शनिवार, 7 जुलाई 2018

टेनिस प्लेयर आस्था की छालीवुड में एंट्री

एक्शन मूवी काने की ख्वाहिश 
छालीवुड में डांसिंग से फिल्मो में कदम रखने वाली नायिका आस्था दयाल की तमन्ना शाहरुख के साथ काम करने लायक बनने की है। साथ ही वे फिटनेस के लिए लोगो को जागरूक करना चाहती है। आस्था टेबल टेनिस की नेशनल प्लेयर है. और अपने कॅरियर की पहली फिल्म तोर सुरता म संगी की शूटिंग में व्यस्त हैं. वे छालीवुड में सभी प्रकार की भूमिका निभाना चाहती है ताकि उन्हें कटु अनुभव हो जाए। वे कहती है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मो में गुणवत्ता हो तो जरूर थियेटरों में चलेगी। वे कहती है कि मुझे एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है। स्कूल में नाटकों में भाग लिया करती थी फिर नाटकों में किया। जब जब टीवी देखता था तब तब मुझे लगता था कि मुझे भी कुछ बनना चाहिए । उनका कोई रोल मॉडल नहीं है। नाटकों में भाग लेने के बाद उनका अभिनय देख अशरफ अली ने फिल्मो में मौका दिया। माँ ही उनकी प्रेरणाश्रोत है जो हर पल उनके साथ होती है। आस्था कहती है कि शुरू से ही मै एक्टिंग को कॅरियर बनाने की सोचकर चली हूँ। अब इसी लाईन पर काम करती  रहूंगी। और मैं हर तरह की भूमिका निभाना चाहूंगी ताकि छालीवुड में कुछ करके दिखा सकूं। एक प्रश्न के जवाब में उनका कहना है कि  आने वाले समय में यहां की फिल्मे बॉलीवुड की तरह ही चलेंगी।यहां फिलहाल दर्शकों की कमी है। लोगो में अपनी भाषा के प्रति वो रूचि नहीं है जो होनी चाहिए । थियेटरों  की कमी को सरकार पूरा करे।आस्था फिल्मो के साथ साथ खेल में भी अपनी किस्मत आजमाती रहेंगी। दीपिका पादुकोण उन्हे बेहद पसंद है.उनका मानना है कि प्रचार प्रसार और विज्ञापन में कमी फिल्म नहीं चलने का सबसे बड़ा कारण है। थियेटर भी एक कारण हो सकता है। गाँव गाँव तक हम अपनी फिल्म नहीं पंहुचा पा रहे हैं। बेहतर प्रचार पसार हो और प्रदेश के सभी टाकीजों में फिल्म लग जाए तो लागत एक हप्ते में निकल आएगी। सरकार मदद नहीं करती और डिस्ट्रीब्यूशन भी सही नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें