इसी माह आ रही है उनकी दो फि़ल्में
छालीवुड की चरित्र अभिनेत्री श्वेता शर्मा को अपनी आने वाली फिल्म प्रेम के बंधना से काफी उम्मीदें हैं. श्वेता इस फिल्म में एक खलनायिका की भूमिका में है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है. इस रोल के लिए उन्होंने बहुत ही मेहनत किया है.वे कहती हैं कि इस फिल्म से उन्हें बहुत ही उम्मीदें है क्योकि फिल्म बनी ही ऐसी है कि दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। प्रेम के बंधना में उन्होंने जो भूमिका निभाई है वह जरा हटकर है.इस फिल्म में वे अनुज शर्मा के परिवार को तोड़ती हुई नजर आएगी। वे कहती है की इस फिल्म के निर्देशक शिवनरेश केशरवानी है जिन्होंने एक अच्छी फिल्मे बनाई है। इसके पहले भी वे मोहनी, और चंदू अऊ चांदनी जैसी बड़ी फिल्म बना चुके हैं। इस बार फिर छत्तीसगढ़ के सभी बड़े स्टार कास्ट को लेकर प्रेम के बंधना बनायें हैं। इस फिल्म की सभी गाने की रिकॉर्डिंग कटक में पूरी की गयी है जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी बड़े गायक गायिका के सांथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने भी इस फिल्म के गानों को अपने स्वर से सजाया हैं।फिल्म के एक गाने बैंकाक में शूट किये गए हैं. श्वेता यूं तो करीब 35 फिल्मे कर चुकी है लेकिन यह पहला अवसर जब उनकी दो फिल्मे प्रेम के बंधना और मोर सुंदर छत्तीसगढ़ रिलीज हो रही है.श्वेता हर तरह की भूमिका निभाने में माहिर है। करीब 35 फिल्मो में माँ की भूमिका निभा चुकी श्वेता कहती है कि मन में लगन और दृढ़ इच्छा हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता। छत्तीसगढ़ी फिल्मो में उनकी एंट्री भी नाटकीय ढंग से हुई थी। कोरियोग्राफर मनोजदीप ने उन्हें मंच दिया और फिल्मो में काम करने को प्रोत्साहित किया ,बस फिर क्या था फिल्मो में आ गयी । कम पढ़ी लिखी होने के बावजूद श्वेता ने अपने अभिनय को ऐसे निभाया कि हर तरफ उनके कामों की तारीफ़ होने लगी। निर्देशक एजाज वारसी ने इन्हें भी ब्रेक दिया और आज एक सफल अभिनेत्री है। श्वेता की भूमिका को लोगो ने कई फिल्मो में सराहा लेकिन श्वेता को खुद राजा छत्तीसगढिय़ा में अपनी भूमिका बहुत पसंद है। वे बताती है कि बिना तैयारी के शूटिंग में गयी थी और बेहतर ढंग से भूमिका निभा पाई। डांसिंग से फिल्मो में कदम रखी थी फिर फिल्मो में आई.
छालीवुड की चरित्र अभिनेत्री श्वेता शर्मा को अपनी आने वाली फिल्म प्रेम के बंधना से काफी उम्मीदें हैं. श्वेता इस फिल्म में एक खलनायिका की भूमिका में है जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है. इस रोल के लिए उन्होंने बहुत ही मेहनत किया है.वे कहती हैं कि इस फिल्म से उन्हें बहुत ही उम्मीदें है क्योकि फिल्म बनी ही ऐसी है कि दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। प्रेम के बंधना में उन्होंने जो भूमिका निभाई है वह जरा हटकर है.इस फिल्म में वे अनुज शर्मा के परिवार को तोड़ती हुई नजर आएगी। वे कहती है की इस फिल्म के निर्देशक शिवनरेश केशरवानी है जिन्होंने एक अच्छी फिल्मे बनाई है। इसके पहले भी वे मोहनी, और चंदू अऊ चांदनी जैसी बड़ी फिल्म बना चुके हैं। इस बार फिर छत्तीसगढ़ के सभी बड़े स्टार कास्ट को लेकर प्रेम के बंधना बनायें हैं। इस फिल्म की सभी गाने की रिकॉर्डिंग कटक में पूरी की गयी है जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी बड़े गायक गायिका के सांथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण ने भी इस फिल्म के गानों को अपने स्वर से सजाया हैं।फिल्म के एक गाने बैंकाक में शूट किये गए हैं. श्वेता यूं तो करीब 35 फिल्मे कर चुकी है लेकिन यह पहला अवसर जब उनकी दो फिल्मे प्रेम के बंधना और मोर सुंदर छत्तीसगढ़ रिलीज हो रही है.श्वेता हर तरह की भूमिका निभाने में माहिर है। करीब 35 फिल्मो में माँ की भूमिका निभा चुकी श्वेता कहती है कि मन में लगन और दृढ़ इच्छा हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता। छत्तीसगढ़ी फिल्मो में उनकी एंट्री भी नाटकीय ढंग से हुई थी। कोरियोग्राफर मनोजदीप ने उन्हें मंच दिया और फिल्मो में काम करने को प्रोत्साहित किया ,बस फिर क्या था फिल्मो में आ गयी । कम पढ़ी लिखी होने के बावजूद श्वेता ने अपने अभिनय को ऐसे निभाया कि हर तरफ उनके कामों की तारीफ़ होने लगी। निर्देशक एजाज वारसी ने इन्हें भी ब्रेक दिया और आज एक सफल अभिनेत्री है। श्वेता की भूमिका को लोगो ने कई फिल्मो में सराहा लेकिन श्वेता को खुद राजा छत्तीसगढिय़ा में अपनी भूमिका बहुत पसंद है। वे बताती है कि बिना तैयारी के शूटिंग में गयी थी और बेहतर ढंग से भूमिका निभा पाई। डांसिंग से फिल्मो में कदम रखी थी फिर फिल्मो में आई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें