लंबे समय के बाद बस्तर की सुकुमारिता, वहां के प्राकृतिक सौन्दर्य और जंगलों की खूबसूरती को आधुनिक परिवेश से जोड़ते हुए छत्तीसगढ़ी फिल्म 'बाली फूल" बनने जा रही है। बहुत कम लोग जानते हैं कि 'बाली फूल" बस्तर के जंगलों में पैदा होने वाला फूल है जो बेहद कोमल होता है। लोग 'बाली फूल के शब्दार्थ को समझ सकें इसलिए इस फिल्म के नाम 'बाली फूल के साथ वेलकम टू बस्तर भी शामिल किया गया है।
इस फिल्म के निर्माता अजय अग्रवाल हैं और निर्देशन सूरज चन्द्र रथ कर रहे हैं। सालों पहले सूरज चन्द्र रथ ने 'आमचो बस्तरÓ नाम से लघु फिल्म बनाई है। आकृति फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन कर रहे श्री रथ ने ही इसकी पटकथा भी तैयार की है। श्री रथ का कहना है कि बस्तर की छवि देश और दुनिया में लगातार निगेटिव बनती जा रही है जबकि सच्चाई इससे कोसो दूर है। वह इस फिल्म के माध्यम से दुनिया के सामने बस्तर के सौन्दर्य को लाने और उसे समझाने की कोशिश करेंगे। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से व्यावसायिक फिल्म होगी। इसमें प्रेम कहानी के साथ ही वर्तमान दौर के बस्तर, उसकी समस्याएं और समाधान के विषय को भी समावेशित किया गया है। फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत से 55 कलाकार अपनी भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में नायक की भूमिका भुवनेश साहू और नायिका की भूमिका अंजलि ठाकुर तथा आस्था दयाल निभाएंगी। इस फिल्म में छह गानों का समावेश किया गया है। कोरियोग्राफी करन सिंह निहाल और डीओपी पुनीत सोनकर करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें