शनिवार, 23 अप्रैल 2016

बच्चों में खासी लोकप्रिय है मोना

छत्तीसगढ़ी फिल्मों की सुपर स्टार मोना सेन बच्चों में काफी लोकप्रिय है। वे जहां भी जाती है लोग उन्हें घेर लेते हैं। मोना भी अब समाजसेवा में जूट गयी है। कुछ सालो से दुर्ग और महासमुंद में गरीब बच्चों को गोद लेकर उनके शिक्षा दीक्षा एवं लालन पालन का खर्चा उठा रही है। अब मोना नक्सल प्रभावित बस्तर के सुदूर अंचल में जाकर सात बच्चों को गोद ली है। उनके शिक्षा दीक्षा एवं लालन पालन का खर्चा खुद उठाएंगी तथा उन्हें उनके पैरों पर खड़ा करेंगी। मोना कहती है कि ऐसा करने से उन्हें बहुत ही सुकून मिलता है। भविष्य में वे उन क्षेत्रों में जाएंगी जहां सरकारी मिशनरी नहीं पंहुच पाई है। मोना एक ऐसी अभिनेत्री है जिसका जलवा आज भी छत्तीसगढ़ के गाँवों में देखने को मिलता है। उन्हें तमाम सम्मान मिल चुका है कौशिल्या माता सम्मान , मिनीमाता सम्मान , नारी शक्ति सम्मान सहित उनके पास अनगिनत सम्मान प्राप्त है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें