8 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘लव दीवाना’ में आप हेमा शुक्ला को अहम् किरदार में देखेंगे। ‘लव दीवाना’ में किस तरह का किरदार है पूछने पर हेमा बताती हैं- प्रगति राव की फ्रेंड का रोल किया है, जो एक मॉर्डन गर्ल है। ‘लव दीवाना’ की पूरी टीम ने जमकर मेहनत की है। मुझे पूरी उम्मीद है यह फिल्म कमाल करेगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू जी और डायरेक्टर प्रवीर दास जी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जिन्होंने अपनी फिल्म का मुझे हिस्सा बनाया। इस समय मेरी बीएससी फर्स्ट इयर की पढ़ाई चल रही है। पढ़ाई के साथ मॉडलिंग भी जारी है। बारहवीं क्लास में ही मॉडलिंग शुरु कर दी थी। सबसे पहले छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सोल्जर छत्तीसगढ़िया’ का ऑफर आया। सोचा फिल्म में चांस मिल रहा, क्यों पीछे रहना, वो फिल्म कर ली। सुपर डूपर हिट फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ के यादगार बन पड़े गाने “मीठ मीठ लागे मया के बानी…” में जिस लड़की की शादी होते दिखाया गया वह मैं ही हूं। एक और फिल्म की है जय भोले मया में डोले, जो फरवरी 2020 में प्रदर्शित होगी। ‘हंस झन पगली फंस जबे’ के भोजपुरी संस्करण में अनिकृति चौहान की फ्रेंड का रोल कर रही हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें