मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

छत्तीसगढ़ के लोग और भाषा से प्रभावित है सोना

अच्छी अभिनेत्री बनने की चाह
-    अरुण बंछोर



छालीवूड अभिनेत्री अंचल सोना द्विवेदी छत्तीसगढ़ के लोग और भाषा से काफी प्रभावित है. यही कारण है कि वे यहाँ की फिल्मों में रच बसगयी है. एल्बमों में धूम मचाने वाली सोना ने बहुत ही कम समय में तीन फिल्मे कर ली है. इन दिनों वे फिल्म प्रेम संगिनी की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनकी चाह एक अच्छी अभिनेत्री बनने की है. माडलिंग की वे एक जानी पहचानी नाम है. मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए वे सलेक्ट भी होती है लेकिन हाईट कम होने की वजह से वे बाहर हो जाती हैं, इसका सोना को हमेशा ही मलाल है. सोना की रुचि बचपन से ही एक्टिंग के प्रति रही है और वे इसे ही अपना करियर बनाना चाहती है. जब वे एलबम और माडलिंग में धूम मचा रही थी तभी निर्देशक सुनील सागर की नजर उनकी एक्टिंग पर पडी और उन्होंने अपनी फिल्म प्रेम अमर के लिए उन्हें कास्ट कर लिया. इस तरह सोना की छालीवूड में एंट्री हुई. दूसरी फिल्म पदाई में जीरो तभो ले हीरो थी जो फ्लाप हुई लेकिन सोना निराश नहीं हुई और कदम आगे बढाती चली गयी . अभी वे फिल्म प्रेम संगिनी में अशरफ अली की नायिका है. जूनियर इंजीनियर सोना को परिवार का भरपूर सपोट मिलता है. उनकी राजस्थानी, हिन्दी, भोज्पूइरी एलबम खूब धूम मचा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें