बेहतरीन अभिनय से सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का अवार्ड
फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा में सुपर स्टार अनुज शर्मा के दोस्त की भूमिका में नजर आने वाले आर्यध्वज ने बहुत ही कम समय छालीवुड में अपनी पहचान बना ली है। स्पॉट बॉय से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, फिर एल्बम में काम किया। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आज हीरो के करीब ला खड़ा किया है। राजा छत्तीसगढिय़ा उनकी बतौर सह अभिनेता दुसरी फिल्म थी जिसमे उसे ब्रेक मिला। अनुज शर्मा के साथ काम करने का उन्हें बहुत बड़ा फ़ायदा मिला है। आर्यध्वज की इच्छा एक हीरो के रूप में पहचान बनाने की है। 2015 के छालीवुड सिने अवार्ड में उन्हें बेस्ट डेव्यू हीरो का अवार्ड दिया गया।
आर्यध्वज का कहना है की जीवन्तपर्यन्त वह छालीवुड में काम करता रहेगा। अगर मेरी मौत भी हो तो वह किसी फिल्म के सेट पर ही हो। आर्यध्वज ने बताया की एक्टिंग उन्होंने एल्बम से शुरू किया पहले स्पॉट बॉय था फिर मेकअप मेन बना , फिर एल्बम में अभिनय करने लगा। अभिनय करते करते अपनी मेहनत और लगन से आज इस मुकाम पर है । सबसे पहले फिल्म छलिया में उन्हें हीरो के रूप में काम मिला लेकिन उनकी पहचान बनी फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा से। इस फिल्म में वे सुपर स्टार अनुज शर्मा के दोस्त का किरदार निभाया है। अभी हाल ही बनकर तैयार हुई फिल्म बही तोर सुरता म में आर्यध्वज ने मुख्य भूमिका निभाया है। उनका कहना है की इस फिल्म में मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। पर अभी और बहुत कुछ करना है। इसलिए अपने कामों से संतुष्ट होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अभी तो शुरुआत है ,लक्ष्य बाकी है। आर्यध्वज साउथ के हीरो धनुष के बहुत बड़े फेंन है। क्षेत्रीय कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर आर्यध्वज आगे बढ़ रहे अहइ। उनके मन में लगन और दृढ़ इच्छा है , जो उन्हें कामयाब बनाता है।
फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा में सुपर स्टार अनुज शर्मा के दोस्त की भूमिका में नजर आने वाले आर्यध्वज ने बहुत ही कम समय छालीवुड में अपनी पहचान बना ली है। स्पॉट बॉय से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था, फिर एल्बम में काम किया। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें आज हीरो के करीब ला खड़ा किया है। राजा छत्तीसगढिय़ा उनकी बतौर सह अभिनेता दुसरी फिल्म थी जिसमे उसे ब्रेक मिला। अनुज शर्मा के साथ काम करने का उन्हें बहुत बड़ा फ़ायदा मिला है। आर्यध्वज की इच्छा एक हीरो के रूप में पहचान बनाने की है। 2015 के छालीवुड सिने अवार्ड में उन्हें बेस्ट डेव्यू हीरो का अवार्ड दिया गया।
आर्यध्वज का कहना है की जीवन्तपर्यन्त वह छालीवुड में काम करता रहेगा। अगर मेरी मौत भी हो तो वह किसी फिल्म के सेट पर ही हो। आर्यध्वज ने बताया की एक्टिंग उन्होंने एल्बम से शुरू किया पहले स्पॉट बॉय था फिर मेकअप मेन बना , फिर एल्बम में अभिनय करने लगा। अभिनय करते करते अपनी मेहनत और लगन से आज इस मुकाम पर है । सबसे पहले फिल्म छलिया में उन्हें हीरो के रूप में काम मिला लेकिन उनकी पहचान बनी फिल्म राजा छत्तीसगढिय़ा से। इस फिल्म में वे सुपर स्टार अनुज शर्मा के दोस्त का किरदार निभाया है। अभी हाल ही बनकर तैयार हुई फिल्म बही तोर सुरता म में आर्यध्वज ने मुख्य भूमिका निभाया है। उनका कहना है की इस फिल्म में मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। पर अभी और बहुत कुछ करना है। इसलिए अपने कामों से संतुष्ट होने का सवाल ही पैदा नहीं होता। अभी तो शुरुआत है ,लक्ष्य बाकी है। आर्यध्वज साउथ के हीरो धनुष के बहुत बड़े फेंन है। क्षेत्रीय कार्यक्रमों से प्रेरणा लेकर आर्यध्वज आगे बढ़ रहे अहइ। उनके मन में लगन और दृढ़ इच्छा है , जो उन्हें कामयाब बनाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें