झारखंड के टाटा नगर में गत दिवस आयोजित सेकण्ड झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल-2019 में ईरा फिल्म द्वारा निर्मित एवं संतोष जैन द्वारा निर्देशित भोजपूरी फिल्म मिल गईली चंदनिया को पांच अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड इस नेशनल फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर एवं लब वी मेट एवं आज कल फेम इम्यिाज अली ने अपने हाथों से प्रदान किया। इस फेस्टिवल मेेंं इस साल का बेस्ट गीतकार का अवार्ड शमशीर सिवानी को दिया गया। इसके अलावा बेस्ट सिंगर मेल का अवार्ड सुनील सोनी और बेस्ट सिंगर फिमेल का अवार्ड मुनमुन और बेस्ट खलनायक का अवार्ड धर्मेन्द्र चौबे को प्रदान किया गया वहीं फिल्म मिल गईली चंदनिया को क्षेत्रीय फिल्म न मानकर इसे नेशनल लेबल का फिल्म मानते हुए बेस्ट फिल्म का भी अवार्ड इस फिल्म को मिला। आपको बता दें कि शमशीर सिवानी खैरांटवी देश के जाने माने कवि एवं गीतकार है, और वे फिल्म लाईन से पिछले 20 सालों से जुडे हुए है। वे फिल्म लाईन में अपने कैरियर की शुरूआत छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध डायरेक्टर सतीश जैन द्वारा निर्मित एवं निर्देशित सिल्वर जुबली छत्तीसगढी फिल्म मोर छहंहा भुइंया से की थी। वे अब तक भोजपूरी फिल्म जान मारे ओढ़निया तोहार, तहलका हमरा नाव के, गरदा उड़ादेब, पिरीतिया काहे तू लगवलू सहित छत्तीसगढी फिल्म जय बम्लेश्वरी मैय्या, दहाड़, तोर मोर यारी सहित लगभग दो दर्जन छत्तीसगढी एवं भोजपूरी तथा एक हिन्दी फिल्म जन्नत यहां मे अभिनय कर चुके है,और दोनो भाषाओं की फिल्मों में अभी कर रहे हैं। वे भोजपूरी फिल्म मिल गईली चंदनिया के अलावा, लज्जो, जय भोले पीरित में डोले, हमार जोड़ीदार, गरदा उड़ादेब, हिन्दी फिल्म पांच फुट दो इंच सहित अन्य कई फिल्मों में उन्होनें गीत लिख चुके हैं और वर्तमान में भी उनका छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के गीत लेखन का कार्य जारी है। इस फिल्म के निर्देशक संतोष जैन ने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद, भोजपूरी फिल्मों की आईटम सांग डांसर ग्लौरी मोहंता एवं भोजपूरी फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री उपासना वैष्णव के अलावा भोजपूरी एवं छत्तीसगढी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर ललित उपाध्याय, हेमलाल कौशल, शमशीर सिवानी, कौशल उपाध्याय, धर्मेंन्द्र चौबे, उर्वशी साहू सहित कई प्रसिद्ध एक्टरों ने इसमें अहम भूमिका का निर्वहन किया है। इसके मेकअप मैन विलास राउत, कैमरामेन प्रकाश राठौर,दीपक बावनकर तथा एसोसिएट डायरेटर प्रभाकर बर्मन एवं चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर अरूण यादव झांसी वाले तथा टेक्निकल हेड अमित जैन है। शमशीर सिवानी ने इस फिल्म के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक कॉमेडी एवं पारिवारिक तथा शुद्ध मनोरंजक फिल्म है। यह अन्य फिल्मों से अलग हटकर है। यह लोक कलाकारों के जीवन पर आधारित है, इसमें जीवन में लोककलाकारों को कैसी परेशानी उठानी पड़ती है और उनके के साथ किस प्रकार की ट्रेजडी होती है, उसको बहुत बढिया से फिल्मांकन किया गया है। इस कॉमेडी फिल्म में दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो जाते है। इस में एक बार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि फिल्म का नायक ही नायिका बन जाता है।
छत्तीसगढ़ी फिल्मो की हर ख़बरें, हर माह आपके पास पहुंचाने की ललक। संपादक - श्रीमती केशर सोनकर
मंगलवार, 12 नवंबर 2019
शमशीर सिवानी को मिला बेस्ट गीतकार का अवार्ड
झारखंड के टाटा नगर में गत दिवस आयोजित सेकण्ड झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल-2019 में ईरा फिल्म द्वारा निर्मित एवं संतोष जैन द्वारा निर्देशित भोजपूरी फिल्म मिल गईली चंदनिया को पांच अवार्ड से नवाजा गया। यह अवार्ड इस नेशनल फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर एवं लब वी मेट एवं आज कल फेम इम्यिाज अली ने अपने हाथों से प्रदान किया। इस फेस्टिवल मेेंं इस साल का बेस्ट गीतकार का अवार्ड शमशीर सिवानी को दिया गया। इसके अलावा बेस्ट सिंगर मेल का अवार्ड सुनील सोनी और बेस्ट सिंगर फिमेल का अवार्ड मुनमुन और बेस्ट खलनायक का अवार्ड धर्मेन्द्र चौबे को प्रदान किया गया वहीं फिल्म मिल गईली चंदनिया को क्षेत्रीय फिल्म न मानकर इसे नेशनल लेबल का फिल्म मानते हुए बेस्ट फिल्म का भी अवार्ड इस फिल्म को मिला। आपको बता दें कि शमशीर सिवानी खैरांटवी देश के जाने माने कवि एवं गीतकार है, और वे फिल्म लाईन से पिछले 20 सालों से जुडे हुए है। वे फिल्म लाईन में अपने कैरियर की शुरूआत छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध डायरेक्टर सतीश जैन द्वारा निर्मित एवं निर्देशित सिल्वर जुबली छत्तीसगढी फिल्म मोर छहंहा भुइंया से की थी। वे अब तक भोजपूरी फिल्म जान मारे ओढ़निया तोहार, तहलका हमरा नाव के, गरदा उड़ादेब, पिरीतिया काहे तू लगवलू सहित छत्तीसगढी फिल्म जय बम्लेश्वरी मैय्या, दहाड़, तोर मोर यारी सहित लगभग दो दर्जन छत्तीसगढी एवं भोजपूरी तथा एक हिन्दी फिल्म जन्नत यहां मे अभिनय कर चुके है,और दोनो भाषाओं की फिल्मों में अभी कर रहे हैं। वे भोजपूरी फिल्म मिल गईली चंदनिया के अलावा, लज्जो, जय भोले पीरित में डोले, हमार जोड़ीदार, गरदा उड़ादेब, हिन्दी फिल्म पांच फुट दो इंच सहित अन्य कई फिल्मों में उन्होनें गीत लिख चुके हैं और वर्तमान में भी उनका छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के गीत लेखन का कार्य जारी है। इस फिल्म के निर्देशक संतोष जैन ने बताया कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद, भोजपूरी फिल्मों की आईटम सांग डांसर ग्लौरी मोहंता एवं भोजपूरी फिल्म की प्रसिद्ध अभिनेत्री उपासना वैष्णव के अलावा भोजपूरी एवं छत्तीसगढी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर ललित उपाध्याय, हेमलाल कौशल, शमशीर सिवानी, कौशल उपाध्याय, धर्मेंन्द्र चौबे, उर्वशी साहू सहित कई प्रसिद्ध एक्टरों ने इसमें अहम भूमिका का निर्वहन किया है। इसके मेकअप मैन विलास राउत, कैमरामेन प्रकाश राठौर,दीपक बावनकर तथा एसोसिएट डायरेटर प्रभाकर बर्मन एवं चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर अरूण यादव झांसी वाले तथा टेक्निकल हेड अमित जैन है। शमशीर सिवानी ने इस फिल्म के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक कॉमेडी एवं पारिवारिक तथा शुद्ध मनोरंजक फिल्म है। यह अन्य फिल्मों से अलग हटकर है। यह लोक कलाकारों के जीवन पर आधारित है, इसमें जीवन में लोककलाकारों को कैसी परेशानी उठानी पड़ती है और उनके के साथ किस प्रकार की ट्रेजडी होती है, उसको बहुत बढिया से फिल्मांकन किया गया है। इस कॉमेडी फिल्म में दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो जाते है। इस में एक बार ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है कि फिल्म का नायक ही नायिका बन जाता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें