स्टार कास्ट से भरी पडी है फिल्म
छत्तीसगढ़ की जानी मानी गायिका गरिमा दिवाकर सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म "आई लव यूं टू" का प्रमोशन करेंगी। गरिमा 8 साल की उम्र में अपनी कॅरियर की शुरुआत सुंदरानी वीडियो वल्र्ड से ही की थी जब श्री
मोहन सुंदरानी ने उनकी आवाज में एक पंथी गाने की रिकार्डिंग की थी. वो गाने आज भी बेहद चर्चित है. उसके बाद गरिमा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. "आई लव यूं टू" के निर्माता लखी सुंदरानी ने गरिमा दिवाकर को अपनी आने वाले फिल्म "आई लव यूं टू" के प्रमोशन का जिम्मा सौंपा है. वह फिल्म बनाकर तैयार है. इस फिल्म में 35 कलाकार है जिसमे से 8 बाल कलाकार हैं. फिल्म की कहानी दर्शकों को ध्यान में रखकर लिखा गया है. यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन, रोमांस से भरपूर है. छालीवुड की चर्चित जोड़ी मन कुरैशी और मुस्कान साहू एक इस फिल्म के जरिये बड़े परदे पर धमाल मचाएंगी। इस फिल्म में स्टार कास्ट है. उर्वशी -उपासना वैष्णव लोगों को हंसाते नजर आएंगी। इसके अलावा रजनीश झांजी, प्रदीप शर्मा, संजू साहू, पुष्पेंद्र सिंह, बिलास राउत, संगीता यादव जैसे मंजे हुए कलाकार हैं. निर्माता लखी सुंदरानी ने बताया कि फिल्म के लेखक, गीतकार, पटकथा, संवाद उत्तम तिवारी का है जो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं. संगीत सूरज महानंद ने दिया है तो तोरण राजपूत ने कैमरे का दायित्व निभाया है.एक्शन जॉनसन अरुण का है तो कोरियोग्राफर है निशांत उपाध्याय, चंदनदीप और बिलास राउत।
छत्तीसगढ़ की जानी मानी गायिका गरिमा दिवाकर सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म "आई लव यूं टू" का प्रमोशन करेंगी। गरिमा 8 साल की उम्र में अपनी कॅरियर की शुरुआत सुंदरानी वीडियो वल्र्ड से ही की थी जब श्री
मोहन सुंदरानी ने उनकी आवाज में एक पंथी गाने की रिकार्डिंग की थी. वो गाने आज भी बेहद चर्चित है. उसके बाद गरिमा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. "आई लव यूं टू" के निर्माता लखी सुंदरानी ने गरिमा दिवाकर को अपनी आने वाले फिल्म "आई लव यूं टू" के प्रमोशन का जिम्मा सौंपा है. वह फिल्म बनाकर तैयार है. इस फिल्म में 35 कलाकार है जिसमे से 8 बाल कलाकार हैं. फिल्म की कहानी दर्शकों को ध्यान में रखकर लिखा गया है. यह फिल्म कॉमेडी, एक्शन, रोमांस से भरपूर है. छालीवुड की चर्चित जोड़ी मन कुरैशी और मुस्कान साहू एक इस फिल्म के जरिये बड़े परदे पर धमाल मचाएंगी। इस फिल्म में स्टार कास्ट है. उर्वशी -उपासना वैष्णव लोगों को हंसाते नजर आएंगी। इसके अलावा रजनीश झांजी, प्रदीप शर्मा, संजू साहू, पुष्पेंद्र सिंह, बिलास राउत, संगीता यादव जैसे मंजे हुए कलाकार हैं. निर्माता लखी सुंदरानी ने बताया कि फिल्म के लेखक, गीतकार, पटकथा, संवाद उत्तम तिवारी का है जो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं. संगीत सूरज महानंद ने दिया है तो तोरण राजपूत ने कैमरे का दायित्व निभाया है.एक्शन जॉनसन अरुण का है तो कोरियोग्राफर है निशांत उपाध्याय, चंदनदीप और बिलास राउत।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें