गुरुवार, 9 मई 2019

साल 2019 छत्तीसगढ़ी फिल्मो के लिए रहेगा बेहद खास।

यू तो छत्तीसगढ़ी फिल्मे और उनके कलाकारों का संघर्ष बहुत लंबा रहा है, छत्तीसगढ़ के निर्माता, निर्देशक, कलाकार सभी शुरुआत से ही बहुत संघर्ष के दौर से गुजर रहे है, और अपनी मांगों को लेकर भी सरकार से काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे है, बरहाल 2018 में नई सरकार ने छत्तीसगढ़ की बागडोर सम्भाली है, अब फिल्मो से जुड़े लोगों की उम्मीद एक बार फिर जोर पकड़ती नजऱ आ रही है, ये समय ही तय करेगा कि सरकार इस दिशा में उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है। हम बात कर रहे है संघर्ष भरे छत्तीसगढ़ी फिल्मो की, निश्चित तौर पर वर्ष 2019 छत्तीसगढ़ी फिल्मो के लिए एक अहम साल गुजरने वाला है, एक तरफ नई सरकार से ढेरो उम्मीदे है, दूसरी तरफ लंबे समय के अंतराल के बाद छत्तीसगढ़ी फिल्मो के तीन दिग्गज निर्देशकों की फिल्में भी वर्ष 2019 में रुपहले पर्दे पर आएगी। पहले बात करते है सतीश जैन जी की जिन्होंने छत्तीसगढ़ी फि़ल्म इंडस्ट्री में ऑक्सीजन भरने का काम किया है , जिनकी पिछली सारी फिल्में हिट रही, पर फिर वो भोजपुरी फि़ल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हो गए और अब 8 साल के बाद उन्होंने फिर से छत्तीसगढ़ी फि़ल्म का निर्देशन किया है प्तहस झन पगली मया हो जाहिप्त ये फि़ल्म वर्ष 2019 में रिलीज़ होनी है। बात करे प्रेम चंद्राकर जी की, वो भी लंबे समय के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित फि़ल्म लेकर आ रहे है प्तलोरी के चंदाप्त जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है।
मनोज वर्मा भी एक नाम है इस इंडस्ट्री में जिन्होंने छत्तीसगढ़ को हिट फिल्में दी है, हाल ही में उनकी फिल्म प्तभूलनप्त को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचो काफी तारीफ मिली और पुरुस्कार भी जीत चुकी है वे भी अभी जोर शोर से अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है प्ततहू कुँवारा महू कुँवारीप्त ये फि़ल्म भी वर्ष 2019 में आएगी। इस तरह तीन बड़े निर्देशक एक साथ 2019 मे अपनी अपनी फिल्मे लेकर आ रहे है ये निश्चित ही छत्तीसगढ़ी फिल्मो के लिए अच्छी सूचना है।दूसरी ओर नए और पुराने निर्माता भी वर्ष 2019 में अपनी फिल्मे लेकर आ रहे है ।बात करे मोहन सुंदरानी जी की 2018 की उनकी हिट फिल्म प्तद्ब द्यश1द्ग ङ्घशह्वप्त का सीक्वल लेकर आने वाले है। मोहित साहू नये निर्माताओं में बहुत बड़ा नाम है 2019 वो भी 3 नये फि़ल्म ला रहे है प्तभोकवा 2प्त प्तद्यश1द्ग दिवानाप्त और मोर जोड़ीदार 2प्त ये तीनो फिल्मे भी 2019 में आयंगी। नए निर्माताओं में नटराज बंझोर भी प्तप्रेम रंगप्त लेकर आ रहे है।इस तरह और भी 15 – 20 फिल्मे नए , पुराने निर्माता लेकर आ रहे है। साथ ही वर्ष 2019 में बहुत सारे नए कलाकार निर्माता, निर्देशक भी इंडस्ट्री को मिलने जा रहे है। अब देखना ये है कि वर्ष 2019 छत्तीसगढ़ी फिल्मो के लिए कैसा बीतता है जो निश्चित तौर पे छत्तीसगढ़ी फिल्मो की दिशा और दशा तय करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें