अशोक सिंह ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है
छालीवुड फिल्म "प्रेम के बंधना" एक है जो दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाई गयी है.निर्माता अशोक सिंह ठाकुर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.उन्होंने यहां के सुपर स्टार अनुज शर्मा और ओडिशा की लवली अहमद को लेकर इस मनोरंजक फिल्म तैयार किया है. शुद्ध पारिवारिक फिल्म है जिसमे उन्होंने वे सब कुछ डाला है जो दर्शकों को पसंद है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.फिल्म 'प्रेम के बंधना' के रिलीज होने में अभी सिर्फ कुछ दिन ही बचे हुए हैं. उससे पहले यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर अपलोड किया गया है , जिसमें अनुज शर्मा शानदार एक्शन में दिख रहे हैं. फिल्म का टीजर काफी हिट हुआ और 24 घंटे के भीतर ही ट्रेंड में छा गया. अशोक ठाकुर की फिल्म प्रेम के बंधना की कहानी जबरदस्त है जो दर्शकों के दिलोदिमाग में छायेगा इसमें कोइ दो राय नहीं। अनुज शर्मा अभिनीत फिल्म वैसे भी रिलीज होने से पहले ही हिट हो जाती है.फिर इस कहानी में तो वह सब कुछ है. मारधाड़, एक्शन, रोमांस, शानदार गीत, कर्णप्रिय संगीत। इस फिल्म के गाने विदेश में शूट किये गए हैं. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता अशोक ठाकुर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे एक राजनेता भी है। बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है और आगे भी वे फिल्म बनाते रहेंगे। छत्तीसगढ़ केनए नए कलाकारों को मंच प्रदान कर अशोक ठाकुर ने एक सराहनीय और ऐसे कलाकारों को आगे बढ़ाना उनके जीवन का मकसद है। वे कहते हैं कि छोटे-छोटे कलाकारों को आगे बढ़ाने में उन्हें एक सुखद अनुभूति का एहसास होता है। आज भी वे गांव-गांव, गली-गली में कलाकारों की तलाश में भटकते रहते हैं। उन्हें मंचदेंगे और उनका उत्साह बढ़ायेंगे। अशोक ठाकुर एक राजनेता के रूप में भी सबके मदद ही करते हैं ऐसी कोई जगह नहीं है जहां सेवा की जरूरत हो और वे न पहुंचे। ''हो जिनका हौसला बुलंद, भला कौन रोक सकता है उनको बुलंदियों से कुछ इन्हीं पंक्तियों के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं। जो बिना रूके, बिना थके लगातार अपने कदम अनवरत रूप से गांव-गांव, शहर-शहर और गली-गली में बढ़ रहे हैं। चाहे कला का क्षेत्र हो, फिल्म हो, सार्वजनिक समारोह हो, कोई सामाजिक गतिविधियां हो, किसी कलाकार की सहायता हो, किसी गिरते हुए को उठाना हो। हर जगह पूरी तन्मता और कर्तव्य निष्ठता के साथ दृढ़ता पूर्वक बढ़ते नजर आते हैं। श्री ठाकुर ने अपनी फिल्म की गाने मुम्बई के मशहूर गायकों से गवाए हैं.केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति, निर्देशक शिवनरेश केशरवानी , निर्माता : अशोक सिंह ठाकुर, निर्देशक : शिवनरेश केशरवानी, स्वर — उदित नारायण (मुम्बई), अनुराग शर्मा, सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अल्का चन्द्राकर, छाया चन्द्राकर, गीत : विमल यादव, संगीत प्रफुल्ल बेहरा की है।
छालीवुड फिल्म "प्रेम के बंधना" एक है जो दर्शकों के मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाई गयी है.निर्माता अशोक सिंह ठाकुर का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.उन्होंने यहां के सुपर स्टार अनुज शर्मा और ओडिशा की लवली अहमद को लेकर इस मनोरंजक फिल्म तैयार किया है. शुद्ध पारिवारिक फिल्म है जिसमे उन्होंने वे सब कुछ डाला है जो दर्शकों को पसंद है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.फिल्म 'प्रेम के बंधना' के रिलीज होने में अभी सिर्फ कुछ दिन ही बचे हुए हैं. उससे पहले यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर अपलोड किया गया है , जिसमें अनुज शर्मा शानदार एक्शन में दिख रहे हैं. फिल्म का टीजर काफी हिट हुआ और 24 घंटे के भीतर ही ट्रेंड में छा गया. अशोक ठाकुर की फिल्म प्रेम के बंधना की कहानी जबरदस्त है जो दर्शकों के दिलोदिमाग में छायेगा इसमें कोइ दो राय नहीं। अनुज शर्मा अभिनीत फिल्म वैसे भी रिलीज होने से पहले ही हिट हो जाती है.फिर इस कहानी में तो वह सब कुछ है. मारधाड़, एक्शन, रोमांस, शानदार गीत, कर्णप्रिय संगीत। इस फिल्म के गाने विदेश में शूट किये गए हैं. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता अशोक ठाकुर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे एक राजनेता भी है। बतौर निर्माता यह उनकी पहली फिल्म है और आगे भी वे फिल्म बनाते रहेंगे। छत्तीसगढ़ केनए नए कलाकारों को मंच प्रदान कर अशोक ठाकुर ने एक सराहनीय और ऐसे कलाकारों को आगे बढ़ाना उनके जीवन का मकसद है। वे कहते हैं कि छोटे-छोटे कलाकारों को आगे बढ़ाने में उन्हें एक सुखद अनुभूति का एहसास होता है। आज भी वे गांव-गांव, गली-गली में कलाकारों की तलाश में भटकते रहते हैं। उन्हें मंचदेंगे और उनका उत्साह बढ़ायेंगे। अशोक ठाकुर एक राजनेता के रूप में भी सबके मदद ही करते हैं ऐसी कोई जगह नहीं है जहां सेवा की जरूरत हो और वे न पहुंचे। ''हो जिनका हौसला बुलंद, भला कौन रोक सकता है उनको बुलंदियों से कुछ इन्हीं पंक्तियों के साथ वे आगे बढ़ रहे हैं। जो बिना रूके, बिना थके लगातार अपने कदम अनवरत रूप से गांव-गांव, शहर-शहर और गली-गली में बढ़ रहे हैं। चाहे कला का क्षेत्र हो, फिल्म हो, सार्वजनिक समारोह हो, कोई सामाजिक गतिविधियां हो, किसी कलाकार की सहायता हो, किसी गिरते हुए को उठाना हो। हर जगह पूरी तन्मता और कर्तव्य निष्ठता के साथ दृढ़ता पूर्वक बढ़ते नजर आते हैं। श्री ठाकुर ने अपनी फिल्म की गाने मुम्बई के मशहूर गायकों से गवाए हैं.केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति, निर्देशक शिवनरेश केशरवानी , निर्माता : अशोक सिंह ठाकुर, निर्देशक : शिवनरेश केशरवानी, स्वर — उदित नारायण (मुम्बई), अनुराग शर्मा, सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा, अल्का चन्द्राकर, छाया चन्द्राकर, गीत : विमल यादव, संगीत प्रफुल्ल बेहरा की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें