मंगलवार, 12 नवंबर 2019

अंशु श्रीवास्तव एक उभरती प्रतिभा


  1. फ़िल्म तैं मोर लव स्टोरी से छालीवुड में एंट्री
    (हमर छालीवुड - रिपोर्ट सुनील सागर)
  2. नवम्बर में रिलीज होने वाली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म तैं मोर लव स्टोरी से एक होनहार नायिका और डांसर का सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री होने जा रहा है जिसका नाम है अंशु श्रीवास्तव। पेशे से नर्सिंग की स्टूडेंट भिलाई की रहने वाली है फ़िल्म तैं मोर लव स्टोरी में उन्होंने एक शानदार गाने में अपने अभिनय और डांस का जलवा बिखेरा है अंशु एक बेहतरीन डांसर है और उनकी रुचि गायकी में भी है अंशु बताती है कि उनकी मुलाकात गुलशन साहू जोकि आज कई फ़िल्म में हीरो के रोल में आ रहे है उनके माध्यम से डायरेक्टर सुनील सागर से परिचय हुआ उसके बाद उनका परदे पे अपने आपको देखने का ये शौक पूरा  हुआ .

  3. उन्होंने ने ही मुझे तय मोर लव स्टोरी फ़िल्म में ब्रेक दिलवाया क्योंकि उस फिल्म के हीरो सतीश सॉव , निर्देशक दानेश निषाद सुनील के पहले से ही परीचित थे, इस तरह इस फ़िल्म में उनकी एंट्री अपने प्रतिभा के दम पर हुई  पूरी फ़िल्म की यूनिट ने उनके काम को बहुत सराहा अंशु का पूरा परिवार उन्हें बहुत सपोर्ट करता है, इस बीच उन्हें 2 फिल्मो में सह नायिका के रोल का  ऑफर भी मिला था पर एक्जाम होने के कारण  वो फ़िल्म नही कर पायी,अंशु का पैतृक गाँव सरायपाली क्षेत्र में है वो अपनी क्षेत्र का नाम अपने प्रतिभा से रौशन करना चाहती है अंशु कबड्डी की राज्य स्तरीय खिलाड़ी भी रह चुकी है और अब अपना योगदान छालीवुड में देना चाहती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें