शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

निर्देशन में हाथ आजमा रहे है चंद्रशेखर चौहान

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में निर्माण में हाथ आजमा चुके चंद्रशेखर चौहान अब निर्देशन के क्षेत्र में भी हाथ आजमाने जा रहें हैं. उनके निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है "करम के लेखा"| पीवीबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म में स्टार कास्ट है. फिल्म के निर्माता हैं जगदीश कश्यप ,कुश पटेल , संतोष प्रजापति और रामविलास। नायक है जगदीश कश्यप और संदीप त्रिपाठी। फिल्म में नूपुर चंद्राकर और आभा देवदास नायिका के किरदार में है. दिग्गज कलाकारों में डॉक्टर अजय सहाय , प्रदीप शर्मा , उपासना वैष्णव ,पुष्पेंद्र सिंह ,सरला सेन ,शेखर चौहान , रजनीश झांजी, मोनू साहू ,राजू पांडे ,राजू चंद्रवंशी, डॉक्टर सना मेमन और अनीता वर्मा हैं. "करम के लेखा" फिल्म की शूटिंग अभी रायपुर के डॉ सहाय स्टूडियो में चल रही है जहां हमारी मुलाक़ात निर्देशक चंद्रशेखर चौहान से हुई. श्री चौहान ने बताया कि "करम के लेखा" एक सच्चाई है जो कर्म में लिखा होगा वही होता है.यह एक पारिवारिक फिल्म है.पहली बार डायरेक्शन करने का मौका मिला है मेरे लिए नया और बेहतर अनुभव है. "करम के लेखा" में चंद्रशेखर चायहाँ ने नया हीरो हीरोइन को लिया है. जगदीश कश्यप ,संदीप त्रिपाठी ,नूपुर चंद्राकर और आभा देवदास सभी नए हैं. निर्माता चंद्रशेखर चौहान ने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मे बनाई है जिसमे अंधियार मोंटू के मोहब्बत रिलीज नहीं हुई है. वे जल्द ही अंधियार फिल्म को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. वे निर्माता निर्देशक के अलावा एक बेहतर कलाकार भी है. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है अपने निर्देशन में बन रही इस फिल्म में भी वे इंपेक्टर की भूमिका में है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें