नववर्ष के चंद दिन रह गए हैं। ऐसे में फिल्मी सितारे अपनी नववर्ष को मनाने की योजना बना चुके हैं। कुछ भारत में ही छुटि्टयां एंज्वॉय कर रहे हैं तो कुछ विदेश में नया साल मनाने की तैयारी में हैं । ऐसे में कुछ सेलेब्रिटीज बर्फीली वादियों के बीच न्यू ईयर प्लान कर चुके हैं । इन सितरों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं । न्यू ईयर की प्लानिंग तो सभी ने कर ली है . जाहिर है कि हमारे स्टार्स भी इसमें पीछे नहीं रहेंगे.हम बता रहे हैं। बालीवुड के साथ साथ छालीवुड के जाने-माने स्टार्स अपना नया साल कैसे मनाएंगे? अधिकाँश स्टार अपने परिवार के साथ नया साल का स्वागत करने वाले हैं. कुछ सितारे पिकनिक के साथ न्यू ईयर मनाएंगे। 0 संकलन - अरुण बंछोर छालीवूड स्टारडम
परिवार के साथ नया साल इंजॉय करेंगे मोहन सुन्दरानी
छालीवूड के भीष्म पितामह मोहन सुन्दरानी नया साल का स्वागत अपने परिवार के साथ करेंगे। वे रात में नए साल का स्वागत घर में ही करेंगे फिर सुबह अपने परिवार के साथ साथ मंदिर जायेंगे। पूरा दिन परिवार के साथ ही रहेंगे। वे कहतें हैं कि नया साल हो या कोइ भी त्योहार हो हर खुशी मै अपने परिवार के साथ ही मनाता हूँ. यही हमारी सफलताका राज है.हर खुशी परिवार के साथ इसलिए क्योकि परिवार से बड़ा कुछ भी नहीं होता है.नए साल का आमंत्रण तो बहुत ही रह्ता है पर मै कहीं भी नहीं जाता।
अनुष्का और विराट बर्फ से ढके पहाड़ों पर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली इन दिनों वेकेशन पर हैं । ये दोनों बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच आने वाले नए साल का स्वागत कर रहे हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का के साथ हॉलिडे की फोटोज शेयर की हैं। इस तस्वीर में हर तरफ सिर्फ बर्फ नजर आ रही है। वहीं, अनुष्का और विराट का कूल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
रजनीश झांजी परिवार के साथ रहेंगे
छालीवूड के जाने माने एक्टर रजनीश झांजी नया साल का स्वागत अपने परिवार के साथ ही करते हैं. इस साल भी वे परिवार के साथ इन्जाय करने का प्लान बना चुके हैं. 31 दिसम्बर की रात नए साल का परिवार के साथ स्वागत करने के बाद नए साल का पहला दिन अपनी पत्नी ओर बच्चों के साथ ही बिताएंगे।रजनीश वो अभिनेता है जो सबके साथ और काम के बिच समन्वय बनाकर चलते हैं. परिवार को भी उतना ही समय देते हैं यही उनकी सफलता का राज है.साल भर हर परिवार में कई उत्सव के अवसर आते हैं, लोग अपनी अपनी सुविधा से उसका आनंद उठाते हैं, पर रजनीश झाँजी अपना हर उत्सव अपने परिवार के साथ ही आज तक मनाते आए हैं । उन्होने बताया की अक्सर कई महत्वपूर्ण आयोजनो का निमंत्रण रहता है साल के अन्तिम दिन,खासकर करीबी मित्रों का,पर असली आनंद परिवार के साथ उत्सव के रंगों में रंग जाने में ही आता है और वही दिल को सुकून देता है. सबसे खास बात की परिवार के साथ उत्सव अपनी सीमा में भी रहता है जो संयमित जीवन शैली की आदतें सही रखता है।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैलिफोर्निया में
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों कैलिफोर्निया में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं । प्रियंका की ये फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं। प्रियंका ने निक के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बाय विंटर वंडरलैंड... तुम बहुत याद आओगे.. अगले साल मिलते हैं.. इससे पहले प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो अपनी मशीन (स्नोमोबाइल) के साथ राइड करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि निक ने क्रिसमस पर प्रियंका को ये स्नोमोबाइल गिफ्ट की है ।
राज साहू परिवार को देते हैं महत्त्व
छालीवुड फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज साहू नए साल का आगाज अपने परिवार के साथ करेंगे। उनके लिए परिवार पहले है. वे अपना हर खुशी अपने परिवार के साथ ही बाँटते हैं. अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाने का प्लान राज साहू ने बनाया है।वे सुबह मंदिर जायेंगे फिर पूरा दिन अपने परिवार के साथ इंजॉय करेंगे।
करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और बहन करिश्मा के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। सभी 25 दिसंबर को ही हॉलिडे मनाने निकल गए और न्यू ईयर भी वहीं पर सेलिब्रेट करेंगे। इस बीच करीना और करिश्मा की मुलाकात वरुण धवन से हो गई। करिश्मा ने सोशल मीडिया पर वरुण के साथ फोटो शेयर की है।
माँ के साथ नए साल का स्वागत करेगी केशर सोनकर
हमर छालीवुड की सम्पादक एवं पीआरओ श्रीमती केशर सोनकर नए साल का स्वागत अपनी माँ के साथ मुंगेली में करेंगी। वे कह्ती है कि नए साल में सबसे पहले मंदिर जाउंगी फिर दिन भर अपनी माँ के साथ रहूंगी।इससे बड़ा दिन मेरे लिए और कुछ नहीं होगा। सबसे खास बात की परिवार के साथ उत्सव अपनी सीमा में भी रहता है जो संयमित जीवन शैली की आदतें सही रखता है। मुझे पहले अपना परिवार देखना होता है फिर बाहरी कामकाज।
माँ के साथ दिन बिताएंगी विजेता
छालीवूड अभिनेत्री विजेता मिश्रा नए साल का स्वागत अपने परिवार के साथ करेगी। उनका कहना है की वे नए साल में पहले मंदिर जायेंगी फिर पूरे दिन अपनी माँ के साथ बिताएंगी। अच्छा अच्छा व्यंजन बनाना और खाना , माँ के साथ इन्जॉय करना ही होता है.31 दिसम्बर की रात नए साल का परिवार के साथ स्वागत करने के बाद नए साल का पहला दिन माँ के नाम रहेगा।
कंगना रनौत परिवार के साथ
कंगना रनौत काम से ब्रेक लेकर अपने होमटाउन में समय बिता रही हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए काम से ब्रेक से लिया है। शनिवार को कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल पर कंगना की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस छुटि्टयों का मजा लेती दिख रही हैं । वो बर्फ पर मस्ती कर रही हैं।
नहीं मनाएंगे नया साल
छालीवुड अभिनेत्री उपासना वैष्णव, छालीवुड स्टारडम के सम्पादक अरुण बंछोर और अभिनेता देवेन्द्र जांगडे इस साल नए साल का स्वागत सामान्य तरीके से करेंगे और कोइ जश्न नहीं मनाएंगे। उपासना और अरुण बंछोर का परिवार शोकाकुल है इसलिए वे कोइ जश्न नहीं मनाएंगे वही देवेन्द्र जांगडे शूटिंग में व्यस्त होने के कारण नए साल का सामान्य ढंग से स्वागत करेंगे।
परिवार के साथ नया साल इंजॉय करेंगे मोहन सुन्दरानी
छालीवूड के भीष्म पितामह मोहन सुन्दरानी नया साल का स्वागत अपने परिवार के साथ करेंगे। वे रात में नए साल का स्वागत घर में ही करेंगे फिर सुबह अपने परिवार के साथ साथ मंदिर जायेंगे। पूरा दिन परिवार के साथ ही रहेंगे। वे कहतें हैं कि नया साल हो या कोइ भी त्योहार हो हर खुशी मै अपने परिवार के साथ ही मनाता हूँ. यही हमारी सफलताका राज है.हर खुशी परिवार के साथ इसलिए क्योकि परिवार से बड़ा कुछ भी नहीं होता है.नए साल का आमंत्रण तो बहुत ही रह्ता है पर मै कहीं भी नहीं जाता।
अनुष्का और विराट बर्फ से ढके पहाड़ों पर
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली इन दिनों वेकेशन पर हैं । ये दोनों बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच आने वाले नए साल का स्वागत कर रहे हैं। दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पत्नी अनुष्का के साथ हॉलिडे की फोटोज शेयर की हैं। इस तस्वीर में हर तरफ सिर्फ बर्फ नजर आ रही है। वहीं, अनुष्का और विराट का कूल लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
रजनीश झांजी परिवार के साथ रहेंगे
छालीवूड के जाने माने एक्टर रजनीश झांजी नया साल का स्वागत अपने परिवार के साथ ही करते हैं. इस साल भी वे परिवार के साथ इन्जाय करने का प्लान बना चुके हैं. 31 दिसम्बर की रात नए साल का परिवार के साथ स्वागत करने के बाद नए साल का पहला दिन अपनी पत्नी ओर बच्चों के साथ ही बिताएंगे।रजनीश वो अभिनेता है जो सबके साथ और काम के बिच समन्वय बनाकर चलते हैं. परिवार को भी उतना ही समय देते हैं यही उनकी सफलता का राज है.साल भर हर परिवार में कई उत्सव के अवसर आते हैं, लोग अपनी अपनी सुविधा से उसका आनंद उठाते हैं, पर रजनीश झाँजी अपना हर उत्सव अपने परिवार के साथ ही आज तक मनाते आए हैं । उन्होने बताया की अक्सर कई महत्वपूर्ण आयोजनो का निमंत्रण रहता है साल के अन्तिम दिन,खासकर करीबी मित्रों का,पर असली आनंद परिवार के साथ उत्सव के रंगों में रंग जाने में ही आता है और वही दिल को सुकून देता है. सबसे खास बात की परिवार के साथ उत्सव अपनी सीमा में भी रहता है जो संयमित जीवन शैली की आदतें सही रखता है।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कैलिफोर्निया में
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों कैलिफोर्निया में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर कई सारी फोटोज शेयर की हैं । प्रियंका की ये फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं। प्रियंका ने निक के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बाय विंटर वंडरलैंड... तुम बहुत याद आओगे.. अगले साल मिलते हैं.. इससे पहले प्रियंका ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो अपनी मशीन (स्नोमोबाइल) के साथ राइड करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि निक ने क्रिसमस पर प्रियंका को ये स्नोमोबाइल गिफ्ट की है ।
राज साहू परिवार को देते हैं महत्त्व
छालीवुड फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज साहू नए साल का आगाज अपने परिवार के साथ करेंगे। उनके लिए परिवार पहले है. वे अपना हर खुशी अपने परिवार के साथ ही बाँटते हैं. अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाने का प्लान राज साहू ने बनाया है।वे सुबह मंदिर जायेंगे फिर पूरा दिन अपने परिवार के साथ इंजॉय करेंगे।
करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों स्विट्जरलैंड में पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर और बहन करिश्मा के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। सभी 25 दिसंबर को ही हॉलिडे मनाने निकल गए और न्यू ईयर भी वहीं पर सेलिब्रेट करेंगे। इस बीच करीना और करिश्मा की मुलाकात वरुण धवन से हो गई। करिश्मा ने सोशल मीडिया पर वरुण के साथ फोटो शेयर की है।
माँ के साथ नए साल का स्वागत करेगी केशर सोनकर
हमर छालीवुड की सम्पादक एवं पीआरओ श्रीमती केशर सोनकर नए साल का स्वागत अपनी माँ के साथ मुंगेली में करेंगी। वे कह्ती है कि नए साल में सबसे पहले मंदिर जाउंगी फिर दिन भर अपनी माँ के साथ रहूंगी।इससे बड़ा दिन मेरे लिए और कुछ नहीं होगा। सबसे खास बात की परिवार के साथ उत्सव अपनी सीमा में भी रहता है जो संयमित जीवन शैली की आदतें सही रखता है। मुझे पहले अपना परिवार देखना होता है फिर बाहरी कामकाज।
माँ के साथ दिन बिताएंगी विजेता
छालीवूड अभिनेत्री विजेता मिश्रा नए साल का स्वागत अपने परिवार के साथ करेगी। उनका कहना है की वे नए साल में पहले मंदिर जायेंगी फिर पूरे दिन अपनी माँ के साथ बिताएंगी। अच्छा अच्छा व्यंजन बनाना और खाना , माँ के साथ इन्जॉय करना ही होता है.31 दिसम्बर की रात नए साल का परिवार के साथ स्वागत करने के बाद नए साल का पहला दिन माँ के नाम रहेगा।
कंगना रनौत परिवार के साथ
कंगना रनौत काम से ब्रेक लेकर अपने होमटाउन में समय बिता रही हैं। ऐक्ट्रेस ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए काम से ब्रेक से लिया है। शनिवार को कंगना की बहन रंगोली ने अपने ट्विटर हैंडल पर कंगना की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऐक्ट्रेस छुटि्टयों का मजा लेती दिख रही हैं । वो बर्फ पर मस्ती कर रही हैं।
नहीं मनाएंगे नया साल
छालीवुड अभिनेत्री उपासना वैष्णव, छालीवुड स्टारडम के सम्पादक अरुण बंछोर और अभिनेता देवेन्द्र जांगडे इस साल नए साल का स्वागत सामान्य तरीके से करेंगे और कोइ जश्न नहीं मनाएंगे। उपासना और अरुण बंछोर का परिवार शोकाकुल है इसलिए वे कोइ जश्न नहीं मनाएंगे वही देवेन्द्र जांगडे शूटिंग में व्यस्त होने के कारण नए साल का सामान्य ढंग से स्वागत करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें