ये उनकी 25 वीं फिल्म होगी
छालीवूड़ की चरित्र अभिनेत्री श्वेता शर्मा की दो और फिल्मो में एंट्री हुई है और दोनों ही फिल्मो में उन्हें बड़ी भूमिका मिली है । इसके साथ ही उनकी फिल्मो की संख्या 25 हो जायेगी। दोनों ही फिल्मो की शूटिंग चल रही है। बाबी खान की फिल्म मोर मया ला राखे रहिबे में श्वेता मुख्य चरित्र अभिनेत्री की भूमिका में है। इस भूमिका के लिए पहले उपासना वैष्णव को कास्ट किया गया था लेकिन दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उपासना इस फिल्म के लिए समय नहीं दे पाई। श्वेता शर्मा भी इस फिल्म के लिए पहले से ही कास्ट थी लेकिन अब उनकी भूमिका में परिवर्तन किया गया। इस फिल्म में श्वेता राजेश नायक के अपोजिट नजर आयेगी। इस फिल्म की कुछ सीन श्वेता ने शूट किये है। दूसरी फिल्म श्वेता को प्रेम के बंधना मिली है जिसकी शूटिंग बिलासपुर जिले के तखतपुर में चल रही है। इस फिल्म में अनुज शर्मा मुख्य भूमिका में है। फिल्म गोहार रामराज से अपनी फि़ल्मी करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता के खाते में अब 25 फिल्मे हो गयी हैं । उस फिल्म में वे मंत्री जी की पत्नी की भूमिका में है और फिल्म मोहनी में ठकुराइन की भूमिका की है जो उनकी पसंदीदा फिल्म है। इस फिल्म में भी उनकी भूमिका में बदलाव किया गया है। पहले वह छोटी भूमिका में थी अब उन्हें बड़ी भूमिका दी गयी है।
छालीवूड़ की चरित्र अभिनेत्री श्वेता शर्मा की दो और फिल्मो में एंट्री हुई है और दोनों ही फिल्मो में उन्हें बड़ी भूमिका मिली है । इसके साथ ही उनकी फिल्मो की संख्या 25 हो जायेगी। दोनों ही फिल्मो की शूटिंग चल रही है। बाबी खान की फिल्म मोर मया ला राखे रहिबे में श्वेता मुख्य चरित्र अभिनेत्री की भूमिका में है। इस भूमिका के लिए पहले उपासना वैष्णव को कास्ट किया गया था लेकिन दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण उपासना इस फिल्म के लिए समय नहीं दे पाई। श्वेता शर्मा भी इस फिल्म के लिए पहले से ही कास्ट थी लेकिन अब उनकी भूमिका में परिवर्तन किया गया। इस फिल्म में श्वेता राजेश नायक के अपोजिट नजर आयेगी। इस फिल्म की कुछ सीन श्वेता ने शूट किये है। दूसरी फिल्म श्वेता को प्रेम के बंधना मिली है जिसकी शूटिंग बिलासपुर जिले के तखतपुर में चल रही है। इस फिल्म में अनुज शर्मा मुख्य भूमिका में है। फिल्म गोहार रामराज से अपनी फि़ल्मी करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता के खाते में अब 25 फिल्मे हो गयी हैं । उस फिल्म में वे मंत्री जी की पत्नी की भूमिका में है और फिल्म मोहनी में ठकुराइन की भूमिका की है जो उनकी पसंदीदा फिल्म है। इस फिल्म में भी उनकी भूमिका में बदलाव किया गया है। पहले वह छोटी भूमिका में थी अब उन्हें बड़ी भूमिका दी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें