बुधवार, 9 दिसंबर 2020

खाकी को समर्पित : सर का मर्तज़मींबा !

- अरुण बंछोर 

म्यूजिक अल्बम सरज़मीं का मर्तबा पुलिस विभाग को समर्पित है इस गाने के माध्यम से ईमानदार पुलिस ऑफिसर के परिवार और फ़र्ज़ के बीच की उलझन  को दिखाया गया है ! बॉलीवुड के जानेमाने सींगर शाहिद मालया ने गाया है ! विवेक भारती और इशिता विश्वकर्मा ने भी अपनी आवाज़ दिया है इस गाने में ! 

हाफ गर्ल फ्रेंड, वेलकम बैक, लवरात्रि जैसे बड़े फिल्मो के लिए गाने लिख चुके   दिग्गज गीतकार  अरफ़ात मेहमूद ने लिखा है इस गाने को ! म्यूजिक रोमी मुखर्जी और अरफ़ात मेहमूद ने दिया है ! इस गाने मे जिन कलाकारो ने काम किया है वो हैं कुंदन सिंह, अनुषा शर्मा, सुनैना दुबे, प्रीत कौर, दीपक सिन्हा ! डायरेक्टर :धीरज ठाकुर, कास्टिंग डायरेक्टर  हर्ष झा, एसोसिएट डायरेक्टर कुणाल सूर्यवंशी हैँ ! इस गाने को प्रोड्यूस किया है साईं विनायक फ़िल्म ने और जिसके फाउंडर हैँ बॉलीवुड अभिनेता कुंदन सिंह !

कुंदन हैँ कीमेरे द्वारा इस कम्पनी की स्थापना का मकसद आर्मी और पुलिस की गौरव गाथा को जन जन तक पहुँचाना है ! देश की पुलिस और आर्मी हीं हमारे असल हीरो हैँ हमें उनको हीं अपना रोल मॉडल मानना चाहिए क्युकी वो धूप बरसात की परवाह किये बगैर अपने परिवार से दूर रहकर हमारी हिफाज़त करते हैँ उनके लिए हमारे दिल मे सम्मान  ज़रूर होनी चाहिए ! लेकिन बड़ी दुख की बात है की कुछ क्रप्ट ऑफिसर्स के कारण लोग पुरे पुलिस विभाग को हीं ग़लत समझने लगे हैँ जबकि हकीकत बिलकुल अलग है,  आज भी देश मे कई ऐसे ऑफिसर्स हैँ जो अपने आप मे एक मिसाल हैँ ! समाज मे पुलिस के प्रति एक ग़लत धारणा बन चुकी है जिसके पीछे सिनेमा का बहुत बड़ा हाथ है सिनेमा मे शुरू से हीं पुलिस की छवि को दागदार दिखाया गया है, मै भी इसी सिनेमा का हिस्सा हुँ और मै सिनेमा के माध्यम से हीं समाज मे पुलिस के प्रति फैली ग़लत धारणा को चेंज करना चाहता हुँ ! जिसके लिए मैंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस डाला है जो आर्मी और पुलिस के लिए लगातार फ़िल्म और गानो का निर्माण कर रही है !