया में रजनीश झांझी व संजू साहू का लूक काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के कलाकार स्व. आशीष सेन्द्ररे, रजनीश झांझी, डॉ. अजय सहाय, संजू साहू, उर्वशी साहू, अलीम बंशी, रवि साहू, दिव्या यादव, राजेश पंडिया, दिलीप बैस, नितेश लहरी, दिनेश साहू, जेठू साहू, निषा चौबे, सरला सेन नजर आयेंगे।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

डॉ सहाय ने बालीवुड में भी बनाई खास जगह

  • ० बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट अनेक कार्यक्रमों मेँ आमंत्रण 
  • ० अवसर था दादासाहेब फाल्के आईकान अवार्ड्स समारोह
छत्तीसगढ़ के जाने माने अभिनेता एवं चिकित्सक डॉ अजय मोहन सहाय की उपलब्धियां इतनी अधिक है कि हम उँगलियों में नहीं गिन सकते। अब उन्होंने बालीवुड में भी बनाई खास जगह बना ली है. दादासाहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड्स से सम्मानित डॉ सहाय बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट अनेक कार्यक्रमों मेँ शिरकत कर छत्तीसगढ़ का नाम देश में रौशन किया है. 6 सितम्बर कॊ मुम्बई के रंग शारदा  ऑडिटोरियम में आयोजित दादासाहेब फाल्के आईकान अवार्ड्स समारोह के रंगारंग कार्यक्रम मेँ पूरा हॉल बालीवुड व टीवी स्टार्स से भरा हुआ था। इस कार्यक्रम मेँ छत्तीसगढ़ के सदा बहार अभिनेता डॉ अजय सहाय के कर कमलों द्वारा लाईफ टाइम अचीवमेंटस के लिए कोरियोग्राफी की दुनिया की सरताज सरोज खान कॊ दादा साहेब फाल्के आईकान अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। डॉ सहाय ने राजपाल यादव, गरिमा अग्रवाल, के के गोस्वामी कॊ भी सम्मानित किया। इस समारोह के मुख्य आयोजक कल्याण जी थें

हर दिन एक नई उपलब्धि
डॉ सहाय मानों एक जुनून ले कर पैदा हुए हैं कि उन्हें हर क्षेत्र में शीर्ष पर रहना है। उसके लिए चौबीसों घंटे मेहनत भी करते हैं, यात्रायें भी बहुत करते हैं औऱ हर पहलू पर गहन शोध भी करते हैं । हाल ही मेँ  उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में फिर कई राष्ट्रीय स्तर के सम्मान मिले।
कौन है डॉ अजय सहा 
डॉ अजय मोहन सहाय किसी परिचय के मोहताज नहीं है फिर भी हम बता रहे हैं क्योकि उनकी उपलब्धि बहुत ज्यादा है. नायक ,खलनायक ,लेखक ,निर्देशक साहित्यकार, कवि, रंगकर्मी, पटकथा जैसे अनेक कला किसी एक व्यक्ति में हो ऐसे बिरले ही होते है और यह सब कला है डॉ अजय मोहन सहाय में। छत्तीसगढ़ी फिल्मो का वे एक आधार स्तम्भ है। उन्होंने एक नहीं कई भाषाओं की फिल्मो में अभिनय कर सबके सामने एक चुनौती पेश की है। पांच भाषाओं में अभिनय करना भी एक रिकार्ड है। जितने अच्छे वे मधुमेह व् हृदयरोग विशेषज्ञ है उतने ही बेहतर कलाकार है। डॉ सहाय को कला विरासत में मिली है। माँ से कला मिली है तो पिता से शिक्षा। छालीवुड में डॉ सहाय एक ऐसे नायक खलनायक लेखक ,निर्देशक है जिन्होंने फिल्म उद्योग पर हर भूमिका में एकछत्र राज कर रहे हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। 
उनके स्वाभाविक अभिनय और प्रतिभा की पराकाष्ठा ही थी कि लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं।  उन्होंने जितने भी फिल्मों में रोल किया उसे देखकर ऐसा लगता है कि उनके द्वारा अभिनीत पात्रों का किरदार केवल वे ही निभा सकते थे। उनकी अभिनीत भूमिकाओं की यह विशेषता रही है कि उन्होंने जितनी भी फिल्मों मे अभिनय किया उनमें हर पात्र को एक अलग अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया। रूपहले पर्दे पर डॉ सहाय ने जितने रोल किए उनमें वह हर बार नए तरीके से संवाद बोलते नजर आए। अभिनय करते समय वे उस रोल में पूरी तरह डूब जाते हैं।