गुरुवार, 9 मई 2019

नाचा की विविधता से परिचित करायेगी फिल्म 'मंदराजी"

'नाचा छत्तीसगढ़ का पारंपरिक लोकनाट्य है। इस लोकनाट्य को ऊंचाई प्रदान करने में दाऊ मंदराजी का अतुलनीय योगदान रहा। आने वाली पीढ़ी छत्तीसगढ़ लोकनाट्य 'नाचा की विविधिता और खूबसूरती जानने के
साथ ही इस परंपरा के पुराधा रहे दाऊ मंदराजी के जीवन मूल्यों से परिचित हो सके। इसके लिए किशोर सारवा और नंद किशोर साहू ने मिलकर संयुक्त रुप से छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मंदराजी का निर्माण किया है। इस फिल्म का निर्देशन विवेक सारवा ने किया है। फिल्म में दाऊ मंदराजी के मुख्य किरदार को छालीवुड के सुपर स्टर करन खान ने निभाया है। फिल्म बनकर तैयार है और आने वाले 28 जून को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अन्य कलाकारों में ज्योति पटेल, लता ऋषि चंद्राकर, डॉ. डीपी देशमुख, हेमलाल कौशल, नरेश यादव, उर्वशी साहू प्रमुख रुप से शामिल हैं। गीतकार लक्ष्मण मस्तुरिया है और संगीत गोविंद साव ने दिया है। स्वर कविता वासनिक, महादेव हिरवानी, कुलेश्वर ताम्रकर और प्रभु सिन्हा के हैं। फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। निर्माताद्वय किशोर सारवा और नंद किशोर साहू को उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को पसंद आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें