सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

पुष्पेंद्र सिंह को फिर मिली दो फिल्मे

छत्तीसगढ़ के जाने माने फिल्म निर्देशक, अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह के हाथों फिर दो फिल्मे आई है. पहली फिल्म प्रोड्यूसर छोटेलाल की ‘रंग जाहूं तोरेच रंग मा’ है तो दूसरी फिल्म हीरा क्रिएशन फिल्म की है. रंगरसिया और रंगोबती के बाद पुष्पेंद्र सिंह की मांग छालीवुड में बढ़ी है. पुष्पेंद्र सिंह प्रोड्यूसर छोटेलाल साहू की अगली फिल्म ‘रंग जाहूं तोरेच रंग मा’ निर्देशित करने जा रहे हैं। छोटेलाल के गांव खैरा में आयोजित दशहरा उत्सव में मंच से यह घोषणा हुई। उल्लेखनीय है कि बतौर प्रोड्यूसर छोटेलाल की पहली फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ है, जो कि सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में तहलका मचा चुकी है। वहीं पुष्पेंद्र सिंह इसके पहले ‘रंगरसिया’ व ‘रंगोबती’ फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। ‘रंग जाहूं तोरेच रंग मा’ की शूटिंग दीपावली के बाद होने जा रही है। पुष्पेंद्र डायरेक्शन के साथ-साथ अभिनय के लिए भी बराबर वक्त निकाल रहे हैं। बतौर अभिनेता वे ‘रजनी’, ‘मार डारे मया मा’ एवं ‘करम के लेखा’ फिल्में कर रहे हैं। वे मशहूर डायरेक्टर सतीश जैन की सूपर डूपर हिट फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ के भोजपुरी रीमेक में भी काम करने जा रहे हैं। दूसरी फिल्म प्रोडक्शन हाउस हीरा क्रिएशन के बैनर तले बनेगी। अशोक तिवारी व उनके पार्टनर हीरा क्रियेशन का काम आगे बढ़ाएंगे। कुछ ही दिनों पहले डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने अशोक तिवारी के साथ वाली अपनी एक फोटो वायरल करते हुए जानकारी प्रेषित की थी कि हीरा क्रियेशन ने अपनी नई फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी मुझे सौंपी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें