दर्शकों को है बेसब्री से इन्तजार
हर तरफ "रंगोबती" की ही चर्चा है ,जी हाँ "रंगोबती" एक फिल्म है जिसका लोगो को बेसब्री से इन्तजार है.लोग अपने स्टार अनुज शर्मा को लड़की के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं. उनकी बेताबी का साबरा ख़त्म होने वाला है. निर्माता अशोक तिवारी ने तारीख का ऐलान कर दिया है. यह फि़ल्म 13 सितम्बर को सिने्माघरों में प्रदर्शित होगी। हीरा फिल्म क्रिएशन्स के बैनर तले अशोक तिवारी द्वारा निर्मित तथा पुष्पेंद्र सिंह निर्देशित
फिल्म रंगोबती में प्रेम के कई रूप दिखाई देंगे। एक्शन, रोमांच, रोमांस तथा हास्य के विविध रुप दर्शकों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देंगे। सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा का बेहतरीन अभिनय के साथ उनका नारी अवतार दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। संगीता निषाद की बंगालन रोल , संजना सोनी, शैलेन्द्र भट्ट की कॉमेडी आपको थियेटर में हंसने पर मजबूर करेगा। निशांत उपाध्याय और प्रदीप शर्मा का अभिनय आपको खूब भायेगा।फिल्म की कहानी का बहुत कुछ शीर्षक ही बयान कर देता है. रंगों वाली युवती (चुलबुली) को रंगोबती कहा जाता है. यह संबलपुरी शब्द है. जिसका रंगोबती गीत पश्चिम ओडि़शा की धरोहर ही है. इसमें पुष्पेंद्र सिंह के कमाल का निर्देशन देखने को मिलेगा। इसके नायक अनुज शर्मा तथा नायिका लेजली त्रिपाठी हैं, जो रंगरसिया में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इसमें प्रदीप शर्मा ,संगीता निषाद, संजना सोनी और निशांत उपाध्याय का अभिनय दर्शकों को हंसने पर मजबूर करेगा। इनके अलावा राजू पांडेय, अन्नू शर्मा, रज्जू चंद्रवंशी, उपासना वैष्णव आदि मंजे हुए कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है. फि़ल्म में अशोक तिवारी के सुमधुर गीत, सुनील सोनी के कर्णप्रिय संगीत जॉनसन अरुण के दमदार संवाद, दिनेश ठक्कर के छायांकन तथा निशांत उपाध्याय की कोरियोग्राफी। पुष्पेंद्र सिंह ने फिल्म को शानदार बना दिया है. अशोक तिवारी व पुष्पेन्द्र सिंह की रंगरसिया को देखकर कहा जा सकता है कि रंगोबती भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
रंगोबती का हर किरदार दमदार है
रंगोबती का हर किरदार दमदार है. हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योकि फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह हैं जो अपनी फिल्म में किसी प्रकार का समझौता नहीं करते। चाहे वह कलाकार का चयन हो या वेशभूषा हो या अन्य कोइ सुविधाएं हो. फिल्म की बेहतरी के लिए जो चाहिए वे सब करते हैं. इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि कलाकारों का चयन पात्र के अनुसार ही हुआ है. निर्माता कोइ नाम सुझाते थे और वह पात्र पर फिट नहीं बैठते तो तो निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह साफ़ मना कर देते थे. यही एक अच्छे निर्देशक का सबसे बड़ा गुण है.फिल्म में सभी स्टार कास्ट हैं. नायक अनुज शर्मा को तो आप जानते ही हैं. वे सुपर स्टार हैं ही और एक अच्छे गायक भी. वे पहली बार महिला के किरदार में दिखेंगे। नायिका लेजली त्रिपाठी बॉलीवुड फेम है. वे एक ऐसी नायिका है कि उनकी अदाकारी छत्तीसगढ़ में सबसे बेहतर है. फिल्म में शैलेन्द्र भट्ट और संगीता निषाद की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसाएगी। दोनों ही कलाकार नए रूप में नजर आएंगे। संजना और निशांत उपाध्याय ने तो कमाल ही किया है. ये भी लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इनके अलावा सभी कलाकारों की भूमिका दमदार है. कहानी प्यार और रोमांस पर आधारित है. हम विस्तार से नहीं बताएँगे। इसे जानने के लिए आपको टाकीज तक जाना होगा।
हर तरफ "रंगोबती" की ही चर्चा है ,जी हाँ "रंगोबती" एक फिल्म है जिसका लोगो को बेसब्री से इन्तजार है.लोग अपने स्टार अनुज शर्मा को लड़की के किरदार में देखने के लिए बेताब हैं. उनकी बेताबी का साबरा ख़त्म होने वाला है. निर्माता अशोक तिवारी ने तारीख का ऐलान कर दिया है. यह फि़ल्म 13 सितम्बर को सिने्माघरों में प्रदर्शित होगी। हीरा फिल्म क्रिएशन्स के बैनर तले अशोक तिवारी द्वारा निर्मित तथा पुष्पेंद्र सिंह निर्देशित
फिल्म रंगोबती में प्रेम के कई रूप दिखाई देंगे। एक्शन, रोमांच, रोमांस तथा हास्य के विविध रुप दर्शकों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देंगे। सुपर स्टार पद्मश्री अनुज शर्मा का बेहतरीन अभिनय के साथ उनका नारी अवतार दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। संगीता निषाद की बंगालन रोल , संजना सोनी, शैलेन्द्र भट्ट की कॉमेडी आपको थियेटर में हंसने पर मजबूर करेगा। निशांत उपाध्याय और प्रदीप शर्मा का अभिनय आपको खूब भायेगा।फिल्म की कहानी का बहुत कुछ शीर्षक ही बयान कर देता है. रंगों वाली युवती (चुलबुली) को रंगोबती कहा जाता है. यह संबलपुरी शब्द है. जिसका रंगोबती गीत पश्चिम ओडि़शा की धरोहर ही है. इसमें पुष्पेंद्र सिंह के कमाल का निर्देशन देखने को मिलेगा। इसके नायक अनुज शर्मा तथा नायिका लेजली त्रिपाठी हैं, जो रंगरसिया में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं. इसमें प्रदीप शर्मा ,संगीता निषाद, संजना सोनी और निशांत उपाध्याय का अभिनय दर्शकों को हंसने पर मजबूर करेगा। इनके अलावा राजू पांडेय, अन्नू शर्मा, रज्जू चंद्रवंशी, उपासना वैष्णव आदि मंजे हुए कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है. फि़ल्म में अशोक तिवारी के सुमधुर गीत, सुनील सोनी के कर्णप्रिय संगीत जॉनसन अरुण के दमदार संवाद, दिनेश ठक्कर के छायांकन तथा निशांत उपाध्याय की कोरियोग्राफी। पुष्पेंद्र सिंह ने फिल्म को शानदार बना दिया है. अशोक तिवारी व पुष्पेन्द्र सिंह की रंगरसिया को देखकर कहा जा सकता है कि रंगोबती भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
रंगोबती का हर किरदार दमदार है
रंगोबती का हर किरदार दमदार है. हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योकि फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह हैं जो अपनी फिल्म में किसी प्रकार का समझौता नहीं करते। चाहे वह कलाकार का चयन हो या वेशभूषा हो या अन्य कोइ सुविधाएं हो. फिल्म की बेहतरी के लिए जो चाहिए वे सब करते हैं. इस फिल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि कलाकारों का चयन पात्र के अनुसार ही हुआ है. निर्माता कोइ नाम सुझाते थे और वह पात्र पर फिट नहीं बैठते तो तो निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह साफ़ मना कर देते थे. यही एक अच्छे निर्देशक का सबसे बड़ा गुण है.फिल्म में सभी स्टार कास्ट हैं. नायक अनुज शर्मा को तो आप जानते ही हैं. वे सुपर स्टार हैं ही और एक अच्छे गायक भी. वे पहली बार महिला के किरदार में दिखेंगे। नायिका लेजली त्रिपाठी बॉलीवुड फेम है. वे एक ऐसी नायिका है कि उनकी अदाकारी छत्तीसगढ़ में सबसे बेहतर है. फिल्म में शैलेन्द्र भट्ट और संगीता निषाद की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसाएगी। दोनों ही कलाकार नए रूप में नजर आएंगे। संजना और निशांत उपाध्याय ने तो कमाल ही किया है. ये भी लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। इनके अलावा सभी कलाकारों की भूमिका दमदार है. कहानी प्यार और रोमांस पर आधारित है. हम विस्तार से नहीं बताएँगे। इसे जानने के लिए आपको टाकीज तक जाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें