
लाभांश को कभी निराशा नहीं होती और ना ही वे किसी की नक़ल करना चाहते हैं , अपने बलबूते पर ही आगे बढऩा चाहते हैं। उनसे हमने हर पहलुओं पर बात की है. पेश है बातचीत के सम्पादित अंश.
0 आपको एक्टिंग के प्रति कैसे दिलचस्पी हुई ?
बचपन से शौक था एक्टिंग करने का। छोटे मोटे अभिनय करता ही रहता था। फिर छालीवुड में कलाकारों को देखकर लगा की मुझे भी इस क्षेत्र में कुछ करना चाहिए। इरफ़ान खान जी को मुझसे अभिनय करा लेने की उम्मीद थी। और हम सफल है या नहीं दर्शक बताएँगे फिल्म "राजा भैया एक आवारा" देखकर।
0 कैसे और कहाँ से आपने एक्टिंग का सफर शुरू किया?
बचपन में मै स्कूल में ड्रामा किया करता था। बाद में मुझे नाटकों का शौक हुआ। "राजा भैया एक आवारा" मेरी पहली बड़ी फिल्म है मई आभारी हूँ अपने सभी कलाकार साथियों का जिन्होंने मुझे सहयोग किया।
0 "राजा भैया एक आवारा" से आपको कितनी उम्मीद है ?
बहुत उम्मीद है। यह मेरे जीवन की पहली ऐसी फिल्म है जिसमे मैंने सेकण्ड हीरो का किरदार निभाया है. बहुत ही अच्छी फिल्म है इसमें सब कुछ है एक्शन, रोमांस, स्टोरी, शानदार गीत, कर्णप्रिय संगीत। कुल मिलाकर शानदार फिल्म है इसलिए बहुत उम्मीद है.
0 छालीवुड को फिल्म सिटी चाहिए या फिर प्रदेश भर में थियेटर ?
दोनों, फिल्म सिटी बन जाए और थियेटर ना हो तो भी परेशानी है। इसलिए दोनों ही चाहिए।
0 आप छत्तीसगढी फिल्मों में अपना आदर्श किसे मानते है?
छालीवुड में काम करने वाली सभी एक्टर उनके आदर्श है। क्योकि सबसे मुझे कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता है।
0 क्या आप अपने कामों से संतुष्ट हैं?
हाँ, मैं अपने कामों से पूरी तरह से संतुष्ट हूँ। "राजा भैया एक आवारा" मेरे लिए मेरे जीवन की सबसे बेहतर फिल्म है।
0 आप किस कलाकार को फॉलो करते है?
मैं किसी की नक़ल नहीं करना चाहते और अपने बलबूते पर ही आगे बढऩा चाहते हैं। सब मेरे लिए अच्छे है पर मै किसी को भी फॉलो नहीं करता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें