शनिवार, 7 जुलाई 2018

छालीवुड में अलग पहचान बनाना चाहती है वर्षा सारथी

छालीवुड में डाँस से फिल्मो में कदम रखने वाली वर्षा सारथी की तमन्ना छालीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने की है। 5 -6 फिल्मे कर चुकी वर्षा ने फिल्म  राजा भैया एक आवारा में आइटम डांस कर सबका दिल जीत लिया।  वे 40 से अधिक एल्बम कर चुकी है. उर्वशी साहू को अपना आदर्श मानने वाली वर्षा कहती है कि फिल्मो के साथ ही वे डांस के लिए स्टेज शो लगातार करती रहेंगी। वर्षा छालीवुड में सभी प्रकार की भूमिका निभाना चाहती है ताकि उन्हें कटु अनुभव हो जाए। वे कहती है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मो में गुणवत्ता हो तो जरूर थियेटरों में चलेगी। वर्षा  को एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है। स्कूल में नाटकों और डांस में भाग लिया करती थी फिर स्टेज शो करने लगी। जब जब कलाकारों को परफॉर्म करते हुए देखती थी तब तब उसे लगता था कि उन्हें भी कुछ बनना चाहिए । वे छालीवुड की सम्भावनाों को बेहतर बताती है। कहती है कि आने वाले समय में यहां की फिल्मे बॉलीवुड की तरह ही चलेंगी।यहां फिलहाल दर्शकों की कमी है। लोगो में अपनी भाषा के प्रति वो रूचि नहीं है जो होनी चाहिए । थियेटरों  की कमी को सरकार पूरा करे। वर्षा का कहना है कि स्टेज शो और डांस ही उनकी जिंदगी थी और अब फिल्म भी उनकी जिंदगी में शामिल हो गयी है शुरू से ही मै एक्टिंग को कॅरियर बनाने की सोचकर चली हूँ। अब इसी लाईन पर काम करती  रहूंगी और मैं हर तरह की भूमिका निभाना चाहूंगी। वर्षा कहती है कि छालीवुड में कुछ करके दिखाना चाहती हूँ। अपने बलबूते पर अलग पहचान बनाने की तमन्ना है। वर्षा ने फिल्म राजा भैया एक आवारा में आइटम डांस कर सबको चकित कर दिया और सबका दिल भी जीत लिया।छॉलीवुड को एक ऐसी कलाकार की जरुरत थी जो वर्षा ने पूरा कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें