बुधवार, 19 जून 2019

डॉ सहाय क़ा देश भर में जलवा

छत्तीसगढ़ का गौरव , कई एवार्ड और सम्मान से विभूषित

छत्तीसगढ़ का शान कहे या गौरव डॉ अजय सहाय का देश भर में जलवा है खासकर मायानगरी मुम्बई में तो ज्यादा ही जलवा है. मुम्बई में ग्लोबल सहित बेस्ट अभिनेता का भी अवार्ड डॉ सहाय हासिल कर चुके है. अभी हाल ही में उन्हें सूरत में PRESTIGIOUS INDIAN OF THE YEAR AWARD 2019 से नवाजा गया. रायपुर की संस्थाएं तो उन्हें अवार्डों से नवाजती रहती है. कोरबा प्रेस क्लब ने भी प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया है.
मुम्बई में एक ब्यूटी कांटेस्ट मेँ डॉ सहाय को बतौर सेलेब्रेटी गेस्ट आमंत्रित किया गया । प्जहां वे मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा के साथ नजर आये. छत्तीसगढ़ में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा कि हर बड़े बैनर की फिल्म में उनका रोल पक्का होता है. हंस झन पगली फंस जबे अभी खूब धूम मचा रही है, आई लव यूं 2 , लोरिक चन्दा से लेकर तमाम फिल्मों में उनका जोरदार अभिनय है. उन्हें अवार्डों का बादशाह भी कहा जाता है. अब तक वे करीब 150 से अधिक अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं. यही नहीं वे देश के मशहूर हृदयरोग विशेषज्ञ हैं.नायक ,खलनायक ,लेखक ,निर्देशक साहित्यकार, कवि, रंगकर्मी, पटकथा जैसे अनेक कला किसी एक व्यक्ति में हो ऐसे बिरले ही होते है और यह सब कला है डॉ अजय मोहन सहाय में। छत्तीसगढ़ी फिल्मो का वे एक आधार स्तम्भ है। उन्होंने एक नहीं कई भाषाओं की फिल्मो में अभिनय कर सबके सामने एक चुनौती पेश की है। पांच भाषाओं में अभिनय करना भी एक रिकार्ड है। जितने अच्छे वे मधुमेह व् हृदयरोग विशेषज्ञ है उतने ही बेहतर कलाकार है। छालीवुड में डॉ सहाय एक ऐसे नायक खलनायक लेखक ,निर्देशक है जिन्होंने फिल्म उद्योग पर हर भूमिका में एकछत्र राज कर रहे हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
उनके स्वाभाविक अभिनय और प्रतिभा की पराकाष्ठा ही थी कि लोगों के बीच वे काफी लोकप्रिय हैं।  उन्होंने जितने भी फिल्मों में रोल किया उसे देखकर ऐसा लगता है कि उनके द्वारा अभिनीत पात्रों का किरदार केवल वे ही निभा सकते थे। उनकी अभिनीत भूमिकाओं की यह विशेषता रही है कि उन्होंने जितनी भी फिल्मों मे अभिनय किया उनमें हर पात्र को एक अलग अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया। रूपहले पर्दे पर डॉ सहाय ने जितने रोल किए उनमें वह हर बार नए तरीके से संवाद बोलते नजर आए। अभिनय करते समय वे उस रोल में पूरी तरह डूब जाते हैं।