29 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है
छत्तीसगढ़ी फिल्म लोरिक चन्दा से अभिनेत्री कुंती मढ़रिया का छालीवुड में शानदार एंट्री हो रही है. इस फिल्म में कुंती ने नायिका चंदा का किरदार निभाया है। चार बहनों में सबसे छोटी कुंती के अभिनय का जलवा इस फिल्म में देखने को मिलेगा। लोरिक चन्दा काफी आरसे से लोकगाथा के टूर पर मंचन होता रहा है, जिसे निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर ने अब फिल्म में तब्दील किया है.
गुलशन साहू लोरिक की भूमिका में है.कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक प्रेम चंद्राकर की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘लोरिक चंदा’ 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह एक नहीं भूलाई जा सकने वाली अमर प्रेम कथा पर आधारित है। जो छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में प्रचलित है। कुंती की यह पहली फिल्म है जिसमे उन्होंने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है. कुंती कहती है कि इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत किया है इसलिए हमें इस फिल्म से काफी उम्मीद है. फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकार संजय बत्रा, आकाश सोनी, डॉ. अजय सहाय, कन्हैया साहू एवं चिमन साहू हैं। पटकथा प्रेम चंद्राकर की है। संवाद स्व. प्रेम साइमन के हैं। गीत पीसीलाल यादव व प्रेम चंद्राकर के हैं। संगीत स्वयं प्रेम चंद्राकर ने दिया है। फिल्म ‘लोरिक चंदा’ तो अभी पर्दे पर आ रही है, इससे पहले लगातार दो साल से कुंती ‘चिन्हारी’ के बैनर पर हम लोरिक चंदा ड्रामा करती आ रही हैं। ड्रामे की अवधि एक घंटे है। ‘लोरिक चंदा’ ड्रामे के तीन गाने फिल्म में दिखाई देंगे। ‘लोरिक चंदा’ का सब्जेक्ट एकदम अलग हटकर है। यह पुराने जमाने की लोकगाथा है। “पहली नजर मा जोही काबर बनाए मोला ते हां दीवाना यह गाना कुंती को बेहद पसंद है.
(अरुण बंछोर छालीवुड स्टारडम)
छत्तीसगढ़ी फिल्म लोरिक चन्दा से अभिनेत्री कुंती मढ़रिया का छालीवुड में शानदार एंट्री हो रही है. इस फिल्म में कुंती ने नायिका चंदा का किरदार निभाया है। चार बहनों में सबसे छोटी कुंती के अभिनय का जलवा इस फिल्म में देखने को मिलेगा। लोरिक चन्दा काफी आरसे से लोकगाथा के टूर पर मंचन होता रहा है, जिसे निर्माता निर्देशक प्रेम चंद्राकर ने अब फिल्म में तब्दील किया है.
गुलशन साहू लोरिक की भूमिका में है.कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक प्रेम चंद्राकर की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘लोरिक चंदा’ 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह एक नहीं भूलाई जा सकने वाली अमर प्रेम कथा पर आधारित है। जो छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में प्रचलित है। कुंती की यह पहली फिल्म है जिसमे उन्होंने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है. कुंती कहती है कि इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत किया है इसलिए हमें इस फिल्म से काफी उम्मीद है. फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकार संजय बत्रा, आकाश सोनी, डॉ. अजय सहाय, कन्हैया साहू एवं चिमन साहू हैं। पटकथा प्रेम चंद्राकर की है। संवाद स्व. प्रेम साइमन के हैं। गीत पीसीलाल यादव व प्रेम चंद्राकर के हैं। संगीत स्वयं प्रेम चंद्राकर ने दिया है। फिल्म ‘लोरिक चंदा’ तो अभी पर्दे पर आ रही है, इससे पहले लगातार दो साल से कुंती ‘चिन्हारी’ के बैनर पर हम लोरिक चंदा ड्रामा करती आ रही हैं। ड्रामे की अवधि एक घंटे है। ‘लोरिक चंदा’ ड्रामे के तीन गाने फिल्म में दिखाई देंगे। ‘लोरिक चंदा’ का सब्जेक्ट एकदम अलग हटकर है। यह पुराने जमाने की लोकगाथा है। “पहली नजर मा जोही काबर बनाए मोला ते हां दीवाना यह गाना कुंती को बेहद पसंद है.
(अरुण बंछोर छालीवुड स्टारडम)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें