मंगलवार, 5 नवंबर 2019

दिलेश की ‘लव दीवाना’ का धमाका 8 को


‘मोर जोड़ीदार’ में अपने काम की छाप छोड़ चुके हीरो दिलेश साहू की दूसरी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘लव दीवाना’ 8 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर मोहित साहू हैं। दिलेश साहू मुख्य रूप से ग्राम बिटकुली जिला बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ‘मोर जोड़ीदार’ से दिलेश साहू का फिल्मी कैरियर शुरु हुआ। यह निर्माता मोहित साहू की ही फिल्म थी। लेकिन इसके पहले एक शार्ट फिल्म ‘नाबालिग’ में दिलेश खुद को आजमा चुके थे। ‘मोर जोड़ीदार’ के बाद अब ‘लव दीवाना’ दिलेश का नया धमाका होगा। दिलेश बताते हैं ‘लव दीवाना’ में जहां कॉलेज में पढ़ने वाले युवक युवती की प्यार मोहब्बत की दास्तान है, वहीं इसमें भरपूर एक्शन व मारधाड़ भी है। मुझे यह बताते खुशी हो रही है कि ‘लव दीवाना’ से मेरे फिल्मी सफर की गाड़ी गति पकड़ेगी तो 2020 में तेजी से भागती नजर आएगी। 2020 में ‘मोर जोड़ीदार-2’, ‘रजनी’, ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ जैसी फिल्में आएंगी। और भी कुछ फिल्मों को लेकर बात चल रही है, जिनमें से एक फिल्म ‘रामा’ साउथ स्टाइल में बनेगी जो कि एक्शन से भरपूर होगी। इसे खुद मोहित साहू जी डायरेक्ट करेंगे। निर्माता मोहित साहू जी की ‘मोर जोड़ीदार-2’ और निर्माता-निर्देशक अनुपम भार्गव जी की फिल्म ‘रजनी’ जहां बनकर तैयार है, वहीं निर्देशक अभिषेक सिंह जी की फिल्म ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ की शूटिंग जारी है। छत्तीसगढ़ की 18 व महाराष्ट्र के नागपुर शहर की एक स्क्रीन शामिल है। मुख्य कलाकार दिलेश साहू, प्रगति राव, माया साहू , क्रांति दीक्षित, धर्मेन्द्र चौबे, सीमा सिंग एवं हेमा शुक्ला हैं। डायरेक्शन प्रवीर दास का है। प्रोड्यूसर मोहित साहू ने बताया कि लव दीवाना पारिवारिक, संगीतमय एक्शन से भरपूर प्रेम कहानी है। हीरो दिलेश साहू इससे पहले एन. माही प्रोडक्शन की ही फिल्म ‘मोर जोड़ीदार’ कर चुके हैं। वह उनकी पहली फिल्म थी। दिलेश कहते हैं- ‘लव दीवाना’ के लिए मैंने अपनी पिछली फिल्म से कई गुना ज्यादा मेहनत की है। यह फिल्म प्रभात रायपुर, सिनेमैक्स रायपुर, कार्निवल रायपुर, चंद्रा भिलाई, सत्यम बिलासपुर, रामनिवास रायगढ़, देवश्री धमतरी, अलखनंदा अंबिकापुर, बालाजी कसडोल, चित्रा कोरबा, मनुराज मुंगेली, गरिमा पिथौरा, सिटी सिनेमा बसना, सिटी सिनेमा सारंगगढ़, अप्सरा दुर्ग, सिने वर्ल्ड कांकेर, विनय बालोद, जयश्री नागपुर एवं पीहू मल्टीप्लेक्स खरसिया में एक साथ प्रदर्शित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें