
बताने को. उनके नाम कई हिट फि़ल्में है. रामानुज शर्मा छत्तीसगढ़ में अनुज शर्मा के नाम से जाने जाते हैं 7 छत्तीसगढ़ी फिल्मों के माध्यम से वे एक मानक बन गए हैं, उन्होंने अभिनय के साथ गायन और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी प्रतिमान स्थापित किया है 7 उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोक कला को लोकप्रिय बनाने के लिए रेडियो और सेटेलाइट चैनल्स पर भी नई पहल करते हुए भारी सफलता पाई है 7 छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सबसे
लोकप्रिय नायक और आज के सुपर स्टार बहुमुखी प्रतिभा के धनी अनुज सदैव सक्रिय और अग्रणी रहे 7 लाभांश तिवारी का अभिनय भी आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म की नायिका तान्या तिवारी हैं, जो भोपाल से यहां आकर छत्तीसगढ़ी फिल्मो में रच बस गई हैं. उर्वशी साहू फिल्मो में लडऩे झगडऩे और कॉमेडी के लिए जानी जाती है. इस फिल्म में वे भी आपको नजर आएंगी. निशांत उपाध्याय, रजनीश, विक्रम राज, देवेंद्र पांडे, राजू पांडे, वसीम बाबू खान, भानुमति कोसरे ,ज्योति कश्यप, सीमा सिंह, नैनी तिवारी जैसे कलाकारों से यह फिल्म सजी है. इरफ़ान खान ने कलाकारों के चयन में कोइ समझौता नहीं किया है. पात्र के अनुसार ही कलाकार हैं. राखी सिंह का आइटम डांस है तो आपको हंसाने के लिए हेमलाल कौशल है जिन्हे हंसी का बादशाह कहा जाने लगा है. सलीम ईरानी के गीत है तो कहानी, पटकथा, संवाद सब कुछ इरफ़ान खान का ही है.कुल मिलाकर यह फिल्म स्टार कलाकारों से सजा हुआ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें