शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

छत्तीसगढी फिल्म सॉरी लव यू जान

थर्ड जेडंरो को समाज की मुख्यधारा से जोडने की एक कोशिश- सलीम खान
- अरुण बंछोर
 
ओम शिव साई फिल्मस् के बैनर तले बनी निर्माता जेठू साहू की फिल्म सॉरी लव यू जान एक्शन, रोमांटिक व समाज को एक संदेश देने के साथ—सा​थ फिल्म दुनिया में एक नया प्रयोग है। यह कहना है निर्देशक सलीम खान का। छत्तीसगढ के सुपर स्टार अनुज शर्मा व एल्शा घोष की रोमांटिक जोडी इस फिल्म में नजर आयेंगी। यह फिल्म 15 नवम्बर से प्रदेश के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्मी की सबसे बडी खास बात ये है कि अब तक प्रदर्शित छत्तीसगढी फिल्म में थर्ड जेडंर के विषय को लेकर कोई भी फिल्म का निर्माण नहीं हुआ है। सलीम खान बताते है कि थर्ड जेंडरों को समाज में एक अलग नजर से देखा जाता हैं, हमने फिल्म के माध्यम से कोशिश किए है कि थर्ड जेंडरों को समाज की मुख्यधारा से जोडे। आगे उन्होंने बताया कि गाने व टेलर काफी प्रचलित हो चुकें है। फिल्म का एक गाना मया हो गे रे को यूट्यूब में 10 लाख से उपर लोगों ने देख चुके है जों बहुत बडी उपलब्धि हैं तथा इस गाने पर 3 हजार लोगों ने टिकटॉक के माध्यम से विडियों बनाया है। व सोशल मीडिया में रजनीश झांझी व संजू साहू का लूक काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के कलाकार स्व. आशीष सेन्द्ररे, रजनीश झांझी, डॉ. अजय सहाय, संजू साहू, उर्वशी साहू, अलीम बंशी, रवि साहू, दिव्या यादव, राजेश पंडिया, दिलीप बैस, नितेश लहरी, दिनेश साहू, जेठू साहू, निषा चौबे, सरला सेन नजर आयेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें