हमर छालीवुड/ छालीवुड स्टारडम
अंततः मशहूर डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर ने अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म लोरिक चंदा को नवंबर में रुपहले पर्दे पर लाने का फैसला कर लिया है। फिल्म के प्रदर्शन की तारीख क्या होगी यह अभी नहीं बताया गया है, लेकिन उन्होंने ऐलान कर दिया है कि ट्रेलर 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे यू ट्यूब पर रिलीज होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रेम चंद्राकर मया दे दे मया ले ले, परदेसी के मया एवं मया दे दे मयारू जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनके व्दारा निर्देशित आखरी फिल्म 2011 में अब्बड़ मया करथंव आई थी। इस तरह पूरे आठ साल के लंबे गेप के बाद चंद्राकर की कोई फिल्म पर्दे पर आ रही है। लैला मजनू, शीरी फरहाद एवं हीर रांझा जैसी ही लोरिक चंदा की कहानी सैकड़ों साल से कही सुनी जाती रही है। इसकी पटकथा खुद प्रेम चंद्राकर ने लिखी है। संवाद स्व. प्रेम साइमन के हैं। लोरिक गुलशन साहू बने हैं। चंदा की भूमिका कुंती मढ़रिया ने निभाई है। अन्य प्रमुख कलाकार आकाश सोनी, डॉ. अजय सहाय, कन्हैया साहू एवं चिमन साहू हैं। गीत प्रेम चंद्राकर एवं पीसीलाल यादव ने लिखे हैं। संगीत स्वयं प्रेम चंद्राकर ने तैयार किया है।
अंततः मशहूर डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर ने अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म लोरिक चंदा को नवंबर में रुपहले पर्दे पर लाने का फैसला कर लिया है। फिल्म के प्रदर्शन की तारीख क्या होगी यह अभी नहीं बताया गया है, लेकिन उन्होंने ऐलान कर दिया है कि ट्रेलर 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे यू ट्यूब पर रिलीज होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रेम चंद्राकर मया दे दे मया ले ले, परदेसी के मया एवं मया दे दे मयारू जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। उनके व्दारा निर्देशित आखरी फिल्म 2011 में अब्बड़ मया करथंव आई थी। इस तरह पूरे आठ साल के लंबे गेप के बाद चंद्राकर की कोई फिल्म पर्दे पर आ रही है। लैला मजनू, शीरी फरहाद एवं हीर रांझा जैसी ही लोरिक चंदा की कहानी सैकड़ों साल से कही सुनी जाती रही है। इसकी पटकथा खुद प्रेम चंद्राकर ने लिखी है। संवाद स्व. प्रेम साइमन के हैं। लोरिक गुलशन साहू बने हैं। चंदा की भूमिका कुंती मढ़रिया ने निभाई है। अन्य प्रमुख कलाकार आकाश सोनी, डॉ. अजय सहाय, कन्हैया साहू एवं चिमन साहू हैं। गीत प्रेम चंद्राकर एवं पीसीलाल यादव ने लिखे हैं। संगीत स्वयं प्रेम चंद्राकर ने तैयार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें