शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

मिल गईली चंदनियाँ को पांच नेशनल एवार्ड

धर्मेंद्र चौबे बेस्ट खलनायक
 - अरुण बंछोर
रायपुर। झारखंड के जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ के निर्माता निर्देशक संतोष जैन की भोजपुरी फिल्म मिल गईली चंदनियाँ को पांच नॅशनल एवार्ड मिले हैं. इस फिल्म को क्षेत्रीय फिल्म की श्रेणी से ऊपर राष्ट्रीय स्तर का फिल्म माना गया, वही धर्म्रन्द्र चौबे को बेस्ट खलनायक का अवार्ड दिया गया. सुनील सोनी और मुनमुन को बेस्ट सिंगर, शमशेर सिवानी को बेस्ट संगीतकार का अवार्ड मिला। फिल्म के सहायक निर्देशक प्रभाकर बारमैन और अरुण यादव है. यह फिल्म छत्तीसगढ़ी भाषा में भी रिलीज होने वाली है.अवार्ड मिलने पर बेस्ट खलनायक धर्मेंद्र चौबे ने ने कहा कि मैंने अपने किरदार को ईमानदारी से निभाया है।मै आभारी हूँ संतोष जैन का जिन्होंने मुझे इस लायक समझा। जाने माने खलनायक अभिनेता , निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे अब फिल्मो की मांग है। उन्होंने करीब 25 फिल्मे की है और छालीवुड मे अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। रिकार्ड कमाई करने वाली फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा में धर्मेन्द्र चौबे मुख्य खलनायक की भूमिका में है। इतना ही नहीं धर्मेन्द्र चौबे फिल्मो में बुरे इंसान जरूर है पर असल
जिंदगी में वे जिंदादिल इंसान और मिलनसार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें