- अरुण बंछोर
प्रखर फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्माता अजय वर्मा की फिल्म " तैं मोर लव स्टोरी " त्रिकोणीय प्रेम और सस्पेंस की कहानी है. इस फिल्म का डायरेक्टर दानेश निषाद छालीवुड का सबसे युवा निर्देशक हैं. इस फिल्म की खासियत है कि फिल्म " तैं मोर लव स्टोरी " से निर्माता, निर्देशक सहित कई कलाकार छालीवुड में डेव्यू कर रहे हैं. निर्माता अजय वर्मा , निर्देशक दानिश निषाद की यह पहली फिल्म है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माँ स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी भी इस फिल्म में नजर आएंगी। नायक संतोष साव, नायिका अनिकृति चौहान और संजय साहू मुख्य भूमिका में है. इस तीनों के बीच प्रेम की कहानी है. नई कहानी और नये कलाकारों को लेकर निर्माता अजय वर्मा ने फिल्म के निर्माण में अपनी पूरी शक्ति झोंक दी थी.फिल्म को छत्तीसगढ़ की चिरमिरी की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। 'तै मोर लव स्टोरी' एक काल्पनिक प्रेम कहानी है जिसकी परिकल्पना दिनेश यादव और संजय साहू की है और निर्देशन किया है दानेश निषाद ने। सतीश साव, अनिकृति चौहान, संजय साहू, माया, रजनीश झांझी, दूजे निषाद , राज सोनी और लोकेश साहू इस फिल्म में कलाकार है। फिल्म में पांच गाने है आइटम सांग सहित, जिसकी कोरियोग्राफी की है बाबा बघेल ने। अनिकृति चौहान वैसे तो लव स्टोरी पर पहले भी काम कर चूकी है बहरहाल निर्माता अजय वर्मा का कहना है ये बिल्कुल अलग तरह की लव स्टोरी है दर्शकों को त्रिकोणी प्यार के बीच हास्य और रोमांस का भरपूर आनंद मिलेगा। नायक सतीश साव साहिल के किरदार मेंऔर अनिकृति सांची के किरदार में है। संजय साहू सागर और माया श्रुति की भूमिका में है। फिलहाल ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही बता चलेगा की कहानी कितनी अलग है, 29 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
ख़ास बात
० फिल्म- तै मोर लव स्टोरी
० निर्माता- अजय वर्मा
० निर्देशक- दानेश निषाद
० कहानी- दिनेश यादव, संजय साहू
० कलाकार- सतीश साव, अनिकृति चौहान, संजय साहू, माया शाह, रजनीश झांझी, दूजे निषाद, राज सोनी, लोकेश साहू
कोरियोग्राफर- बाबा बघेल
० कैमरामेन - राकेश आनंद सिंह
गीतकार - दानेश निषाद, लोकेश , तोरण निषाद,
० संगीत - रवि पटेल
० स्वर - सुनील सोनी , अलका परगनिहा (चंद्राकर), मुनमुन चक्रवर्ती, रवि पटेल, रोशन वैष्णव, विद्या यादव,
० एक्शन - अरुण जॉनशन तम्बी
प्रखर फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्माता अजय वर्मा की फिल्म " तैं मोर लव स्टोरी " त्रिकोणीय प्रेम और सस्पेंस की कहानी है. इस फिल्म का डायरेक्टर दानेश निषाद छालीवुड का सबसे युवा निर्देशक हैं. इस फिल्म की खासियत है कि फिल्म " तैं मोर लव स्टोरी " से निर्माता, निर्देशक सहित कई कलाकार छालीवुड में डेव्यू कर रहे हैं. निर्माता अजय वर्मा , निर्देशक दानिश निषाद की यह पहली फिल्म है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माँ स्वर्गीय बिंदेश्वरी देवी भी इस फिल्म में नजर आएंगी। नायक संतोष साव, नायिका अनिकृति चौहान और संजय साहू मुख्य भूमिका में है. इस तीनों के बीच प्रेम की कहानी है. नई कहानी और नये कलाकारों को लेकर निर्माता अजय वर्मा ने फिल्म के निर्माण में अपनी पूरी शक्ति झोंक दी थी.फिल्म को छत्तीसगढ़ की चिरमिरी की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है। 'तै मोर लव स्टोरी' एक काल्पनिक प्रेम कहानी है जिसकी परिकल्पना दिनेश यादव और संजय साहू की है और निर्देशन किया है दानेश निषाद ने। सतीश साव, अनिकृति चौहान, संजय साहू, माया, रजनीश झांझी, दूजे निषाद , राज सोनी और लोकेश साहू इस फिल्म में कलाकार है। फिल्म में पांच गाने है आइटम सांग सहित, जिसकी कोरियोग्राफी की है बाबा बघेल ने। अनिकृति चौहान वैसे तो लव स्टोरी पर पहले भी काम कर चूकी है बहरहाल निर्माता अजय वर्मा का कहना है ये बिल्कुल अलग तरह की लव स्टोरी है दर्शकों को त्रिकोणी प्यार के बीच हास्य और रोमांस का भरपूर आनंद मिलेगा। नायक सतीश साव साहिल के किरदार मेंऔर अनिकृति सांची के किरदार में है। संजय साहू सागर और माया श्रुति की भूमिका में है। फिलहाल ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही बता चलेगा की कहानी कितनी अलग है, 29 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
ख़ास बात
० फिल्म- तै मोर लव स्टोरी
० निर्माता- अजय वर्मा
० निर्देशक- दानेश निषाद
० कहानी- दिनेश यादव, संजय साहू
० कलाकार- सतीश साव, अनिकृति चौहान, संजय साहू, माया शाह, रजनीश झांझी, दूजे निषाद, राज सोनी, लोकेश साहू
कोरियोग्राफर- बाबा बघेल
० कैमरामेन - राकेश आनंद सिंह
गीतकार - दानेश निषाद, लोकेश , तोरण निषाद,
० संगीत - रवि पटेल
० स्वर - सुनील सोनी , अलका परगनिहा (चंद्राकर), मुनमुन चक्रवर्ती, रवि पटेल, रोशन वैष्णव, विद्या यादव,
० एक्शन - अरुण जॉनशन तम्बी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें