- अरुण बंछोर
म्यूजिक अल्बम सरज़मीं का मर्तबा पुलिस विभाग को समर्पित है इस गाने के माध्यम से ईमानदार पुलिस ऑफिसर के परिवार और फ़र्ज़ के बीच की उलझन को दिखाया गया है ! बॉलीवुड के जानेमाने सींगर शाहिद मालया ने गाया है ! विवेक भारती और इशिता विश्वकर्मा ने भी अपनी आवाज़ दिया है इस गाने में !
हाफ गर्ल फ्रेंड, वेलकम बैक, लवरात्रि जैसे बड़े फिल्मो के लिए गाने लिख चुके दिग्गज गीतकार अरफ़ात मेहमूद ने लिखा है इस गाने को ! म्यूजिक रोमी मुखर्जी और अरफ़ात मेहमूद ने दिया है ! इस गाने मे जिन कलाकारो ने काम किया है वो हैं कुंदन सिंह, अनुषा शर्मा, सुनैना दुबे, प्रीत कौर, दीपक सिन्हा ! डायरेक्टर :धीरज ठाकुर, कास्टिंग डायरेक्टर हर्ष झा, एसोसिएट डायरेक्टर कुणाल सूर्यवंशी हैँ ! इस गाने को प्रोड्यूस किया है साईं विनायक फ़िल्म ने और जिसके फाउंडर हैँ बॉलीवुड अभिनेता कुंदन सिंह !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें