शनिवार, 31 अगस्त 2019

"रंगोबती", सायकल रेस का आनंद के सकेंगे दर्शक

छत्तीसगढ़ी फिल्म "रंगोबती" में आप सुपरस्टार अनुज शर्मा को एक लड़की के किरदार में तो देखेंगे ही, साथ ही कई मनोरंजक दृश्य भी इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा।  इसमें से एक है सायकल रेस. पहले गाँवों और स्कूलों में सायकल रेस बहुत हुआ करते थे धीरे धीरे यह परम्परा ख़त्म होती जा रही है. इसी को दर्शकों के दिलों
में जि़ंदा रखने की कोशिश फिल्म "रंगोबती" में की गयी है. अशोक तिवारी निर्मित फिल्म में निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह ने बड़ी ही खूबसूरती से सायकल रेस को फिल्माया है जिसमे अनुज शर्मा लड़की के भेष में सायकल चलाते हुए नजर आएंगे। दरअसल यह सायकल रेस लड़कियों के लिए आयोजित होती है जिसमे अनुज शर्मा भी भाग लेते हैं. नायिका लेजली त्रिपाठी, संगीता निषाद, संजना सोनी और कुछ लडकियां सायकल रेस में नजर आएंगी। फिल्म निर्देशक पुष्पेंद्र सिंह की सोच छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को बढ़ावा देती है. फि़ल्मी कलाकार अलग अलग भेष में सायकल चलाते हुए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस दृश्य को शूट करने का भी अच्छा खासा अनुभव रहा. ग्राम पंदर में इसकी शूटिंग हुई , गाँव की लडकियां खुद सायकल लेकर आई थी , लड़कियों के साथ अनुज शर्मा और तीन चार लड़कों ने भी साड़ी पहनकर इसमें भाग लिया , अब कौन जीता यह जानने के लिए आपको फिल्म देखने टाकीज तक जाना होगा। सायकल रेस के दौरान ब्लास्ट का भी सीन है, इस ब्लास्ट में अनुज शर्मा को हल्की चोटें आई थी. पूरे दृश्य ड्रोन से शूट किये गए. शूटिंग में डायरेक्टर और कलाकारों को खूब पसीना बहाना पड़ा है इसलिए उनके उत्साहवर्धन के लिए फिल्म जरूर देखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें