बीए सेकण्ड ईयर को एक दिन में पसंद किये 6 लाख लोग
सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड का छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे देश में जलवा है. आज यूं ट्यूब में सुंदरानी के सभी चैनल्स छाये हुए हैं. सुंदरानी चैनल्स ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उनके चैनल में फिल्म बीए सेकण्ड ईयर को एक ही दिन में 6 लाख लोगों ने देखा है. यह अपने आप में एक नया रिकार्ड है. इससे एक बात और अच्छी कही जा सकती है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म को लोग देखने लगे हैं भले ही फिल्मो को टाकीजों में रिस्पांस नहीं मिलता हो पर यूं ट्यूब में यहां की फिल्मे खूब देखी जा रही है. फिल्म बीए सेकण्ड ईयर के निर्माता निर्देशक हैं श्री प्रणव झा जो काफी मंजे हुए निर्देशक हैं. उनकी सभी फिल्मे अब तक हिट रही है.फिल्म बीए फर्स्ट ईयर भी काफी हिट रही है. श्री झा को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. फिल्म बीए सेकण्ड ईयर को 6 लाख व्यूवर मिलने के बाद मुम्बई की कई कंपनियों की नजर अब छत्तीसगढ़ पर है. यह इस राज्य के लिए अच्छी खबर है. छालीवुड के दिन आने वाले समय में और अच्छा होगा। टी सीरीज, समारू, विनस जैसी कंपनियां जल्द ही छत्तीसगढ़ का रुख करने वाली हैं.
सुंदरानी वीडियो वर्ल्ड का छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे देश में जलवा है. आज यूं ट्यूब में सुंदरानी के सभी चैनल्स छाये हुए हैं. सुंदरानी चैनल्स ने आज एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उनके चैनल में फिल्म बीए सेकण्ड ईयर को एक ही दिन में 6 लाख लोगों ने देखा है. यह अपने आप में एक नया रिकार्ड है. इससे एक बात और अच्छी कही जा सकती है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म को लोग देखने लगे हैं भले ही फिल्मो को टाकीजों में रिस्पांस नहीं मिलता हो पर यूं ट्यूब में यहां की फिल्मे खूब देखी जा रही है. फिल्म बीए सेकण्ड ईयर के निर्माता निर्देशक हैं श्री प्रणव झा जो काफी मंजे हुए निर्देशक हैं. उनकी सभी फिल्मे अब तक हिट रही है.फिल्म बीए फर्स्ट ईयर भी काफी हिट रही है. श्री झा को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है. फिल्म बीए सेकण्ड ईयर को 6 लाख व्यूवर मिलने के बाद मुम्बई की कई कंपनियों की नजर अब छत्तीसगढ़ पर है. यह इस राज्य के लिए अच्छी खबर है. छालीवुड के दिन आने वाले समय में और अच्छा होगा। टी सीरीज, समारू, विनस जैसी कंपनियां जल्द ही छत्तीसगढ़ का रुख करने वाली हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें