रंगरसिया की तिकड़ी फिर साथ
- श्रीमती केशर सोनकर
छालीवुड को सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्माता अशोक तिवारी अब रंगरसिया के बाद एक और फिल्म रोंगोबति की तैयारी में जुट गए हैं. इस फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश उन्होंने शुरू कर दी है.श्री तिवारी ने 90 फीसदी नए कलाकार लेकर रंगरसिया फिल्म बनाई थी वैसे ही उनकी तमन्ना नए कलाकारों को लेकर अब रोंगोबति बनाने जा रहे है. सुपरहिट फिल्म रंगरसिया की तिकड़ी निर्माता अशोक तिवारी, निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह और सुपर स्टार अनुज शर्मा एक बार साथ साथ नजर आएंगे। अपने नए फिल्म रोंगोबति में वे मुम्बई से शक्तिकपूर को लेने के प्रयास में है. इसके लिए उनकी एक बार उनसे बात भी हो गयी है.श्री तिवारी ने छालीवुड फिल्म निर्माण में कदम रखते ही चार फिल्म बनाने का ऐलान किया था और वे दो फिल्म माटी मोर मितान और रंगरसिया फिल्मबना बना चुके हैं. रंगरसिया काफी हिट फिल्म साबित हुई है. अनुज शर्मा का स्टारडम और पुष्पेंद्र सिंह का डायरेक्शन फिल्म के लिए वरदान साबित हुआ है. इसी से उत्साहित अशोक तिवारी ने फिर नए फिल्म बनानेका का प्रयास शुरू कर दिए हैं.फिल्म के लिए अभी कलाकारों का चयन नहीं हुआ है लेकिन 90 फीसदी कलाकार वे नए चाहते है. श्री तिवारी से जब हमने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा की हाँ फिल्म जरूर बनाएंगे पर अभी इस पर कुछ भी नहीं कहेंगे। वही फिल्म विकास निगम पूछे जाने पर कहा कि छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन के बाद छत्तीसगढ़ के फिल्म, थिएटर, लोककला, लोकरंग के कलाकारों को बेहतर मंच मिलेगा। यही नहीं, कलाकारों को होने वाली समस्याओं का निराकरण भी निगम के माध्यम से किया जाएगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ी फिल्में तो लगातार बन रही हैं, लेकिन उस प्रकार का आउटपुट प्राप्त नहीं हो रहा है, जैसा मिलना चाहिए। सिनेमाघर तो हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन नहीं हो रहा। यही नहीं, राज्य निर्माण के बाद भी अब तक दूरदर्शन में प्रादेशिक चैनल की शुरुआत नहीं हो पाई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन के बाद इन सभी दिशा में तेजी से कार्य किए जाएंगे।
- श्रीमती केशर सोनकर
छालीवुड को सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्माता अशोक तिवारी अब रंगरसिया के बाद एक और फिल्म रोंगोबति की तैयारी में जुट गए हैं. इस फिल्म के लिए कलाकारों की तलाश उन्होंने शुरू कर दी है.श्री तिवारी ने 90 फीसदी नए कलाकार लेकर रंगरसिया फिल्म बनाई थी वैसे ही उनकी तमन्ना नए कलाकारों को लेकर अब रोंगोबति बनाने जा रहे है. सुपरहिट फिल्म रंगरसिया की तिकड़ी निर्माता अशोक तिवारी, निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह और सुपर स्टार अनुज शर्मा एक बार साथ साथ नजर आएंगे। अपने नए फिल्म रोंगोबति में वे मुम्बई से शक्तिकपूर को लेने के प्रयास में है. इसके लिए उनकी एक बार उनसे बात भी हो गयी है.श्री तिवारी ने छालीवुड फिल्म निर्माण में कदम रखते ही चार फिल्म बनाने का ऐलान किया था और वे दो फिल्म माटी मोर मितान और रंगरसिया फिल्मबना बना चुके हैं. रंगरसिया काफी हिट फिल्म साबित हुई है. अनुज शर्मा का स्टारडम और पुष्पेंद्र सिंह का डायरेक्शन फिल्म के लिए वरदान साबित हुआ है. इसी से उत्साहित अशोक तिवारी ने फिर नए फिल्म बनानेका का प्रयास शुरू कर दिए हैं.फिल्म के लिए अभी कलाकारों का चयन नहीं हुआ है लेकिन 90 फीसदी कलाकार वे नए चाहते है. श्री तिवारी से जब हमने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा की हाँ फिल्म जरूर बनाएंगे पर अभी इस पर कुछ भी नहीं कहेंगे। वही फिल्म विकास निगम पूछे जाने पर कहा कि छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन के बाद छत्तीसगढ़ के फिल्म, थिएटर, लोककला, लोकरंग के कलाकारों को बेहतर मंच मिलेगा। यही नहीं, कलाकारों को होने वाली समस्याओं का निराकरण भी निगम के माध्यम से किया जाएगा। वर्तमान में छत्तीसगढ़ी फिल्में तो लगातार बन रही हैं, लेकिन उस प्रकार का आउटपुट प्राप्त नहीं हो रहा है, जैसा मिलना चाहिए। सिनेमाघर तो हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन नहीं हो रहा। यही नहीं, राज्य निर्माण के बाद भी अब तक दूरदर्शन में प्रादेशिक चैनल की शुरुआत नहीं हो पाई है। ऐसे में छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के गठन के बाद इन सभी दिशा में तेजी से कार्य किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें