0 दिखेंगी सलीम एलीना की जोड़ी
0 प्रीति शर्मा की डेव्यू फिल्म
छालीवुड की बहुचर्चित फिल्म दीवाना छत्तीसगढिय़ा भी शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही है। कई मायनों में यह फिल्म छालीवुड के लिए एक मिसाल बनेगी। पहली बात तो यह कि इसी फिल्म से ही प्रीति शर्मा डेव्यू कर रही है और दूसरी बड़ी बात यह है कि डायरेक्टर सलीम खान जो एक अच्छे एक्टर भी हैं ठुमके लगाते हुए दिखेंगे। वे एलीना डेविड मसीह के साथ एक गाने में नजर आएंगे। वैसे सलीम खान जितने अच्छे कलाकार हैं उतने ही अच्छे निर्देशक भी है। इस फिल्म में कई जाने पहचाने चेहरें है जो दर्शकों को बोर नहीं होने देंगे। उपासना वैष्णव , सचिन शर्मा , डॉ अजय सहाय , उषा विश्वकर्मा जैसे कलाकारो ने अभिनय किया है। जे पी विश्वकर्मा की कहानी पर श्री जेठू साहू ने एक शानदार मनोरंजक फिल्म का निर्माण किया है जो दर्शकों को पसंद आएगी। केशव - प्रीति शर्मा की जोड़ी के साथ साथ एलीना और सलीम खान की जोड़ी भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी। डॉ अजय सहाय एक जागूगर की भूमिका में है। इस फिल्म के निर्माता जेठू साहू ने राष्ट्रीय हिंदी मेल के दफ्तर में चर्चा के दौरान बताया कि दीवाना छत्तीसगढिय़ा में वह सब कुछ दिखाना चाहा है जो दर्शकों को पसंद है। कॉमेडी भी है, शानदार गीत है, एक्शन भी है, ठुमके भी है अच्छी कहानी है तो अच्छे संवाद भी है। श्री साहू ने बताया कि कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया है आगे भी कलाकारों के लिए फिल्म बनाएंगे।
निर्देशक सलीम खान का कहना है कि हमारी योजना फिल्म को दिसंबर में रिलीज करने की है। उसी के हिसाब से तैयारी में हम लगे हुए हैं। निर्माता जेठू साहू ने कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया है। वे एक ऐसे समाजसेवी है जिनका अपना नाम है। खासकर लड़कियों के विवाह के लिए निशुल्क अपने फार्म हाउस को देते है साथ ही 3100 रुपये भेंट भी देते हैं। आज के जमाने में ऐसे शख्स बिरले ही मिलते हैं। इस फिल्म में कई बड़े कलाकार भी हैं जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगे। जिसमे सलीम खान ,उपासना वैष्णव, उषा विश्वकर्मा, डॉ.अजय सहाय नामी कलाकार हैं। नायिका प्रीति शर्मा की यह डेब्यू फिल्म है। जे पी विश्वकर्मा के लिखे गीत गुनगुनाने लायक है वही जेठू साहू, छाया प्रकाश, संतोष यादव की आवाज भी मधुर है। फिल्म का डांस पक्ष जरुर कमजोर हो सकता है। छायांकन शानदार है तो और संगीत कर्णप्रिय है। फिल्म में एलीना डेविड मसीह और सलीम खान पर फिल्माए गए गीत दर्शकों को आकर्षित करेंगे, ऐसी उम्मीद है। डायरेक्टर सलीम खान का कहना है कि यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे सभी कलाकारों ने काफी मेहनत की है जिसके चलते फिल्म अच्छी बनी है और हमें खासकर मुझे इस फिल्म से बहुत ही उम्मीद है।
0 प्रीति शर्मा की डेव्यू फिल्म
छालीवुड की बहुचर्चित फिल्म दीवाना छत्तीसगढिय़ा भी शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही है। कई मायनों में यह फिल्म छालीवुड के लिए एक मिसाल बनेगी। पहली बात तो यह कि इसी फिल्म से ही प्रीति शर्मा डेव्यू कर रही है और दूसरी बड़ी बात यह है कि डायरेक्टर सलीम खान जो एक अच्छे एक्टर भी हैं ठुमके लगाते हुए दिखेंगे। वे एलीना डेविड मसीह के साथ एक गाने में नजर आएंगे। वैसे सलीम खान जितने अच्छे कलाकार हैं उतने ही अच्छे निर्देशक भी है। इस फिल्म में कई जाने पहचाने चेहरें है जो दर्शकों को बोर नहीं होने देंगे। उपासना वैष्णव , सचिन शर्मा , डॉ अजय सहाय , उषा विश्वकर्मा जैसे कलाकारो ने अभिनय किया है। जे पी विश्वकर्मा की कहानी पर श्री जेठू साहू ने एक शानदार मनोरंजक फिल्म का निर्माण किया है जो दर्शकों को पसंद आएगी। केशव - प्रीति शर्मा की जोड़ी के साथ साथ एलीना और सलीम खान की जोड़ी भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी। डॉ अजय सहाय एक जागूगर की भूमिका में है। इस फिल्म के निर्माता जेठू साहू ने राष्ट्रीय हिंदी मेल के दफ्तर में चर्चा के दौरान बताया कि दीवाना छत्तीसगढिय़ा में वह सब कुछ दिखाना चाहा है जो दर्शकों को पसंद है। कॉमेडी भी है, शानदार गीत है, एक्शन भी है, ठुमके भी है अच्छी कहानी है तो अच्छे संवाद भी है। श्री साहू ने बताया कि कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया है आगे भी कलाकारों के लिए फिल्म बनाएंगे।
निर्देशक सलीम खान का कहना है कि हमारी योजना फिल्म को दिसंबर में रिलीज करने की है। उसी के हिसाब से तैयारी में हम लगे हुए हैं। निर्माता जेठू साहू ने कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया है। वे एक ऐसे समाजसेवी है जिनका अपना नाम है। खासकर लड़कियों के विवाह के लिए निशुल्क अपने फार्म हाउस को देते है साथ ही 3100 रुपये भेंट भी देते हैं। आज के जमाने में ऐसे शख्स बिरले ही मिलते हैं। इस फिल्म में कई बड़े कलाकार भी हैं जिसे दर्शक देखना पसंद करेंगे। जिसमे सलीम खान ,उपासना वैष्णव, उषा विश्वकर्मा, डॉ.अजय सहाय नामी कलाकार हैं। नायिका प्रीति शर्मा की यह डेब्यू फिल्म है। जे पी विश्वकर्मा के लिखे गीत गुनगुनाने लायक है वही जेठू साहू, छाया प्रकाश, संतोष यादव की आवाज भी मधुर है। फिल्म का डांस पक्ष जरुर कमजोर हो सकता है। छायांकन शानदार है तो और संगीत कर्णप्रिय है। फिल्म में एलीना डेविड मसीह और सलीम खान पर फिल्माए गए गीत दर्शकों को आकर्षित करेंगे, ऐसी उम्मीद है। डायरेक्टर सलीम खान का कहना है कि यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमे सभी कलाकारों ने काफी मेहनत की है जिसके चलते फिल्म अच्छी बनी है और हमें खासकर मुझे इस फिल्म से बहुत ही उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें