छत्तीसगढ़ी फिल्मो की हर ख़बरें, हर माह आपके पास पहुंचाने की ललक। संपादक - श्रीमती केशर सोनकर
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
छत्तीसगढ़ की पहली नन्ही भरथरी गायिका महिमा सिंह राजपुत
– केसर सोनकर
छत्तीसगढ़ की नन्ही गुडिय़ा मात्र 11 साल की महिमा सिंह राजपूत (मम्मो) फिल्म ‘भाई भाई के मया’ में दिखाई देगी। इस फिल्म में उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाई है उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी। इस फिल्म में नन्हीं महिमा ने अपना सुमधुर स्वर भी दिया है।
इतनी छोटी उम्र में महिमा सिंह अपना काम बहुत अच्छे से करती है। महिमा सिंह राजपूत आज किसी परिचय की मोहताज नहीं। उन्होंने कई स्टेज शो और कई सारी एल्बम में अपनी आवाज दे चुकी है। नन्हीं महिमा कई फिल्मों में अभिनय भी कर रही हैं। शुभ्रा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म भाई भाई के मया में नन्हीं महिमा का अभिनय कमाल का है। इस फिल्म में उनका अभिनय दर्शकों का दिल दहला देगी। वह अब तक 4-5 फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। महिमा सिंह राजपुत मात्र 5 साल की उम्र से गाना गाना शुरु की। अपने पापा विक्की सिंह ठाकुर (टार्जन ) के स्टेज प्रोग्राम से गाना गाते गाते आज फिल्मों में भी अपनी आवाज दे रही है। महिमा हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, जसगीत सभी गाना गा लेती है। महिमा छत्तीसगढ़ की पहली बेटी है जो सबसे कम उम्र में भरथरी गायन करती है।
गौरतलब है कि युवा निर्देशक विक्की सिंह राजपुत (टार्जन) की बेटी महिमा बचपन से अपने पापा के साथ रहती थी। जब पापा विक्की सिंह राजपुत अपने कार्यक्रम में जाते तब नन्हीं महिमा भी साथ जाती थी। जब वह मात्र 3 साल की थी तब अपने पापा के स्टेज शो में गई। एक बार अचानक नन्हीं महिमा को माता (देवी माँ) की भूमिका निभाने का अवसर मिला और फिर 5 साल तक वह माता की भूमिका निभाई। तब से उसे अभिनय में रुचि हुई।
फिर वह अपने पापा के स्टेज शो में साथ रहते रहते उसे गाने का शौक हुआ। मात्र पांच साल की उम्र में अपने पापा से माईक लेकर गाना शुरु की। तब से लेकर आज तक महिमा को अभिनय और गायन के प्रति काफी गहरी रुचि है वे इसके लिए बहुत ही मेहनत करती है। महिमा को गायिकी के साथ डॉक्टर बनने का भी शौक है। महिमा बहुत अच्छी पेंटिंग भी कर लेती है। वह अपनी मौसी दीपा के साथ रहकर पेंटिंग करना सीखी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें