0 अतरंगी, सॉरी लव यू, असली कलाकार, सउत सउत के झगरा, राजा भैया एक आवारा
0 मंदराजी , आई लव यू 2 टाकीजों पर,
0 मंगलू की दुल्हनिया, बारात लेके आजा, लव मैरिज, तू जान है रे पगली, तैं दिया मैं बाती, रोमियो गवई के शूट पर
0 सीरियल - पप्पू छत्तीसगढ़ीहा और मेरी बीबी बाप रे बाप
छालीवुड की चरित्र अभिनेत्री, कॉमेडियन, झगड़ालू महिला एवं लोगो के दिलों में राज करने वाली उर्वशी साहू के पास फिल्मों की लम्बी कतारें हैं. यही नहीं वे दो छत्तीसगढ़ी सीरियल पप्पू छत्तीसगढ़ीहा और मेरी बीबी बाप रे बाप भी कर रही है और मया के सन्देश नाम से लोककलामंच भी चलाती है. उर्वशी एक ऐसी कलाकार है जो हर दिल में राज कर रही है. उन्हें आप कैसे भी रोल दे दो वह बखूबी निभा लेती है. इसके पीछे उनकी मेहनत है जो रोल के हिसाब से वह प्रेक्टिस करती है. उनकी अभी आने वाली फिल्मे हैं - अतरंगी, सॉरी लव यू, असली कलाकार, सउत सउत के झगरा, राजा भैया एक आवारा। वही कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू होने वाली है.जिनमे प्रमुख हैं - मंगलू की दुल्हनिया, बारात लेके आजा, लव मैरिज, तू जान है रे पगली, तैं दिया मैं बाती, रोमियो गवई के. छालीवुड की जानी मानी चरित्र अभिनेत्री उर्वशी साहू फिल्मों के साथ साथ लोक कलामंच के जरिये अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ का नाम देश भर में रोशन कर रही है. वे जितनी अच्छी अदाकारा है उतनी ही अच्छी लोक कलामंच की संचालक भी है. उनके साथ कलाकारों की एक अच्छी टीम भी है. लोक मंच के जरिये छत्तीसगढ़ के लोक गीतों और संस्कृति को देश प्रदेश में भी जाकर प्रस्तुत करती है। उर्वशी साहू छत्तीसगढ़ में बंनने वाली लगभग सभी फिल्मों में काम कर रही है. फिल्म आइ लव यू से उर्वशी साहू को एक अलग ही पहचान मिली है.इ स फि़ल्म में दर्शकों ने कचरा - बोदरा के रूप में उर्वशी साहू और उपासना वैषणव की जोड़ी को खूब
पसंद किए। इससे पहले भी उर्वशी उपासना ने ऑटो वाले भाटो,राजा छत्तीसगढिय़ा में काम कर अपने अभिनय से खूब तारीफ बटोरी थी। उर्वशी फि़ल्म के साथ साथ स्टेज प्रोग्राम भी करती है उनकी खुद की लोक मंच की टीम है मया के संदेश, जिसमे लगभग 30 कलाकार है उर्वशी इस टीम की संचालिका व निर्देशिका है। उर्वशी संगीत को साधना मानती है और कहती है छत्तीसगढ़ को यहां की कला संस्कृति से जानी जाती है पर कलाकारों को अब तक अपने ही देश मे अच्छे से सम्मान नई मिला कुछ कलाकारों की रोजी रोटी का साधन ही कलाकारी है पर गाव के कलाकारों को कोई अच्छा पहचान नही मिलता। उर्वशी फि़ल्म लोक मंच के साथ साथ समाज सेवा भी करती है जिससे उनको 2017 में कौशिल्या माता सम्मान मिला है उर्वशी कहती है मुझे बहुत बड़े बड़े सम्मान मिले पर देशको ताली और आशीर्वाद सबसे बड़ा सम्मान है.
0 मंदराजी , आई लव यू 2 टाकीजों पर,
0 मंगलू की दुल्हनिया, बारात लेके आजा, लव मैरिज, तू जान है रे पगली, तैं दिया मैं बाती, रोमियो गवई के शूट पर
0 सीरियल - पप्पू छत्तीसगढ़ीहा और मेरी बीबी बाप रे बाप
छालीवुड की चरित्र अभिनेत्री, कॉमेडियन, झगड़ालू महिला एवं लोगो के दिलों में राज करने वाली उर्वशी साहू के पास फिल्मों की लम्बी कतारें हैं. यही नहीं वे दो छत्तीसगढ़ी सीरियल पप्पू छत्तीसगढ़ीहा और मेरी बीबी बाप रे बाप भी कर रही है और मया के सन्देश नाम से लोककलामंच भी चलाती है. उर्वशी एक ऐसी कलाकार है जो हर दिल में राज कर रही है. उन्हें आप कैसे भी रोल दे दो वह बखूबी निभा लेती है. इसके पीछे उनकी मेहनत है जो रोल के हिसाब से वह प्रेक्टिस करती है. उनकी अभी आने वाली फिल्मे हैं - अतरंगी, सॉरी लव यू, असली कलाकार, सउत सउत के झगरा, राजा भैया एक आवारा। वही कुछ फिल्मों की शूटिंग शुरू होने वाली है.जिनमे प्रमुख हैं - मंगलू की दुल्हनिया, बारात लेके आजा, लव मैरिज, तू जान है रे पगली, तैं दिया मैं बाती, रोमियो गवई के. छालीवुड की जानी मानी चरित्र अभिनेत्री उर्वशी साहू फिल्मों के साथ साथ लोक कलामंच के जरिये अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ का नाम देश भर में रोशन कर रही है. वे जितनी अच्छी अदाकारा है उतनी ही अच्छी लोक कलामंच की संचालक भी है. उनके साथ कलाकारों की एक अच्छी टीम भी है. लोक मंच के जरिये छत्तीसगढ़ के लोक गीतों और संस्कृति को देश प्रदेश में भी जाकर प्रस्तुत करती है। उर्वशी साहू छत्तीसगढ़ में बंनने वाली लगभग सभी फिल्मों में काम कर रही है. फिल्म आइ लव यू से उर्वशी साहू को एक अलग ही पहचान मिली है.इ स फि़ल्म में दर्शकों ने कचरा - बोदरा के रूप में उर्वशी साहू और उपासना वैषणव की जोड़ी को खूब
पसंद किए। इससे पहले भी उर्वशी उपासना ने ऑटो वाले भाटो,राजा छत्तीसगढिय़ा में काम कर अपने अभिनय से खूब तारीफ बटोरी थी। उर्वशी फि़ल्म के साथ साथ स्टेज प्रोग्राम भी करती है उनकी खुद की लोक मंच की टीम है मया के संदेश, जिसमे लगभग 30 कलाकार है उर्वशी इस टीम की संचालिका व निर्देशिका है। उर्वशी संगीत को साधना मानती है और कहती है छत्तीसगढ़ को यहां की कला संस्कृति से जानी जाती है पर कलाकारों को अब तक अपने ही देश मे अच्छे से सम्मान नई मिला कुछ कलाकारों की रोजी रोटी का साधन ही कलाकारी है पर गाव के कलाकारों को कोई अच्छा पहचान नही मिलता। उर्वशी फि़ल्म लोक मंच के साथ साथ समाज सेवा भी करती है जिससे उनको 2017 में कौशिल्या माता सम्मान मिला है उर्वशी कहती है मुझे बहुत बड़े बड़े सम्मान मिले पर देशको ताली और आशीर्वाद सबसे बड़ा सम्मान है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें