शनिवार, 31 अगस्त 2019

"रंगोबती" भरपूर मनोरंजक फिल्म

दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखा गया है - संगीता
छत्तीसगढ़ी फिल्म "रंगोबती" को लेकर दर्शकों में अभी से बहुत उत्साह है जो बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं क्योकि यह फिल्म है ही बेहतरीन। फिल्म को दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. यह कहना है फिल्म में बंगालन महिला का किरदार निभाने वाली संगीता निषाद का. संगीता गायिका और रंगकर्मी से
फिल्मों में आई है.वे एक उम्दा कलाकार है जो अपने अभिनय से लोगो में विशेष पहचान बनाई है. शुरू शुरू में संगीता जरूर छोटी छोटी भूमिका करती थी लेकिन अब संगीता को बड़ी बड़ी भूमिकाएं मिलने लगी है. संगीता फिल्म "रंगोबती" एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही है जो धर्म और पूजा पाठ में ज्यादा विशवास रखती है. अपने पति तक को रोजाना भगवान् के अलग अलग रूप में देखती है.संगीता और शैलेन्द्र भट्ट की कॉमेडी दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर देगी, इसमें कोइ दो राय नहीं। इनकी अदाकारी दर्शकों को खूब भाएगी। संगीता बताती है की "रंगोबती" फिल्म में सभी मसाला है यही कारण है कि हमें फिल्म से बहुत ही उम्मीद है। इसकी शूटिंग भी खुशनुमा माहौल में हुई है. सेट पर हम लोग खूब मस्ती करते थे. सुपरस्टार अनुज शर्मा के साथ काम करने का खासा अनुभव हुआ है।  मुझे ही नहीं सबको कुछ ना कुछ सीखने को मिलता ही है. पुष्पेंद्र सिंह के निर्देशन में काम करना भी हमारे लिए गर्व की बात है. फिल्म "रंगोबती" क्यों ख़ास है इस पर संगीता निषाद कहती है कि फिल्म में एक्शन, प्यार मोहब्बत, मारधाड़, कॉमेडी, संस्कृति परम्परा जैसी दृश्य हैं इसलिए फिल्म ख़ास है. शैलेन्द्र भट्ट, निशांत उपाध्याय, प्रदीप शर्मा दर्शकों को हसांयेंगे। खुद अनुज शर्मा एक नए अंदाज में है जो फिल्म को सुपर बनाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें