शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

रसिक मिजाज गुरूजी हैं डॉ अजय सहाय

सॉरी लव यू जान, सौ फीसदी मनोरंजक
- अरुण बंछोर
नायक ,खलनायक ,लेखक ,निर्देशक साहित्यकार, कवि, रंगकर्मी, पटकथा जैसे अनेक कला किसी एक व्यक्ति में हो ऐसे बिरले ही होते है और यह सब कला है डॉ अजय मोहन सहाय में। छत्तीसगढ़ी फिल्मो का वे एक आधार स्तम्भ है। सैकड़ो फिल्म में अभिनय का जादू चला चुके डॉ सहाय की आने वाले फिल्म है "सॉरी लव यू जान" जिसमे वे एक रसिक मिजाज गुरूजी की भूमिका में है। वे कहते हैं कि यह फिल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है. उम्मीद है सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी। इस फिल्म में हर एक दिन नया अनुभव हुआ। हर एक दिन यादगार बन गया जब अपने ही बीच के सीनियर कलाकारों कॊ थर्ड जेंडर के मेक अप मेँ पहचानना मुश्किल हो गया । कलाकारों ने भी ईस नए गेट अप कॊ बहुत पसंद किया व वो पुरी तरह इसमे रम गये। उन्होंने बताया कि इसमे मैने एक ऐसे गुरूजी का किरदार निभाया है जो थोड़ा रसिक मिजाज है.मनोरंजन 100 फीसदी है सॉरी लव यू जान में। साथ ही साथ गंभीर संदेश भी, थर्ड  जेंडर कॊ समाज की मुख्य धारा में लाने  का एक सशक्त प्रयास भी है. हर चीज खास है , हर एक पहलू पर गहन व  गंभीर रिसर्च है । 
डॉ अजय सहाय का कहना है कि निर्देशन काफी सशक्त है ।वैसे भी सलीम खान एक मंजे हूए निर्देशक हैं । सीनियर स्टार कलाकारों कॊ लेकर इतना बड़ा प्रोजेक्ट बनाना एक बड़ा चेलेंज हॊता है , वो भी तब जब नायक अनुज शर्मा की पैर की हड्डी टुटने के कारण पूरे प्रोजेक्ट कॊ लंबे समय तक़ विराम देना पड़ा हो । लेकिन सलीम खान ने कभी औऱ क़तई हिम्मत नहीँ हारी औऱ जो ठान लिया था उसे कर दिखाया। फिल्म बहुत ही कमाल की बन पड़ी है। भाई सलीम खान ने कोई कसर बाकी नहीँ छोड़ी है । उम्मीद है बॉक्स आफिस  पर सफलता के नए आयाम गढ़ेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें