शनिवार, 31 अगस्त 2019

कॉमेडी फिल्म ही करना चाहेंगे दीपक कुमार

"सऊत- सऊत के झगरा" से है बहुत उम्मीद 
छत्तीसगढ़ी फिल्म कका से छालीवुड में कदम रखने वाले दीपक कुमार को अपनी आने वाली फिल्म "सऊत- सऊत के झगरा" से बहुत ही उम्मीद है. वे कहतें हैं कि यह एक कॉमेडी फिल्म है जो जनता का मनोरंजन करेगी। फिल्म में दो शादी ना करने का सन्देश है उसमे बताया गया है कि दो शादी से क्या क्या समस्याएं आती है और
क्या नुक्सान होता है. दो शार्ट फिल्मे कर चुके दीपक कुमार कहतें हैं वे भविष्य में ऐसी ही कॉमेडी फिल्मे ही करना चाहेंगे। मशहूर निर्देशक सतीश जैन के साथ काम करने की उनकी तमन्ना हैं. पुष्पेंद्र सिंह, मनोज वर्मा को भी वे एक अच्छे निर्देशक मानते हैं. दीपक कुमार प्रारंभ में तो इप्टा से जुडे रहे और अब वह कॉमेडी फिल्म के जरिये छालीवुड में अपनी पहचान बनाना चाह रहे हैं। उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्म सउत-सउत के झगरा रिलीज होने वाली है। जल्द ही यह फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी। हमर छालीवुड और छालीवुड स्टारडम के दफ्तर पहुंचे अभिनेता दीपक कुमार ने बताया कि इसके पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्म कका में भी लीड रोल किया था। उन्हें उम्मीद है कि कॉमेडी पर आधारित यह फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय होगी और नई पहचान बनायेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि छत्तीसगढ़ में थियेटरों की संख्या बढ़ाने की जरुरत है। इसके लिए सरकार को अपनी नियमावली शिथिल करनी होगी। जब तक राज्य की सरकार छॉलीवुड को सपोर्ट नहीं करेगी तब तक इस इंडस्ट्री में बूम नहीं आ सकेगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में संगीत रचा-बसा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ी फिल्मों की व्यापक संभावना है और राज्य सरकार को इस दिशा में नीति बनानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि छॉलीवुड में युवा कलाकारों का भविष्य काफी अच्छा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें